scorecardresearch

Macleods Pharma IPO: फार्मा कंपनी लाएगी 5000 करोड़ का इश्यू! SEBI में किया आवेदन, 170 से ज्यादा देशों में है कारोबार

दिग्गज फार्मा कंपनी Macleods Pharmaceuticals ने आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती कागजात दाखिल किए हैं.

दिग्गज फार्मा कंपनी Macleods Pharmaceuticals ने आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती कागजात दाखिल किए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
ipo news Macleods Pharma IPO Macleods Pharmaceuticals files draft papers with Sebi for Rs 5000-crore IPO

फार्मा कंपनी Macleods Pharma का 5 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का होगा.

Macleods Pharma IPO: दिग्गज फार्मा कंपनी Macleods Pharmaceuticals ने आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती कागजात दाखिल किए हैं. सेबी के पास दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक कंपनी ने 5 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. यह इश्यू पूरी तरह से फॉर सेल का होगा यानी कि इसके तहत कोई नया शेयर नहीं जारी किया जाएगा और फार्मा कंपनी के प्रमोटर्स 6.05 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे.

Macleods Pharma IPO की खास बातें

  • फार्मा कंपनी Macleods Pharma का 5 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का होगा. कंपनी के प्रमोटर्स ओएफएस के जरिए 6.05 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे.
  • सेबी के पास दाखिल डीआरएचपी के मुताबिक आईपीओ के तहत कुछ हिस्सा कंपनी के कर्मियों के लिए आरक्षित किया जाएगा.
  • इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एडेलवेइस फाइनेंशियल सर्विसेज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवायजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
Advertisment

Auto Stock Tips: FY23 में गाड़ियों की मजबूत बिक्री के आसार, मार्केट एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों पर लगाया दांव

कंपनी के बारे में डिटेल्स

  • Macleods एंटी-इंफेक्टिव, कार्डियोवैस्कुलर, एंटी-डायबिटिकस डर्मैटोलॉजी और हार्मोन ट्रीटमेंट जैसे प्रमुख थेरेपी के लिए फॉर्मूला डेवलप करती है, मैन्यूफैक्चरिंग करती है और उनकी मार्केटिंग करती है.
  • कंपनी का कारोबार देश भर में फैला हुआ है और सितंबर 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसकी सेल्स टीम में 4900 मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव हैं.
  • भारत से बाहर भी कंपनी की मौजूदगी है. इसका कारोबार उत्तरी अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, एशिया, दक्षिण अमेरिका और स्वतंत्र देशों के कॉमनवेल्थ में 170 से अधिक देशों में फैला हुआ है.
  • इस कंपनी पर पूरी तरह से प्रमोटर व प्रमोटर ग्रुप का मालिकाना हक है और शुरुआत से ही ऑर्गेनिक रूप में आगे बढ़ रही. इस कंपनी ने बिना किसी प्राइवेट इक्विटी प्लेयर्स से पूंजी जुटाए अब तक अपना कारोबार फैलाया है.

(इनपुट: पीटीआई)

Pharma 2 Pharmaceutical Ipo