/financial-express-hindi/media/post_banners/7QUWcUXSCc23y1IymU69.jpg)
IRCTC: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) का शेयर निवेशकों के लिए रिटर्न एक्सप्रेस साबित हो रहा है.
IRCTC: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) का शेयर निवेशकों के लिए रिटर्न एक्सप्रेस साबित हो रहा है.IRCTC Stock Performance: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) का शेयर निवेशकों के लिए रिटर्न एक्सप्रेस साबित हो रहा है. मंगलवार 25 फरवरी के कारोबार में शेयर ने 1995 रुपये का आल टाइम हाई टच कर लिया. 14 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिसिटंग के बाद से ही शेयर रुकने का नाम नहीं ले रहा और इसमें लगातार तेजी बनी हुई है. आज बीएसई पर शेयर करीब 72 रुपये मजबूत होकर 1995 रुपये पर पहुंच गया. शेयर का इश्यू प्राइस 320 रुपये था, यानी इश्यू प्राइस की तुलना में निवेशकों का पैसा 6 गुना से ज्यादा बढ़ गया. इस लिहाज से अगर किसी ने आईआरसीटीसी के आईपीओ में महज 16 लाख रुपये निवेश किया होगा तो आज उसका पैसा बढ़कर 1 करोड़ के करीब हो गया.
बाजार में 101% प्रीमियम पर हुआ हुआ लिस्ट
आईआरसीटीसी के शेयर की बीएसई और एनएसई पर 14 अक्टूबर को लिस्ट हुआ था. शेयर के लिए इश्यू प्राइस 320 रुपये था और इसकी लिस्टिंग 101 फीसदी प्रीमियम पर यानी 644 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. आज के भाव 1995 रुपये से इश्यू प्राइस की तुलना करें तो शेयर निवेशकों को 6.2 गुना रिटर्न दे चुका है. यानी सिर्फ 4.5 महीने में निवेशकों का पैसा 6 गुना तक बढ़ गया.
मार्केट कैप 32 हजार करोड़
आईआरसीटीसी का मार्केट कैप (एमकैप) मंगलवार यानी 25 फरवरी को बढ़कर करीब 32000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. मार्केट कैप के मामले में यह बीएसई पर टॉप 100 कंपनियों में शामिल हो गई है. जबकि लिस्टिंग वाले दिन यह 194वें स्थान पर थी.
दिसंबर तिमाही में 206 करोड़ मुनाफा
IRCTC का मुनाफा दिसंबर तिमाही में करीब 180 फीसदी बढ़कर 206 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान अवधि में आईआरसीटीसी को 73.59 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 64.59 फीसदी बढ़कर 715.98 करोड़ रुपये रहा है. आईआरसीटीसी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 10 रुपये इंटरिम डिविडेंड देने का भी एलान किया.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us