scorecardresearch

IPO Market 2020: आईपीओ के लिए 'Super Hit' रहा ये साल, 3 गुना तक बढ़ा निवेशकों का पैसा

IPO Market Return 2020: आईपीओ मार्केट के लिए यह बेहद अच्छा बीता है. करीब 60 फीसदी की लिस्टिंग प्रीमियम के साथ हुई है.

IPO Market Return 2020: आईपीओ मार्केट के लिए यह बेहद अच्छा बीता है. करीब 60 फीसदी की लिस्टिंग प्रीमियम के साथ हुई है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Indian IPO Market 2020

IPO Market Return 2020: आईपीओ मार्केट के लिए यह बेहद अच्छा बीता है.

Indian IPO Market 2020: आज 24 दिसंबर को मिस्टर बेक्टर्स फूड की शेयर बाजार में जोरदार एंट्री हुई है. मिस्टर बेक्टर्स फूड का शेयर 74 फीसदी प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुआ और कुछ देर बाद ही इश्यू प्राइस से करीब 104 फीसदी तेजी आ गई. इश्यू के लिए शेयर का प्राइस 288 रुपये था, जबकि बीएसई पर लिस्टिंग के ही दिन यह 580 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इसके पहले दिसंबर में ही बर्गर किंग इंडिया 92 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था. यानी जिन निवेशकों ने इसमें पैसा लगाया था, उसके पैसे लिस्टिंग पर ही बढ़कर दोगुना हो गए. 2020 में आईपीओ मार्केट बेहद अच्छा बीता है. जितने आईपीओ आए हैं, उनमें से करीब 60 फीसदी की लिस्टिंग प्रीमियम के साथ हुई है.

आईपीओ के लिए साल 2020 Super Hit

साल 2020 आईपीओ मार्केट के लिहाज से सुपरहिट साबित हुआ है. पिछले 10 साल में यह लिस्टिंग गेन के मामले में नंबर 1 साबित हुआ है. अबतक 14 आईपीओ आए हैं, जिनमें से 8 की लिस्टिंग बढ़त के साथ हुई है. यानी करीब 60 फीसदी आईपीओ में निवेशकों को लिस्टिंग वाले ही दिन मुनाफा हुआ. वहीं इस साल आने वाले आईपीओ में अबतक 225 फीसदी तक रिटर्न मिल चुका है. जबकि इस साल मार्च से सितंबर तक कंपनियां लॉकडाउन के चलते आईपीओ लाने से बचती रही हैं. ज्यादातर आईपीओ सितंबर से दिसंबर के बीच ही आए हैं. सुधर रही अर्थव्यवस्था के बीच कंपनियों को आईपीओ के जरिए पैसा जुटाने का अच्छा रास्ता दिख रहा है.

लिस्टिंग गेन और रिटर्न

Advertisment

इस साल जिन 14 कंपनियों का आईपीओ आया है, उनमें SBI कार्ड, रोसारी बॉयोटेक, रूट मोबाइल, हैप्पिएस्ट माइंड्स, कैम्स, केमकॉन स्पेशिएलिटी, एंजेल ब्रोकिंग, यूटीआई एएमसी, मझगांव डॉक, इक्विटॉस बैंक, ग्लैंड फार्मा, बर्गर किंग, मिस्टर बेक्टर्स फूड और एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल शामिल हैं.

केमकॉन स्पेशिएलिटी

लिस्टिंग गेन: 115%

इश्यू प्राइस: 340 रुपये, लिस्टिंग: 731 रुपये

अबतक रिटर्न: 21%

हैप्पिएस्ट माइंड्स

लिस्टिंग गेन: 111%

इश्यू प्राइस: 166, लिस्टिंग: 351 रुपये

अबतक रिटर्न: 114%

रूट मोबाइल

लिस्टिंग गेन: 102%

इश्यू प्राइस: 350 रुपये, लिस्टिंग: 708 रुपये

अबतक रिटर्न: 225%

बर्गर किंग

लिस्टिंग गेन: 92%

इश्यू प्राइस: 60 रुपये, लिस्टिंग: 115 रुपये

अबतक रिटर्न: 212%

मिस्टर बेक्टर्स फूड

लिस्टिंग गेन: 74%

इश्यू प्राइस: 228 रुपये, लिस्टिंग: 501 रुपये

अबतक रिटर्न:

रोसारी बॉयोटेक

लिस्टिंग गेन: 58%

इश्यू प्राइस: 425 रुपये, लिस्टिंग: 670 रुपये

अबतक रिटर्न: 125%

मझगांव डाक

लिस्टिंग गेन: 49%

इश्यू प्राइस: 145 रुपये, लिस्टिंग: 216 रुपये

अबतक रिटर्न: 48%

कैम्स

लिस्टिंग गेन: 25%

इश्यू प्राइस: 1230 रुपये, लिस्टिंग: 1535 रुपये

अबतक रिटर्न: 37%

ग्लैंड फार्मा

लिस्टिंग गेन: 14%

इश्यू प्राइस: 1500, लिस्टिंग: 1710 रुपये

अबतक रिटर्न: 60%

इक्विटास होल्डिंग

लिस्टिंग गेन: -6%

इश्यू प्राइस: 33 रुपये, लिस्टिंग: 31 रुपये

अबतक रिटर्न: 11%

एंजेल ब्रोकिंग

लिस्टिंग गेन: -10%

इश्यू प्राइस: 306 रुपये, लिस्टिंग: 275 रुपये

अबतक रिटर्न: 11%

UTI AMC

लिस्टिंग गेन: -12%

इश्यू प्राइस: 554 रुपये, लिस्टिंग: 490 रुपये

अबतक रिटर्न: 1%

SBI कार्ड

लिस्टिंग गेन: -13%

इश्यू प्राइस: 755 रुपये, लिस्टिंग: 658 रुपये

अबतक रिटर्न: 10%

डिस्काउंट पर लिस्टिंग वाले शेयर भी बढ़े

उपर दिए गए चार्ट से साफ है कि जिन आईपीओ की लिस्टिंग डिस्काउंट पर हुई थी, उनमें भी बाद में ग्रोथ आई. लिस्टिंग के बाद से सभी का रिटर्न पॉजिटिव है. हालांकि कुछ शेयर अपने लिस्टिंग गेंस के बाद कमजोर हुए हैं. इन 14 में एंटनी वेस्ट आईपीओ की लिस्टिंग अभी नहीं हुई है.

2021: तैयार रहें, ये कंपनियां ला रही हैं IPO

LIC का आ सकता है आईपीओ: साल 2021 में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया (LIC) का आईपीओ आ सकता है. आईपीओ लाए जाने की कवायद लंबे समय से चल रही है, लेकिन अभी तक इस बारे में काई साफ निर्णय नहीं लिया जा सकता है. सरकार ने सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया (LIC) में हिस्सेदारी बेचने से पहले इसके बीमा मूल्यांकन के लिए एक्चुरियल कंपनियों से आवेदन मंगाए थे. सरकार की योजना LIC में हिस्सेदारी बेचकर इसे शेयर बाजार में लिस्ट कराने की है. इसके लिए डेलॉयट और एसबीआई कैपिटल को सलाहकार नियुक्त कर दिया गया है.

कल्याण ज्वैलर्स: आईपीओ का साइज 1750 करोड़ रुपये का होगा. कंपनी की आईपीओ के तहत 1,000 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी करने और 750 करोड़ रुपये ओएफएस के जरिए जुटाने की योजना है.

रेल टेल: रेल टेल को सेबी से आईपीओ के जरिए 700 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिल गई है. इसके तहत सरकार 8.66 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. कैबिनेट ने दिसंबर 2018 में रेलटेल कॉरपोरेशन में 25 फीसदी तक सरकारी हिस्सेदारी बिक्री के लिए आईपीओ लाने को मंजूरी दी थी.

बजाज एनर्जी: बजाज एनर्जी का आईपीओ से 5450 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. सेबी ने पिछले साल ही कंपनी को इसकी इजाजत दे दी थी. कंपनी द्वारा जमा कराए गए दस्तावेजों के मुताबिक, इस IPO के तहत कंपनी 5,150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. वहीं, कंपनी की मौजूदा शेयरधारक बजाज पावर वेंचर्स अपनी हिस्सेदारी से 300 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री के लिए पेश करने वाली है.

सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक: 950 से 1000 करोड़

नजारा टेक्नोलॉजीज: 900 से 1000 करोड़

एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग सेल: 100 से 500 करोड़

(सोर्स: मर्चेंट बैंकर्स)

Stock Market Ipo