/financial-express-hindi/media/post_banners/kk2r8l7FpMYqWm2pCYEZ.jpg)
IPO Market: अगर आप आईपीओ मार्केट में अबतक कमाई करने से चूक गए हैं तो टेंशन न लें.
IPO Market Alert: अगर आप आईपीओ मार्केट में अबतक कमाई करने से चूक गए हैं तो टेंशन न लें. अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट में जोरदार हलचल रहने वाली है. अगले हफ्ते करीब 1800 करोड़ रुपये वैल्यू के 3 इश्यू खुलने जा रहे हैं. इनमें 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक पैसा लगाया जा सकता है. जिन 3 कंपनियों के आर्अपीओ अगले हफ्ते आ रहे हैं, उनमें Sula Vineyards, Abans Holdings और Landmark Cars शामिल हैं. प्राइमरी मार्केट में जिस तरह का ट्रेंड है, उस लिहाज से इनमें निवेशक पैक्से लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Sula Vineyards IPO
शराब बनाने वाली कंपनी सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) का आईपीओ 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 340-357 रुपये तय किया है. आईपीओ का साइज 960 करोड़ रुपये है. यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है. इसके तहत, प्रमोटर, इन्वेस्टर और अन्य शेयरधारकों द्वारा कुल 26,900,532 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. Sula Vineyards आईपीओ का लॉट साइज 42 शेयर है. रिटेल इन्वेस्टर 13 लॉट तक के लिए आवेदन कर सकता है. यानी अधिकतम 546 शेयरों के लिए 194,922 रुपये निवेश कर सकते हैं.
सुला विनेयार्ड्स रेड, व्हाइट और स्पार्कलिंग वाइन बनाने वाली मार्केट ली़डर है. यह सुला के अलावा रासा, डिंडोरी, द सोर्स, सतोरी, मडेरा और डिया ब्रॉन्ड नाम से वाइन की बिक्री करती है. यह 13 ब्रॉन्ड की 56 अलग-अलग लेबल की वाइन तैयार करती है. कंपनी का मुनाफा 30 सितंबर, 2022 को समाप्त छमाही में कई गुना बढ़कर 30.51 करोड़ रुपये रहा है.
Abans Holdings IPO
फाइनेंशियल सर्विस मुहैया कराने वाली फर्म Abans Holdings का आईपीओ भी 12 दिसंबर को खुलेगा, यह 15 दिसंबर को बंद होगा. प्राइस बैंड 256-270 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ का साइज 345.60 करोड़ रुपये है. इस आईपीओ के तहत 102 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, प्रमोटर अभिषेक बंसल द्वारा 243.60 करोड़ के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
Abans Holdings IPO का लॉट साइज 55 शेयर है. एक निवेशक 13 लॉट तक के लिए आवेदन कर सकता है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से अधिकतम 715 शेयर के लिए 193,050 रुपये निवेश किया जा सकता है. आर्यमन फाइनेंशियल सर्विसेज इस इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है. कंपनी एक डायवर्सिफाइड ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विस बिजनेस संचालित करती है.
Landmark Cars IPO
ऑटोमोबाइल डीलरशिप चेन Landmark Cars Ltd का आईपीओ 13 से 15 दिसंबर 2022 तक खुलेगा. आईपीओ का साइज 552 करोड़ रुपये है. आईपीओ के लिए 481-506 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड है. आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, 402 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
लैंडमार्क कार्स आईपीओ का लॉट साइज 29 शेयर है. एक रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर 13 लॉट तक के लिए आवेदन कर सकता है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से अधिकतम 377 शेयरों के लिए 190,762 रुपये निवेश किया जा सकता है.
TPG समर्थित लैंडमार्क कार्स मर्सिडीज-बेंज, होंडा, जीप, फाक्सवैगन और रेनॉल्ट के डीलरशिप के साथ भारत में एक प्रमुख प्रीमियम ऑटोमोटिव रिटेल बिजनेस है. लैंडमार्क कार की ऑटोमोटिव रिटेल वैल्यू चेन में मौजूदगी है, जिसमें नए वाहनों की बिक्री, बिक्री के बाद सर्विस और रिपेयर, स्पेयर पार्ट्स, लुब्रिकेंट्स और एसेसरीज, व यात्री वाहनों की बिक्री शामिल है.