/financial-express-hindi/media/post_banners/81lRquVgi8MIMYdClLit.jpg)
अगले हफ्ते तीन दिग्गज कंपनियों के आईपीओ खुलेंगे.
New IPOs: आईपीओ निवेशकों को लगातार निवेश के मौके मिल रहे हैं. इस हफ्ते 5939 करोड़ रुपये के तीन आईपीओ खुले थे तो अगले हफ्ते भी तीन कंपनियां 2387 करोड़ रुपये के आईपीओ ला रही हैं. इनमें नॉन-यूरिया खाद बनाने वाली कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates), लग्जरी घड़ी बेचने वाली दिग्गज कंपनी एथोस (Ethos) और देश की सबसे बड़ी लाइसेंस वाली सर्टिफाइंग अथॉरिटी (CA) ईमुद्रा (eMudhra) के आईपीओ शामिल हैं. इन सभी इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स नीचे दी जा रही हैं.
मुकेश अंबानी को ब्रिटिश ब्रदर्स से मिल रही कड़ी चुनौती, एक डील के लिए आमने-सामने, समझें पूरा मामला
Paradeep Phosphates IPO
- नॉन-यूरिया खाद बनाने वाली कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स का 1,501.73 करोड़ रुपये का आईपीओ 17-19 मई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा.
- इश्यू के तहत 1004 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और 497.73 करोड़ रुपये के शेयर ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) के जरिए जारी होंगे.
- 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए 39-42 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड और 350 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है. प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,700 रुपये का निवेश करना होगा.
- इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB), 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है.
- शेयरों का अलॉटमेंट 24 मई को हो सकता है और लिस्टिंग 27 मई को हो सकती है.
Aadhaar से लिंक हो सकता है वोटर कार्ड, जानिए क्या है सरकार की योजना
- नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल गोवा फैसिलिटी के अधिग्रहण का कुछ हिस्सा फाइनेंस करने, कर्ज चुकता करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
- बिक्री के हिसाब से देश की दूसरी सबसे बड़ी नॉन-यूरिया और डीएपी बनाने वाली पारादीप फॉस्फेट्स अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री जय किसान-नवरत्न और नवरत्न के ब्रांड नाम से करती है. 31 मार्च तक उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से कंपनी के नेटवर्क में 4761 डीलर्स हैं और इसके 50 लाख से अधिक किसान ग्राहक हैं.
- कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात करें तो इसका शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) लगातार बढ़ा है. वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को 159 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2019-20 में 193 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2020-21 में 223 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की बात करें तो कंपनी ने नौ महीने अप्रैल-दिसंबर 2021 में कंपनी ने 362 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था.
होम लोन की EMI बढ़ने की चिंता? ब्याज का बोझ घटाने के लिए आजमा सकते हैं ये तरीके
Ethos IPO
- लग्जरी घड़ी बेचने वाली दिग्गज कंपनी एथोस (Ethos) का 472.79 करोड़ रुपये का आईपीओ अगले हफ्ते 18-20 मई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा.
- इस इश्यू के तहत 375 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और शेष शेयरों की ओएफएस के तहत बिक्री होगी.
- फेस वैल्यू- 10 रुपये
- प्राइस बैंड- 836-878 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज- 17 शेयर
- प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14926 रुपये लगाने होंगे.
- इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्यूआईबी, 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी हिस्सा एनआईआई के लिए आरक्षित है.
- अलॉटमेंट 25 मई को फाइनल हो सकता है और लिस्टिंग 30 मई को हो सकती है.
Wheat Export Ban: गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रतिबंध, लेकिन इन परिस्थितियों में रहेगी मंजूरी
- जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए, नए स्टोर खोलने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
- यह कंपनी ओमेगा समेत 50 प्रीमियम ब्रांड नाम से घड़ियों की बिक्री करती है. इसके देश भर के 17 शहरों में 50 फिजिकल रिटेल स्टोर हैं.कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2019 में इसे 9.9 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) हुआ जबकि अगले वित्त वर्ष में इसे 1.3 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ. हालांकि इसके बाद इसकी सेहत सुधरी और वित्त वर्ष 2020-21 में 5.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ. पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में अप्रैल-दिसंबर 2021 में कंपनी को 16 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
eMudhra IPO
- देश की सबसे बड़ी लाइसेंस वाली सर्टिफाइंग अथॉरिटी ईमुद्रा का 412.79 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20-24 मई के बीच खुलेगा.
- इश्यू के तहत 161 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और शेष 251.79 करोड़ रुपये के शेयरों की ओएफएस विंडो के जरिए बिक्री होगी.
- फेस वैल्यू- 5 रुपये
- प्राइस बैंड- 243-256 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज- 58 शेयर
- प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,848 रुपये का निवेश करना होगा.
- इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्यूआईबी, 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी हिस्सा एनआईआई के लिए आरक्षित है.
- अलॉटमेंट 27 मई को फाइनल हो सकता है और लिस्टिंग के लिए 1 जून का दिन तय किया गया है.
LIC IPO Listing Day Strategy: एलआईसी की लिस्टिंग पर क्या करें निवेशक? खरीदें या बेचकर निकल जाएं?
- नए शेयरों की बिक्री से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, देश-विदेश में प्रस्तावित डेटा सेंटर्स के लिए मशीनों को खरीदने और अन्य जरूरी खर्चों की फंडिंग, प्रोडक्ट डेवलपमेंट से जुड़े खर्चों की फंडिंग, ईमुद्रा इंक में निवेश, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा.
- यह देश की सबसे बड़ी लाइसेंस्ड सर्टिफाइंग अथॉरिटी है और इसका कारोबार दो वर्टिकल डिजिटल ट्रस्ट सर्विसेज और एंटरप्राइज सॉल्यूशंस में बंटा हुआ है.यह कंपनी वेबसाइट अथेंटिकेशन के लिए सर्टिफिकेट जारी करती है. कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को 17.44 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2019-20 में 18.42 करोड़ रुपये, वित्त नर्ष 2020-21 में 25.36 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021-22 (दिसंबर 2021 तक) में 30.34 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था.