/financial-express-hindi/media/post_banners/gLg9lFOlaAXlyn5Yh9pi.jpg)
Stocks in News Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 20 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट IRCTC, NBCC India, HDFC, InterGlobe Aviation, SpiceJet, Dabur India, Hindustan Zinc, Ipca Lab, Sterling and Wilson Renewable Energy, Airtel, Vodafone Idea, Reliance Jio, Vikas Lifecare, Share India Securities, SEPC, Dhanuka Agritech, PTC India, Sky Gold जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
IRCTC
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने इस साल 17 अक्टूबर और 16 दिसंबर के दौरान खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से IRCTC में अतिरिक्त 2.27 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ ही IRCTC में LIC की हिस्सेदारी 5.005 फीसदी से बढ़कर 7.278 फीसदी हो गई.
NBCC India
एनबीसीसी इंडिया को ओडिशा पॉवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन से 69 करोड़ रुपये का कंस्ट्रक्शन ऑर्डर मिला है. कंपनी को ओडिशा पॉवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन से नए बहुमंजिला क्वार्टर कॉम्प्लेक्स के निर्माण का ठेका मिला है. कंपनी भुवनेश्वर के भोईनगर में मौजूदा 224 क्वार्टरों को तोड़कर 100 क्वार्टर का निर्माण करेगी. ऑर्डर वैल्यू 69.3 करोड़ रुपये है.
HDFC
HDFC ने अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में 35 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है, जो 20 दिसंबर से प्रभावी है. यह एडजस्टेबल रेट होम लोन (ARHL) रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट पर बेंचमार्क है.
InterGlobe Aviation, SpiceJet
एविएशन रेगुलेटर DGCA द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मौजूदा कैलेंडर साल (जनवरी-नवंबर) में घरेलू हवाई यात्री यातायात 52.19 फीसदी बढ़कर 11.05 करोड़ हो गया. नवंबर में यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 11.06 फीसदी बढ़कर 1.16 करोड़ हो गया. इंटरग्लोब एविएशन के स्वामित्व वाली इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी अक्टूबर 2022 में 56.7 फीसदी से गिरकर नवंबर 2022 में 55.7 फीसदी हो गई, लेकिन स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी इसी अवधि में 7.3 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी हो गई.
Dabur India
ब्लॉक डील के जरिए प्रमोटर्स डाबर इंडिया में 800 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकते हैं. प्रमोटरों द्वारा 20 दिसंबर को ब्लॉक डील के माध्यम से 800 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की संभावना है, और ब्लॉक डील मौजूदा बाजार मूल्य 589 रुपये प्रति शेयर से 4 फीसदी छूट पर हो सकती है.
Hindustan Zinc
वेदांता ग्रुप की फर्म और जिंक की दूसरी सबसे बड़ी निर्माता Hindustan Zinc अपने डीजल से चलने वाले खनन वाहनों को बैटरी से चलने वाले वाहनों में बदलने के लिए 100 करोड़ डॉलर (8270 करोड़ रुपये) से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है.
Ipca Laboratories
इप्का लेबोरेटरीज ने ट्रॉफिक वेलनेस में अतिरिक्त 6.53 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी. कंपनी ने ट्रॉफिक वेलनेस (TWPL) में और 6.53 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. TWPL "न्यूट्रीचार्ज" ब्रांड नाम के तहत न्यूट्रास्यूटिकल्स के कई SKU के मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग में लगी हुई है.