scorecardresearch

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते Swiggy समेत इन 5 कंपनियों के खुलेंगे नए आईपीओ, बैंक में पैसे रखकर रहें तैयार

Next Week IPOs: अगले हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में Swiggy, Acme Solar Holdings, Sagility India, Niva Bupa Healthcare और SME सेगमेंट में Neelam Linens के आईपीओ खुल रहे हैं.

Next Week IPOs: अगले हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में Swiggy, Acme Solar Holdings, Sagility India, Niva Bupa Healthcare और SME सेगमेंट में Neelam Linens के आईपीओ खुल रहे हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Urban Company IPO Latest Subscription Status, Urban Company IPO News, अर्बन कंपनी, Subscribe Urban Company IPO, Trending IPO, IPO Alert, Urban Company IPO GMP

IPO: अगले हफ्ते आईपीओ बाजार में खुलने वाले पब्लिक ऑफरिंग की डिटेल यहां एक-एक चेक कर सकते हैं. (Image: FE File)

IPOs Next Week: अगले हफ्ते आईपीओ बाजार में काफी हलचल देखने को मिलेगी. इस दौरान 4 मेनबोर्ड और एक SME इश्यू निवेशकों के लिए खुलने वाले हैं. मेनबोर्ड सेगमेंट में स्विग्गी का मोस्टअवेटेड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. स्विग्गी के अलावा समान सेगमेंट में एक्समी सोलर होल्डिंग्स, सजिलिटी इंडिया और निवा बूपा हेल्थकेयर के आईपीओ भी आएंगे. वहीं SME सेगमेंट में नीलम लाइनेंस एंड गारमेंट्स (Neelam Linens and Garments) का आईपीओ खुल रहा है. अपकमिंग SME आईपीओ के जरिए कंपनी का प्लान 13 करोड़ रुपये जुटाने का है. सोमवार 4 नवंबर से शुरू हो रहा सप्ताह निवेशकों के लिए अच्छा मौका लेकर आ रहा है, खासकर उन लोगों के लिए जो शेयर बाजार में नई संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं. अगले हफ्ते आईपीओ बाजार में खुलने वाले पब्लिक ऑफरिंग की डिटेल यहां एक-एक चेक कर सकते हैं.

Sagility India IPO

Sagility India का आईपीओ 5 नवंबर को निवेशकों के लिए खुल रहा है. आईपीओ की साइज 2,107 करोड़ रुपये की है. हेल्थकेयर सर्विस प्रोइवाडर कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 28 से 30 रुपये प्रति शेयर तय किया है. निवेशक एक लॉट में 500 शेयर्स के लिए बोली लगा सकेंगे. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम इनवेस्टमेंट अमाउंट 15000 रुपये है. सब्सक्रिप्शन के लिए ये आईपीओ 5 नवंबर से 7 नवंबर तक खुला रहेगा

Advertisment

शेयरों का अलॉटमेंट 8 नवंबर को होगा और 12 नवंबर को NSE और BSE पर इन शेयरों की लिस्टिंग होगी. इसमें सिर्फ OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए 2,106 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाएंगे. इसमें कोई फ्रेश इश्यू नहीं जारी किए जाएंगे. सभी आय, खर्चों को छोड़कर, बेचने वाले शेयरधारक को जाएगी, और Sagility India को इस इश्यू से कोई धन नहीं मिलेगा. बता दें कि Sagility B.V., जो EQT प्राइवेट कैपिटल एशिया का एक सब्सिडियरी है, इस बेंगलुरु स्थित कंपनी का एकमात्र प्रमोटर है और IPO के बाद अपनी हिस्सेदारी को 15% घटाकर 85% रखेगा.

Also read : Cost Effective SIP : निवेश में किफायती लेकिन रिटर्न में दमदार 5 म्यूचुअल फंड, एसआईपी में 25 से 29% की दर से बढ़ा रहे हैं पैसा

Swiggy IPO

स्विगी (Swiggy IPO) का आईपीओ 6 नवंबर से खुल रहा है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 371 से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 11327 करोड़ रुपये है. इस लिहाज से यह भी बिगेस्ट आईपीओ की लिस्ट में शामिल है. सब्सक्रिप्शन के लिए ये आईपीओ 6 नवंबर से 8 नवंबर तक खुला रहेगा. शेयरों का अलॉटमेंट 11 नवंबर को होगा और 13 नवंबर को शेयर की लिस्टिंग होगी.

ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनीस्विगी आईपीओ से जुटाए गए रकम का इस्तेमाल अपनी सब्सिडियरी कंपनी स्कूट्सी (Scootsy) में निवेश, तकनीकी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश, और ब्रांड मार्केटिंग और कारोबार बढ़ाने के लिए करेगी. यह सब चार से पांच साल की अवधि में किया जाएगा. प्रमुख फंड जैसे ब्लैकरॉक और कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB) इस आईपीओ में निवेश करने की संभावना है. यह इस साल का दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक ऑफर होगा. इस आईपीओ के जरिए स्विग्गी अपने व्यवसाय को और मजबूत करने की योजना बना रही है और निवेशकों के लिए एक अच्छा अवसर प्रस्तुत कर रही है.

Also read : Swiggy IPO GMP : स्विगी आईपीओ पर ग्रे मार्केट में सुस्ती, जीएम सिर्फ 6%, क्या हुंडई जैसा ही रहेगा ट्रेंड?

Acme Solar Holdings IPO

एक्समी सोलर होल्डिंग्स का आईपीओ 6 नवंबर को खुल रहा है. आईपीओ की साइज 2,900 करोड़ की है. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 275 से 389 रुपये प्रति शेयर तय किया है. निवेशक एक लॉट में 51 शेयर्स के लिए बोली लगा सकेंगे. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम इनवेस्टमेंट अमाउंट 19,839 रुपये है. सब्सक्रिप्शन के लिए ये आईपीओ 6 नवंबर से 8 नवंबर तक खुला रहेगा.

शेयरों का अलॉटमेंट 11 नवंबर को होगा और 13 नवंबर को NSE और BSE पर इन शेयरों की लिस्टिंग होगी. इस पब्लिक ऑफरिंग में 2,395 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि 505 करोड़ रुपये के शेयर OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. कंपनी इस आईपीओ से जुटे रकम का इस्तेमाल कुछ बकाया कर्ज चुकाने और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. OFS से मिलने वाला धन प्रमोटर शेयरहोल्डर को प्राप्त होगा.

एक्समी सोलर होल्डिंग्स एक भारतीय बिजली उत्पादक कंपनी है, जिसकी स्थापना जून 2015 में हुई थी. यह कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर ध्यान केंद्रित करती है और भारत में स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखती है, जिससे नेट ज़ीरो उत्सर्जन हासिल किया जा सके. यह कंपनी हरे अमोनिया के उत्पादन सहित इनोवेटिव ग्रीन टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता रखती है.

Also read : Monthly Income : ये स्‍कीम हर महीने दिलाएगी 9250 रुपये, सिर्फ एक बार करना होगा निवेश, बहुत खास है ये सरकारी अकाउंट

Niva Bupa Healthcare IPO

Niva Bupa Healthcare का आईपीओ अगले हफ्ते 7 नवंबर से खुल रहा है. इंश्योरेंस कंपनी का अपकमिंग इश्यू के जरिए लगभग 3000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है यानी Niva Bupa Healthcare के आईपीओ की साइज 3000 करोड़ रुपये है. जिसमें 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 2200 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होगा. सब्सक्रिप्शन के लिए ये इश्यू 7 नवंबर से 11 नवंबर तक खुला रहेगा.  आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान जल्द ही होगा. बताया जा रहा है कि इस आईपीओ में OFS के तहत, Bupa Singapore Holdings और Fettle Tone अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. नए इश्यू से जुटाए गए रकम का इस्तेमाल इंश्योरेंस कंपनी अपने कैपिटल बेसिस को मजबूत करने और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों में करेगी. Niva Bupa भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ के माध्यम से प्रवेश करने वाली दूसरी स्वतंत्र स्वास्थ्य बीमा कंपनी है, इससे पहले Star Health & Allied Insurance Company ने ऐसा किया था.

Stock Market Upcoming IPO Stock Market 2024 Indian Stock Market Ipo