/financial-express-hindi/media/post_banners/miR4OSOvbG66tinhaceH.jpg)
इस साल अबतक कुल 12 आईपीओ मार्केट में आए हैं, जिनमें से अबतक 10 में निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न मिला है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/sbgqldj1r3uy1qibOUHu.jpg)
IPO Market 2019 Update: आज उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंंक की शेयर बाजार में करीब 59 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई. शेयर का इश्यू प्राइस 37 रुपये था, जबकि यह NSE पर 58.75 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. साल 2019 में जहां इक्विटी मार्केट में पूरे साल उतार चढ़ाव देखा गया, प्राइमरी मार्केट यानी IPO मार्केट में 2019 का प्रदर्शन बेहतर है. इस साल प्राइमरी मार्केट में निवेशकों की अच्छी कमाई हुई है. इस साल अबतक कुल 12 आईपीओ मार्केट में आए हैं, जिनमें से अबतक 10 में निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न मिला है.
इस साल लिस्ट होने वाली कंपनियां अपने इश्यू प्राइस से 171 फीसदी तक बढ़कर कारोबार कर रही हैं. इस मामले में IRCTC का आईपीओ टॉप पर रहा है, जिसका शेयर इश्यू प्राइस से 171 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं, 2 कंपनियों के आईपीओ में निवेशकों का रिटर्न निगेटिव हुआ है. देखते हें किस आईपीओ का कैसा रहा प्रदर्शन....
IRCTC के IPO में सबसे ज्यादा फायदा
इस साल शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली कंपनियों में IRCTC का आईपीओ सबसे ज्यादा सफल रहा है. शेयर लिस्ट होने के बाद से अबतक अपने इश्यू प्राइस से 171 फीसदी मजबूत हुआ है. आईपीओ का इश्यू प्राइस 320 रुपये था, वहीं इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 128 फीसदी मजबूती के साथ 644 रुपये पर हुई. लिस्टिंग वाले दिन शेयर 729 रुपये तक मजबूत हुआ. करंट प्राइस की बात करें तो शेयर इश्यू प्राइस से 171 फीसदी मजबूत होकर 866 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
Indiamart इंटरमहेश लि.
IRCTC के बाद दूसरा सबसे ज्यादा फायदा कराने वाला आईपीओ इंडियामार्ट इंटरमहेश लिमिटेड का रहा है. कंपनी का शेयर अभी 2083 रुपये के भाव पर चल रहा है जो इश्यू प्राइस से 114 फीसदी ज्यादा है. आइपीओ का इश्यू प्राइस 973 रुपये था, जबकि इसकी लिस्टिंग 33.87 फीसदी प्रीमियम के साथ 1180 रुपये पर हुई. लिस्टिंग के दिन शेयर 1303 रुपये तक मजबूत हुआ था.
मेट्रोपॉलिस हेल्थकेयर
मेट्रोपॉलिस हेल्थकेयर की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 9 फीसदी ऊपर 960 रुपये के भाव पर हुई. इश्यू प्राइस 880 रुपये था. लिस्टिंग के दिन यह 960 रुपये तक मजबूत हुआ. वहीं, लिस्टिंग के बाद से शेयर 48 फीसदी मजबूत होकर 1299 रुपये के भाव पर पहुंच गया है.
एंबेसी आफिस
एंबेसी आफिस की लिस्टिंग भी फ्लैट 300 रुपये यानी इश्यू प्राइस पर हुई. लिस्टिंग के बाद इसमें करीब 42 फीसदी तेजी आ चुकी है और यह 425 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
नियोजेन केमिकल
नियोजेन केमिकल का इश्यू प्राइस 215 रुपये था. हालांकि लिस्टिंग के बाद से इसमें 64 फीसदी तेजी आ चुकी है और शेयर 353 रुपये के भाव पर है. शेयर की लिस्टिंग 251 रुपये पर हुई थी.
RVNL
रेल विकास निगम लिमिटेड की शेयर बाजार में सुस्त लिस्टिंग हुई थी. कंपनी का शेयर स्टॉक एक्सचेंज में इश्यू प्राइस 19 रुपये पर ही लिस्ट हुआ. हालांकि लिस्टिंग के बाद से इसमें 23 फीसदी तेजी आ चुकी है और शेयर 23.25 रुपये के भाव पर है.
CSB बैंक
CSB बैंक के आईपीओ को भी निवेशकोें का अच्छा रिस्पांस मिला. बैंक का शेयर 53.9 फीसदी प्रीमियम पर 275 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि लिस्टिंग के दिन यह 300 रुपये तक मजबूत हुआ. इश्यू प्राइस 195 रुपये था. करंट प्राइस की बात करें तो यह इश्यू प्राइस से 17 फीसदी चढ़कर 228.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
पॉलीकैब इंडिया
पॉलीकैब इंडिया की शेयर बाजार में इश्यू प्राइस से 18 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई. इश्यू प्राइस 538 रुपये था. शेयर का भाव 622 रुपये है यानी इसमें इश्यू प्राइस से 16 फीसदी तेजी आ चुकी है.
सिर्फ 2 IPO में गिरावट
स्टर्लिंग एंड विल्स और जेलोमा डिजाइन ही 2019 में लिस्ट होने वाले ऐसे 2 आईपीओ हैं, जिनमें गिरावट रही है. स्टर्लिंग एंड विल्स का इश्यू प्राइस 780 रुपये था जो अब 65 फीसदी गिरकर 271 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं जेलोमा डिजाइन का इश्यू प्राइस 66 रुपये था जो करीब 2 फीसदी गिरकर 64.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है.