scorecardresearch

IRCTC 1 साल के हाई से 35% टूटा, क्या रिटर्न ट्रैक पर लौटेगा स्टॉक, मुनाफा 2.5 गुना बढ़ने के बाद एक्सपर्ट की राय

IRCTC का शेयर लंबे समय में कंसोलिडेशन फेज में बना हुआ है. एक्सपर्ट का कहना है कि मजबूत नतीजों से तेजी का मोमेंटम जारी रह सकता है. कोविड 19 की पाबंदियां हटने से अब कंपनी का बिजनेस धीरे धीरे नॉर्मल होगा.

IRCTC का शेयर लंबे समय में कंसोलिडेशन फेज में बना हुआ है. एक्सपर्ट का कहना है कि मजबूत नतीजों से तेजी का मोमेंटम जारी रह सकता है. कोविड 19 की पाबंदियां हटने से अब कंपनी का बिजनेस धीरे धीरे नॉर्मल होगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IRCTC 1 साल के हाई से 35% टूटा, क्या रिटर्न ट्रैक पर लौटेगा स्टॉक, मुनाफा 2.5 गुना बढ़ने के बाद एक्सपर्ट की राय

IRCTC के शेयरों में नतीजों के बाद आज 9 फरवरी को शानदार तेजी देखने को मिल रही है.

IRCTC Stock Price: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयरों में आज 9 फरवरी को शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज IRCTC का शेयर इंट्राडे में 3.5 फीसदी मजबूत होकर 868 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इसके पहले मंगलवार को यह 838 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे बेहद दमदार रहे हैं और कंपनी का मुनाफा 167 फीसदी बढ़ा है. फिलहाल यह शेयर लंबे समय में कंसोलिडेशन फेज में बना हुआ है. एक्सपर्ट का कहना है कि ट्रेडिंग में शेयर के लिए अपसाइड में 920 का लेवल अहम होगा. यह इसके पार बने रहने में कामयाब होता है तो शॉर्ट टर्म में इसमें तेजी आ सकती है.

क्या शेयर में आएगी तेजी

Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि IRCTC बीते 3 महीने से कंसोलिडेशन की रेंज में फंसा हुआ है. इस दौरान यह स्टॉक 780-920 रुपये की रेंज में ट्रेड करता रहा है. हालांकि आज मजबूत नतीजों के बाद शेयर में मोमेंटम बना है और यह जारी रह सकता है. उम्मीद है कि शेयर जल्द ही कंसोलिडेशन रेंज का ब्रेकआउट कर इससे बाहर निकल आएगा. कोविड 19 की पाबंदियां हटने से कंपनी को फायदा मिल सगता है. ऐसे में अगर शेयर 920 रुपये के पार बने रहने में कामयाब रहता है तो यह आगे की ओर मूव कर सकता है. मिड टर्म में इसमें 980-1000 का लेवल देखा जा सकता है. शेयर के लिए 860 का लेवल एक इमेडिएट हर्डल है. वहीं नीचे की ओर शेयर को 780 रुपये पर सपोर्ट है. यह लेवल ब्रेक होने पर स्टॉक और कमजोर हो सकता है.

Advertisment

1 साल के हाई से 35% कमजोर

IRCTC का शेयर 1 साल के हाई से 35 फीसदी कमजोर हुआ है. शेयर ने स्प्लिट होने के बाद 19 अक्टूबर को अपना हाई 1279 का स्तर टच किया था. जबकि 8 फरवी को यह 838 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि स्प्लिट होने के पहले शेयर ने 3000 रुपये का भाव पार किया था और यह निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुआ था. लेकिन कोविड 19 के चलते रेलवे से जुड़ी एक्टिविटी बंद रहने से कंपनी के बिजनेस और शेयर दोनों पर बड़ा असर पड़ा है.

निवेशकों के लिए रहा है रिटर्न मशीन

IRCTC का शेयर निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन रहा है. कंपनी का स्टॉक 14 अक्टूबर 2019 को बाजार में लिस्ट हुआ था. आईपीओ के इश्यू प्राइस 320 रुपये था और यह करीब दोगुने प्रीमियम के साथ 644 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं सिप्लट होने के पहले शेयर का भाव बढ़कर 3041 रुपये हो गया था. इस लिहाज से इस स्टॉक ने 850 फीसदी तक का रिटर्न निवेशकों को दिया.
IRCTC का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर दोगुने से ज्यादा बढ़ा है. इस दौरान कंपनी का मुनाफा 78.08 करोड़ से बढ़कर 208.8 करोड़ हो गया है. वहीं कंपनी का रेवेन्यू भी 224.37 करोड़ से बढ़कर 540.21 करोड़ हो गया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Irctc Indian Railways Investment Portfolio