/financial-express-hindi/media/post_banners/oirx8Kehkzocts11Kbi5.jpg)
The unclaimed money lying under Small Savings Schemes, Employees Provident Fund, Public Provident Fund schemes goes into the SCWF.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/tGV1moVLSGuxVtQgO0Ou.jpg)
IPO Market, BSE IPO Index: एक ओर कोरोना वायरस के चलते शेयर बाजार में लगातार गिरावट आ रही है. वहीं, दूसरी ओर आईपीओ मार्केट का प्रदर्शन मजबूत हुआ है. शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली नई कंपनियों के शानदार प्रदर्शन के चलते बीएसई आईपीओ इंडेक्स इस साल अबतक करीब 21 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि बीएसई सेंसेक्स में 4 फीसदी गिरावट रही है. बीएसई आईपीओ इंडेक्स में शामिल 50 फीसदी से ज्यादा कंपनियों ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. जबकि एक आईपीओ में इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक ही 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. देखते हैं आईपीओ मार्केट का इस साल प्रदर्शन.
13 में से 7 कंपनियों में पॉजिटिव रिटर्न
बीएसई आईपीओ इंडेक्स में शामिल 13 कंपनियों की बात करें तो 7 ने इस साल पॉजिटिव रिटर्न दिया है. जबकि 6 में निगेटिव रिटर्न मिला है.
IRCTC में 109% रिटर्न
इस साल 1 जनवरी से अब तक आईआरसीटीसी के शेयरों में करीब 109 फीसदी तेजी आ चुकी है. साल 2019 में शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली कंपनियों में IRCTC का आईपीओ सबसे ज्यादा सफल रहा है. शेयर लिस्ट होने के बाद से अबतक अपने इश्यू प्राइस से 518 फीसदी मजबूत हो चुका है. आईपीओ का इश्यू प्राइस 320 रुपये था, वहीं इसकी लिस्टिंग 644 रुपये पर हुई. करंट प्राइस की बात करें तो शेयर इश्यू प्राइस से 518 फीसदी मजबूत होकर 1958 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
YTD: पॉजिटिव रिटर्न देने वाले
IRCTC: 109 फीसदी
एफल इंडिया: 32 फीसदी
Indiamart इंटरमहेश लि.: 26 फीसदी
मेट्रोपॉलिस हेल्थकेयर: 24.85 फीसदी
MSTC: 22.89 फीसदी
प्रिंस पाइप्स: 15 फीसदी
पॉलीकैब इंडिया: 13 फीसदी
YTD: निगेटिव रिटर्न देने वाले
स्टर्लिंग एंड विल्स: 42 फीसदी
CSB बैंक: 23 फीसदी
स्पंदन स्फूर्ति: 7.64 फीसदी
उज्जीवन स्माल फाइनेंस: 5.85 फीसदी
चालेट होटल: 5.73 फीसदी
RVNL: 1.96 फीसदी
2 मार्च को खुल रहा है SBI Card का IPO
अगर आप भी आईपीओ मार्केट से तगड़ा मुनाफा कमाना चाह रहे हैं तो आपके पास 2 मार्च को निवेश का नया विकल्प खुल रहा है. SBI कार्ड का IPO निवेश के लिए 2 मार्च से खुलने जा रहा है. इसमें 5 मार्च तक निवेश किया जा सकता है. माना जा रहा है कि IRCTC की ही तरह इस इश्यू की भी बंपर लिस्टिंग हो सकती है. यह आईपीओ 10354.77 करोड़ रुपये का होगा.
एसबीआई कार्ड के IPO के लिए इश्यू प्राइस 750 से 755 रुपये प्रति शेयर के बीच होगा. वहीं, कंपनी के कर्मचारियों के लिए 15 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया जाएगा. मार्केट लॉट 19 शेयर का होगा यानी आईपीओ में न्यूनतम 19 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. इस ऑफर में एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये होगी. कंपनी 500 करोड़ रुपये कीमत के 13.05 करोड़ शेयर बिक्री के लिए पेश करेगी.
SBI कार्ड: IPO में लगाना चाहिए दांव?
सैमको सिक्युरिटीज के रिसर्च हेड उमेश मेहता का कहना है कि SBI कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड क्रेडिट कार्ड स्पेस में लिस्ट होने वाली पहली कंपनी है. यह HDFC बैंक के बाद सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड इश्यू करती है. इस मामले में इसका मार्केट शेयर 18 फीसदी से ज्यादा है.
यह एसबीआई बैंक का सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला वर्टिकल है. एसबीआई के पास 44.54 करोड़ का कस्टमर बेस है, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा. कंपनी फाइनेंशियल तौर पर मजबूत है, आगे मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. ऐसे में मौजूदा वैल्युएशन पर आईपीओ सब्सक्राइब किया जा सकता है.