scorecardresearch

IRCTC में जोरदार बिकवाली, 5% टूटा शेयर, सरकार OFS के जरिए 680 रुपये के भाव पर बेचेगी हिस्‍सेदारी

IRCTC Share Price: आज के कारोबार में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है.

IRCTC Share Price: आज के कारोबार में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
IRCTC

After suffering a data breach in 2020 when personal data of around 90 lakh railways ticket buyers was compromised, it seems that a similar case may have happened again with IRCTC. (Photo Credits- Reuters)

IRCTC Stock Price: आज के कारोबार में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. कारोबार में IRCTC का शेयर करीब 5 फीसदी टूटकर 696 रुपये के भाव पर आ गया है. जबकि बुधवार को IRCTC का शेयर 735 रुपये पर बंद हुआ था. असल में सरकार ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी में अपनी 5 फीसदी हिस्‍सेदारी बेचने जा रही है. इस खबर से निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है और शेयर में बिकवाली देखने को मिली है.

OFS का कितना है साइज

सरकार गुरूवार को IRCTC में 5 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचेगी. हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 680 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेची जाएगी. OFS का बेस साइज 2 करोड़ शेयर या 2.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इसमें ओवर सब्‍सक्रिप्‍शन का भी विकल्‍प है और इसे आगे 4 करोड़ शेयर या 5 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisment

Mutual Funds के लिए BFSI स्‍टॉक बने फेवरेट, SBI, HDFC Bank समेत इन 10 शेयरों में जमकर लगाए पैसे

बाजार भाव से सस्‍ता मिलेगा शेयर

IRCTC के 4 करोड़ शेयरों की 680 रुपये प्रति शेयर न्यूनतम मूल्य पर बिक्री से सरकार को 2,700 करोड़ रुपये मिलने की उम्‍मीद है. OFS के लिए शेयर का भाव बुधवार को बीएसई पर IRCTC के बंद भाव के मुकाबले 7.4 फीसदी कम है. नॉन रिटेल निवेशकों के लिए OFS गुरूवार को खुलेगा. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए यह शुक्रवार यानी 16 दिसंबर को खुलेगा.

Stocks in News: फोकस में रहेंगे SBI, Wipro, Tata Motors, IRCTC के शेयर, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

10 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए

इस OFS में कम से कम 25 फीसदी हिस्‍सा म्‍यूचुअल फंड्स और इंश्‍योरेंस कंपनियों के लिए रिजर्व है. जबकि 10 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. Axis Capital, Citigroup Global Markets, Goldman Sachs और JM Financial इस OFS को हैंडल करेंगे. यह स्‍टेक सेल सरकार के डिसइन्‍वेस्‍टमेंट के लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने वित्‍त वर्ष 2023 तक इसके जरिए 65,000 करोड़ जुटाने का लक्ष्‍य रखा है.

निवेशकों के लिए रहा है रिटर्न मशीन

IRCTC का शेयर निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन रहा है. कंपनी का स्टॉक 14 अक्टूबर 2019 को बाजार में लिस्ट हुआ था. आईपीओ के इश्यू प्राइस 320 रुपये था और यह करीब दोगुने प्रीमियम के साथ 644 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं सिप्लट होने के पहले शेयर का भाव बढ़कर 3041 रुपये हो गया था. इस लिहाज से इस स्टॉक ने 850 फीसदी तक का रिटर्न निवेशकों को दिया.

हालांकि अभी IRCTC का शेयर 1 साल के हाई से 20 फीसदी कमजोर हुआ है. शेयर के लिए एक साल का हाई 919 रुपये है. जबकि बुधवार को यह 735 रुपये पर बंद हुआ था. कोविड 19 के चलते रेलवे से जुड़ी एक्टिविटी बंद रहने से कंपनी के बिजनेस और शेयर दोनों पर बड़ा असर पड़ा है.

Stock Market Disinvestment Irctc