/financial-express-hindi/media/post_banners/vAOWTowdxlLDbj0CRrHE.jpg)
आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड देश का चौथा सबसे बड़ा फंड हाउस है, जिसका औसत एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) मार्च तिमाही में 2.7 लाख करोड़ रुपये था.
Aditya Birla Sun Life AMC IPO: देश की एक बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी आदित्य बिरला सनलाइफ को देश के मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है. इस आईपीओ के तहत कंपनी के दो प्रमोटर, आदित्य बिरला कैपिटल और सनलाइफ (इंडिया) एएमसी इनवेस्टमेंट्स अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए जारी करेंगे. यह जानकारी कंपनी की तरफ से सेबी को दिए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में दी गई है.
मर्चेंट बैंकिंग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इंडस्ट्री के औसत प्राइस अर्निंग (P/E) रेशियो के आधार पर लगाए गए अनुमानों के मुताबिक इस आईपीओ के जरिए 1500 से 2000 करोड़ रुपये तक जुटाए जा सकते हैं. आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड देश का चौथा सबसे बड़ा फंड हाउस है, जिसका औसत एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) मार्च तिमाही में 2.7 लाख करोड़ रुपये था.
पेड-अप कैपिटल का 13.5% हिस्सा शेयर बाजार में आएगा
इस आईपीओ के प्रस्ताव के मुताबिक कुल मिलाकर 3.88 करोड़ इक्विटी शेयर OFS के तौर पर जारी किए जाएंगे, जिसमें सन लाइफ एएमसी के 3.6 करोड़ शेयर और आदित्य बिरला कैपिटल के 28.51 लाख इक्विटी शेयर जारी करने की योजना है. इस तरह कंपनी के पेड-अप कैपिटल का करीब 13.5 फीसदी हिस्सा इस आईपीओ के तहत जारी किया जाएगा.
आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी ने इस आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज सेबी के पास अप्रैल में जमा किए थे. सेबी ने इस इश्यू के लिए फाइनल "ऑब्ज़र्वेशन" लेटर 5 अगस्त को जारी किया. बाजार की भाषा में इसे आईपीओ के लिए हरी झंडी ही माना जाता है. इस लेटर की जानकारी सोमवार को ही सामने आई है.
कई एसेट मैनेजमेंट कंपनियां पहले से लिस्टेड हैं
आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी, कनाडा की कंपनी सन लाइफ फाइनेंशियल इनकॉरपोरेटेड और आदित्य बिरला ग्रुप की एक साझा कंपनी है. यह कंपनी आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड के निवेश को मैनेज करने का काम करती है. निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट (Nippon Life India Asset Management), एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) और यूटीआई एएमसी (UTI AMC) जैसी एसेट मैनेजमेंट कंपनियां पहले से ही शेयर बाजारों में लिस्टेड हैं.
आदित्य बिरला सन लाइफ के इस IPO के लिए जिन कंपनियों को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है, वे हैं : कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, BofA सिक्योरिटीज़, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एक्सिस कैपिटल, HDFC बैंक, ICICI सिक्योरिटीज़, IIFL सिक्योरिटीज़, JM फाइनेंशियल, मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइज़र्स, SBI कैपिटल मार्केट्स और YES सिक्योरिटीज़ (India) लिमिटेड.