scorecardresearch

Top Share : एक ही दिन में इस शेयर में 11 फीसदी का उछाल, एक साल में दोगुना रिटर्न- जानें क्या है खासियत

पिछले एक साल में पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयरों ने 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल जनवरी से यह शेयर 52 फीसदी उछल चुका है.

पिछले एक साल में पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयरों ने 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल जनवरी से यह शेयर 52 फीसदी उछल चुका है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Top Share : एक ही दिन में इस शेयर में 11 फीसदी का उछाल, एक साल में दोगुना रिटर्न- जानें क्या है खासियत

पिरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पिरामल की नजर मॉर्गेज बिजनेस पर है.

दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) पर पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के रेज्यलूशन को एनएसएलटी (NCLT) की मंजूरी मिलने के एक दिन बाद ही यानी मंगलवार 8 जून, 2021 को पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयर इंट्रा डे कारोबार में करीब 11 फीसदी उछल गए. मंगलवार को बाजार बंद होने तक यह शेयर 10.62 फीसदी उछल कर 2168.95 रुपये पर पहुंच गया. जबकि सोमवार को यह 1960.75 रुपये पर बंद हुआ था. अब पिरामल एंटरप्राइजेज का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ कर 48,877.54 करोड़ रुपये हो गया है.

पिछले एक साल में 100 फीसदी रिटर्न

पिछले एक साल में पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयरों ने 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल जनवरी से यह शेयर 52 फीसदी उछल चुका है. जनवरी में ही पिरामल एंटप्राइजेज की कंपनी पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने डीएचएफएल के अधिग्रहण पर दांव लगाया था. पिरामल ने इसके लिए 37,250 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. फरवरी 2021 में इसे पहले आरबीआई की मंजूरी मिली और फिर अप्रैल 2021 में सीसीआई की भी मंजूरी मिल गई.

Advertisment

इस स्टॉक से निवेशकों को मिल सकता है 26% का रिटर्न, बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी है शुमार

NCLT की मंजूरी के बाद शेयरों को लगे पंख

दरअसल नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने डूब चुकी कंपनी डीएचएफएल को खरीदने को खरीदने के लिए पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड को कोशिश को हरी झंडी दे दी है. सोमवार को एनसीएलटी ने पिरामल के रेज्यलूशन प्लान को मंजूरी दे दी. एनसीएलएटी और सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के साथ ही डीएचएफएल पर पिरामल ग्रुप के नियंत्रण का रास्ता साफ हो गया है. पिरामल एंटरप्राइजेज डीएचएफएल को लेकर काफी अच्छी स्थिति में दिख रही है. दरअसल पिरामल एंटरप्राइजेज काफी समय से मॉर्गेज बिजनेस में विस्तार करने की योजना बना रही है. दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के अधिग्रहण से यह अपना मकसद पूरा कर सकती है.

Piramal Enterprises