scorecardresearch

IPO Action: कमाई का बंपर मौका, इस हफ्ते आईपीओ मार्केट में रहेगा फुल एक्‍शन, 5 कंपनियां बाजार में होने जा रही हैं लिस्‍ट

IPO Market Updates: अगले हफ्ते यानी 20 नवंबर से 24 नवंबर तक प्राइमरी मार्केट में जमकर हलचल रहने वाली है. इस दौरान 5 कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले रहेंगे.

IPO Market Updates: अगले हफ्ते यानी 20 नवंबर से 24 नवंबर तक प्राइमरी मार्केट में जमकर हलचल रहने वाली है. इस दौरान 5 कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले रहेंगे.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
IPO Market News

Invest in IPO: आप इस साल आईपीओ से पैसे कमाने में चूक गए तो टेंशन ना लें. अगले हफ्ते आपके पास कई विकल्प होंगे. (pixabay)

Upcoming IPO in Next Week: दिवाली के बाद कुछ दिन सुस्त रहने के बाद अब एक बार फिर आईपीओ मार्केट में एक्शन बढ़ने वाला है. इस हफ्ते यानी 20 नवंबर से 24 नवंबर तक प्राइमरी मार्केट में जमकर हलचल रहने वाली है. इस दौरान 5 कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं. ऐसे में अगर आप इस साल आईपीओ से पैसे कमाने में चूक गए तो टेंशन ना लें. अगले हफ्ते आपके पास कई विकल्प होंगे. इनमें फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (Fedbank Financial Services), इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA), गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया (Gandhar Oil Refinery India), फ्लेयर राइटिंग (Flair Writing) और टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) के आईपीओ शामिल हैं.

IREDA IPO

सार्वजनिक क्षेत्र की रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी फाइनेंस कंपनी आईआरईडीए (IREDA) का आईपीओ 21 नवंबर से 23 नवंबर तक खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 2150 करोड़ रुपये का है. जबकि IREDA ने IPO के लिए प्राइस बैंड 30-32 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.

Advertisment

IREDA के आईपीओ में 1290 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 860 करोड़ रुपए का OFS होगा. OFS के जरिए 26.88 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. ऑफर फॉर सेल के तहत सरकार कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. फिलहाल, केंद्र सरकार की इसमें 100 फीसदी हिस्सेदारी है. ऊपरी प्राइस बैंड के आधार पर कंपनी की वैल्यू 8600 करोड़ रुपए आंकी गई है.

ग्रे मार्केट में हाल

IREDA के अनलिस्टेड स्टॉक को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल दिख रही है. कंपनी का स्टॉक 8 रुपये के प्रीमियम पर है जो अपर प्राइस बैंड 32 रुपये के लिहाज से प्रीमियम 26 फीसदी है.

Tata Technologies IPO

टाटा ग्रुप करीब 20 साल में पहली बार अपनी किसी कंपनी के शेयर बेचने जा रही है. टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Group) का आईपीओ 22 नवंबर से 24 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 475 रुपये से 500 रुपये तय किया है. आईपीओ में 60.85 मिलियन शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा. इक्विटी बेचने वाले शेयरधारकों में टाटा मोटर्स (46.3 मिलियन शेयर या 11.41 फीसदी हिस्सेदारी), अल्फा टीसी होल्डिंग्स (9.72 मिलियन शेयर या 2.4 फीसदी) और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड (4.86 मिलियन शेयर या 1.2 फीसदी) शामिल हैं.

ग्रे मार्केट में शानदार क्रेज

Tata Technologies को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. 17 नवंबर 2023 को ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड शेयर 350 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं. अपर प्राइस बैंड 500 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 70 फीसदी है. यानी यही ट्रेंड रहे तो स्‍टॉक अपनी लिस्टिंग पर सफल आवेदकों को 60 फीसदी रिटर्न दे सकता है.

Fedbank Financial Services IPO

नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ अगले हफ्ते 22 नवंबर से 24 नवंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 1092 करोड़ का है. फेडरल बैंक की शाखा फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ में 600 करोड़ रुपए के मूल्य तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं इसमें प्रमोटर्स की ओर से 3.5 करोड़ इक्विटी शेयरों जिनकी वैल्‍यू 492.26 करोड़ रुपये है, की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है.

ग्रे मार्केट में कैसा है ट्रेंड

फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल दिख रही है. 17 नवंबर 2023 को ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड शेयर 14 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं. अपर प्राइस बैंड 140 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 10 फीसदी है. यानी यही ट्रेंड रहे तो स्‍टॉक अपनी लिस्टिंग पर सफल आवेदकों को 60 फीसदी रिटर्न दे सकता है.

Gandhar Oil Refinery IPO

व्हाइट ऑयल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी गंधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया का आईपीओ 22 नवंबर से 24 नवंबर तक खुला रहेगा. गंधार ऑयल ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 160 रुपये से 169 रुपये तय किया है. आईपीओ में 302 करोड़ रुपये के फ्रेश ईश्यू और 1.17 करोड़ OFS इक्विटी शेयर्स शामिल होंगे. ओएफएस के तहत प्रमोटर रमेश बाबूलाल पारेख 22.5 लाख, कैलाश पारेख 22.5 लाख और गुलाब पारेख 22.5 लाख शेयर बेचेंगे. इसके अलावा, ग्रीन डेजर्ट रियल एस्टेट ब्रोकर्स, डेनवर बिल्डिंग मैट एंड डेकोर टीआर एलएलसी, और फ्लीट लाइन शिपिंग सर्विसेज एलएलसी ओएफएस में 30 लाख शेयर, 10 लाख शेयर और 10 लाख शेयर की पूरी शेयरधारिता बेचकर कंपनी से बाहर निकल जाएंगे.

ग्रे मार्केट में क्या है हाल

गंधार ऑयल रिफाइनरी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 50 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 169 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 30 फीसदी है.

Flair Writing IPO

फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Flair Writing IPO) का आईपीओ 22 नवंबर को ओपन होने जा रहा है. कंपनी के आईपीओ पर 24 नवंबर 2023 तक दांव लगाया जा सकेगा. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 288 रुपये से 304 रुपये प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है.

ग्रे मार्केट में क्या है हाल

फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 25 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 304 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 8 फीसदी है.

Stock Market Ipo