scorecardresearch

IPO Subscription Status: कीस्टोन रियल्टर्स और आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स, चेक करें कितना हुआ सब्सक्राइब

IPO Subscription Status: कीस्टोन रियल्टर्स का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के पहले दिन 8 फीसदी ही सब्सक्राइब हो पाया है. वहीं, आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के आईपीओ को आज दूसरे दिन तक 85 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.

IPO Subscription Status: कीस्टोन रियल्टर्स का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के पहले दिन 8 फीसदी ही सब्सक्राइब हो पाया है. वहीं, आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के आईपीओ को आज दूसरे दिन तक 85 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
IPO Subscription Status

दोनों ही आईपीओ को लेकर निवेशकों का अब तक सुस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.

IPO Subscription Status: Rustomjee ब्रॉन्‍ड के तहत प्रॉपर्टी बेचने वाली मुंबई की कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realtors) के आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन का आज पहला दिन है. इसके अलावा, आइनॉक्स विंड (Inox Wind) की सब्सिडियरी आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (Inox Green Energy Services) के IPO का आज दूसरा दिन है. दोनों ही आईपीओ को लेकर निवेशकों का अब तक सुस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. कीस्टोन रियल्टर्स का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के पहले दिन 8 फीसदी ही सब्सक्राइब हो पाया है. वहीं, आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के आईपीओ को आज दूसरे दिन तक 85 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.

NPS Account Through CKYC: अब सेंट्रल केवाईसी के ज़रिए खोल सकते हैं अपना एनपीएस अकाउंट, क्या है इसका तरीका? चेक डिटेल

Keystone Realtors आईपीओ सब्सक्रिप्शन डिटेल

Advertisment

कीस्टोन रियल्टर्स के आईपीओ को सोमवार को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन 8 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. NSE के आंकड़ों के अनुसार, 635 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 86,47,858 शेयरों के मुकाबले 7,24,599 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. इसके तहत, रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) की कैटेगरी को 12 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के कोटा को 11 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था. इस आईपीओ में 560 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और 75 करोड़ रुपये तक काऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. इस आईपीओ के लिए प्राइस रेंज 514-541 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कीस्टोन रियल्टर्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 190 करोड़ रुपये से अधिक जुटा लिए हैं.

Fixed Deposit: बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाईं ब्याज दरें, सीनियर सिटिजन को अब मिलेगा 7.15% तक रिटर्न

Inox Green Energy आईपीओ सब्सक्रिप्शन डिटेल

आइनॉक्स विंड की सब्सिडियरी कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के आईपीओ को ऑफर के दूसरे दिन 85 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. NSE के आंकड़ों के मुताबिक, 740 करोड़ रुपये के आईपीओ में 5,70,13,780 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि 6,67,21,310 शेयरों की पेशकश की गई थी. रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) की कैटेगरी को 2.93 गुना सब्सिक्रिप्शन मिला. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 47 प्रतिशत सब्सिक्रिप्शन मिला और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को 23 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला. इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में 370 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और 370 करोड़ रुपये तक ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. इसमें निवेशक मंगलवार तक निवेश कर सकते हैं. इसके लिए प्राइस बैंड 61-65 रुपये प्रति शेयर है.

(इनपुट-पीटीआई)

Ipos Ipo