/financial-express-hindi/media/post_banners/qYy7c9bNJqisqMmlIpYE.jpg)
Dreamfolks Services IPO को लेकर खुदरा निवेशकों का रूझान पॉजिटिव है लेकिन ग्रे मार्केट में इसके भाव में फिसलन आई है.
Dreamfolks Services IPO: एयरपोर्ट पर फूड, स्पा और लाउंज जैसी सर्विस मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के आईपीओ को लेकर खुदरा निवेशकों का रूझान उत्साहजनक दिख रहा है. इश्यू खुलने के पहले ही घंटे में उनके लिए आरक्षित हिस्सा फुल सब्सक्राइब हो गया. यह आईपीओ आज 24 अगस्त को खुल चुका है.
एयरपोर्ट सेवा एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के आईपीओ में निवेशकों को तय प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से कम से कम 14,996 रुपये का निवेश करना है. इश्यू को लेकर खुदरा निवेशकों का रूझान पॉजिटिव है लेकिन ग्रे मार्केट में इसके भाव में फिसलन आई है. इश्यू खुलने के एक दिन पहले इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 85 रुपये था जो आज 75 रुपये पर आ गया है.
NDTV के अधिग्रहण की कहानी: अब तक क्या हुआ, आगे क्या होगा? तमाम अहम सवालों के जवाब
कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन की डिटेल्स
- क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIBs)- 0.00 फीसदी
- नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII)- 0.05 फीसदी
- खुदरा निवेशक- 2.02 फीसदी
- कुल- 0.38 फीसदी
(अपडेट डेटा 10:51:00 बजे तक, Source: BSE)
Dreamfolks IPO के बारे में डिटेल्स
- सब्सक्रिप्शन के लिए यह आईपीओ 26 अगस्त तक खुला रहेगा.
- इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है और कंपनी के प्रमोटर्स लिबेरथा पीटर कलाट, दिनेश नागपाल और मुकेश यादव ओएफएस विंडो के तहत 1.72 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. यह इश्यू के बाद कंपनी के पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 33 फीसदी होगा.
- दो रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए प्राइस बैंड 308-326 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.
- शेयरों का लॉट साइज 46 रुपये है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,996 रुपये निवेश करने होंगे.
- इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा QIB, 10 फीसदी खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित हैं.
- इश्यू के लिए इक्विरस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.
Adani Group के भारी कर्ज पर क्रेडिट एजेंसी ने जताई चिंता, निवेश स्ट्रैटजी पर भी उठाए सवाल
कंपनी के बारे में डिटेल्स
- DreamFolks अपने तकनीकी प्लेटफॉर्म के जरिए एयरपोर्ट पर यात्रियों का अनुभव बेहतर करती है.
- कंपनी का एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल भारत में काम करने वाले ग्लोबल कार्ड नेटवर्क और क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों को विभिन्न एयरपोर्ट लाउंज ऑपरेटर्स व एयरपोर्ट से जुड़ी अन्य सेवाएं मुहैया कराने वालों के साथ एक समान टेक प्लेटफॉर्म पर लाकर जोड़ती हैं. इससे यात्रियों को एयरपोर्ट से जुड़ी सेवाएं जैसे कि लाउंज, फूड व बेवरेज, स्पा, मीट एंड असिस्ट एयरपोर्ट ट्रांसफर, ट्रांजिस्ट होटल्स या आराम करने वाले कमरे और बैगेज ट्रांसफर सर्विसेज का एक्सेस आसानी से मिलता है.
- इसका रेवेन्यू वित्त वर्ष 2016-2017 से वित्त वर्ष 2019-20 के बीच 55 फीसदी के सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ा. वित्त वर्ष 2017 में इसे 98.7 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था जबकि वित्त वर्ष 2020 में कंपनी को 367.04 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था.