scorecardresearch

अडानी ग्रुप ने खरीदा ट्रेनमैन ऐप, IRCTC ने कहा- हमारे कारोबार को कोई चुनौती नहीं, जारी रहेगी मौजूदा पॉलिसी

Train Ticket Booking: IRCTC ने देश के प्रमुख शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में कहा कि ट्रेनमैन के किसी कंपनी द्वारा किए गए अधिग्रहण से उसके कारोबार पर प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Train Ticket Booking: IRCTC ने देश के प्रमुख शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में कहा कि ट्रेनमैन के किसी कंपनी द्वारा किए गए अधिग्रहण से उसके कारोबार पर प्रभाव नहीं पड़ेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
IRCTC

Trainman: कुल ऑनलाइन ट्रेन रिजर्व टिकट में Trainman की हिस्सेदारी महज 0.13 फीसदी है.

IRCTC on Trainman: अडानी ग्रुप द्वारा हाल ही में ट्रेन टिकट बुकिंग सर्विसेज ट्रेनमैन (Trainman) का अधिग्रहण किया गया है. जिसके बाद सवाल डइ रहे थे कि क्या इससे इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के ट्रेन टिकट बुकिंग सर्विस को चुनौती मिलेगी. क्या इससे IRCTC के बिजनेस पर असर होगा. इसे लेकर IRCTC की ओर से शेयर बाजार को भेजी गई सूचना में क्लेरिफिकेशन आया है. कंपनी ने साफ कहा कि उसे किसी भी ऐसी कंपनी से कोई खतरा या चुनौति नहीं है, जो आनलाइन टिकट बुकिंग सर्विस में है.

रिजर्व टिकट बुकिंग में 81% हिस्सेदारी IRCTC की

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ने देश के प्रमुख शेयर बाजारों बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को भेजी गई सूचना में स्पष्ट किया है कि ट्रेनमैन के किसी भी अन्य कंपनी द्वारा किए गए अधिग्रहण से किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. IRCTC ने कहा है कि उनके ई-टिकटिंग बिजनेस सेगमेंट के संबंध में मीडिया में चल रही खबरों को लेकर साफ किया जाता है कि भारतीय रेलवे में रोजाना लगभग 14.5 लाख रिजर्व टिकट बुक किए जाते हैं, जिनमें से 81 फीसदी, यानी लगभग 11,74,500 टिकट IRCTC के जरिये बुक किए जाने वाले ई-टिकट होते हैं.

Trainman की बुकिंग में हिस्सेदारी महज 0.13%

Advertisment

IRCTC ने कहा है कि Trainman भी IRCTC के 32 B2C पार्टनर्स में से एक है. कुल रिजर्व टिकट में Trainman की हिस्सेदारी महज 0.13 फीसदी है. अब इसके किसी कंपनी द्वारा अधिग्रहण किए जाने से हमारे बिजनेस पर कोई असर नहीं होगा. किसी अन्य एजेंसी द्वारा इसका अधिग्रहण किसी भी तरह से मौजूदा बी2सी नीति के एप्लीकेशन को नहीं बदलेगा. सभी इंट्रीग्रेशन और आपरेशंस सिर्फ IRCTC के माध्यम से किए जाते रहेंगे जैसा कि वर्तमान में किया जा रहा है.

डील की वैल्यू का खुलासा नहीं

अडानी एंटरप्राइजेज ने अभी यह नहीं बताया है कि Trainman के साथ इस डील की वैल्यू क्या होगी. हालांकि माना जा रहा है कि इस डील से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग कंपनियों को प्रतिस्पर्धा मिलने वाली है. फिलहाल ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के मामले में आईआरसीटीसी का दबदबा है. अडानी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजारों से कहा है कि यह डील उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी अडानी डिजिटल लैब्स के जरिए होने जा रही है. अडानी डिजिटल लैब्स ने स्टार्क एंटरप्राइजेज की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए उसके साथ शेयर खरीद अनुबंध किया है.

Adani Group Irctc