/financial-express-hindi/media/post_banners/LS3dkB1Af4vqDMyOBG9i.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 23 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट RIL, Rail Vikas Nigam, GMRC, Wipro, NTPC, Indian Hotels Company, India Ceement, IFCI, Landmark Cars, Sula Vineyards, IRCTC, RailTel Corporation of India, Ajanta Pharma, Thyrocare Technologies, GR Infraprojects, Bank of Maharashtra, Rajratan Global Wire, Abans Holdings, Lupin, PNC Infratech, 3i Infotech, Kansai Nerolac Paints जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
RIL
ऑयल-टु-टेलीकॉम ग्रुप रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने घोषणा की है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपने रिटेल आउटलेट्स के लिए रिलायंस जियो मैनेज्ड नेटवर्क को चुना है. इसके लिए Reliance Jio Infocomm को SD-WAN सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए ऑर्डर मिला है.
Rail Vikas Nigam
कंपनी को गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (जीएमआरसी) से सूरत मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज-1, डीसी 2 के लिए भेसन डिपो कम वर्कशॉप के निर्माण का ठेका मिला है. परियोजना की कुल लागत 198.93 करोड़ रुपये है.
Wipro
आईटी प्रमुख Wipro की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी विप्रो गैलाघर सॉल्यूशंस ने विप्रो ओपस रिस्क सॉल्यूशंस में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है.
IRCTC
सरकार कर्मचारियों को ऑफर फॉर सेल के जरिए IRCTC के शेयर बेचकर 272 करोड़ रुपये जुटाएगी. भारत सरकार पात्र कर्मचारियों को कंपनी के 40 लाख इक्विटी शेयर 680 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर देने का प्रस्ताव कर रही है. कर्मचारियों के लिए बिक्री की पेशकश 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक खुली रहेगी.
RailTel Corporation of India
कंपनी को कोलकाता में पश्चिम बंगाल राज्य डेटा सेंटर, मोनिभंदर की क्षमता बढ़ाने के लिए सिस्टम इंटीग्रेटर के रूप में कार्य करने के लिए वेबेल टेक्नोलॉजी से वर्क ऑर्डर मिला है. कार्य का कुल मूल्य 98.56 करोड़ रुपये है.
Landmark Cars
लैंडमार्क कार्स की शेयर बाजार में शुरुआत आज यानी 23 दिसंबर को होगी. प्रीमियम ऑटोमोबाइल रिटेलर के शेयरों की आज लिस्टिंग होगी. इसके लिए इश्यू प्राइस 506 रुपये प्रति शेयर तय था.
Sula Vineyards
जुपिटर इंडिया फंड, गोल्डमैन सैक्स ने सुला वाइनयार्ड्स में 47.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. जुपिटर इंडिया फंड ने देश के सबसे बड़े शराब उत्पादक के 6.32 लाख शेयर 361 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खरीदे हैं. गोल्डमैन सैक्स फंड्स गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने 351.48 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर अतिरिक्त 6.95 लाख शेयर खरीदे हैं. गोल्डमैन सैक्स के पास पहले से ही कंपनी के 12 लाख शेयर या 1.43% हिस्सेदारी थी.