scorecardresearch

IREDA IPO : 18 महीने बाद आया किसी PSU कंपनी का आईपीओ, LIC जैसा तो नहीं होगा हाल, क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

IREDA IPO Open: लाइफ इंश्‍योरेंस कॉरपोरेशन का आईपीओ आने के करीब 1.5 साल बाद किसी पीएसयू कंपनी आईआरईडीए का आईपीओ खुल गया है. इसमें 21 नवंबर 2023 से 23 नवंबर 2023 तक सब्सक्रिप्शन का मौका रहेगा.

IREDA IPO Open: लाइफ इंश्‍योरेंस कॉरपोरेशन का आईपीओ आने के करीब 1.5 साल बाद किसी पीएसयू कंपनी आईआरईडीए का आईपीओ खुल गया है. इसमें 21 नवंबर 2023 से 23 नवंबर 2023 तक सब्सक्रिप्शन का मौका रहेगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
PSU IPO News

IREDA IPO: इरेडा लिमिटेड मिनिस्‍ट्री ऑफ न्‍यू एंड रीन्‍यूबल एनर्जी (MNRE) के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार का पूर्ण स्वामित्व वाला एंटरप्राइजेज है. (pixabay)

IREDA IPO Open Today 21 November 2023: अगर आप आईपीओ मार्केट में पैसा लगाकर कमाई करना चाहते हैं तो अच्छा मौका है. लाइफ इंश्‍योरेंस कॉरपोरेशन का आईपीओ आने के करीब 1.5 साल बाद किसी पीएसयू कंपनी का आईपीओ खुल गया है. सार्वजनिक क्षेत्र की रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी फाइनेंस कंपनी आईआरईडीए (IREDA) के आईपीओ में आज यानी 21 नवंबर 2023 से 23 नवंबर 2023 तक सब्सक्रिप्शन का मौका रहेगा. इश्यू का साइज 2150 करोड़ रुपये का है. जबकि IREDA ने IPO के लिए प्राइस बैंड 30-32 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. इसके लिए आज 20 नवंबर को एंकर बुक खुल गया है. 23 नवंबर तक शेयर अलॉट होंगे, जबकि 1 दिसंबर 2023 को कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी. ब्रोकरेज ने कंपनी के बेहतर भविष्य को देखते हुए निवेश की सलाह दी है.

संवत 2080: SIP के लिए चुनें बेस्ट 10 मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम, 5 साल में 3 गुना तक बढ़ा चुके हैं पैसा; क्‍या है खासियत

IREDA: आईपीओ पर सब्‍सक्राइब रेटिंग

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग ने ने IREDA के आईपीओ पर सब्‍सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि भारत में सबसे बड़े प्योर-प्ले ग्रीन फाइनेंसिंग एनबीएफसी के रूप में IREDA की स्थिति इसे उन कुछ कंपनियों में से एक बनाती है, जो आरई क्षेत्र में तेजी से होने वाली ग्रोथ को भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं. वित्त वर्ष 2011-23 के दौरान कंपनी का लोन बुक 30% सीएजीआर से बढ़कर 47,076 करोड़ रुपये हो गया है, जो पीएफसी और आरईसी जैसी पारंपरिक पावर फाइनेंसिंग कंपनियों की तुलना में बहुत तेज है. ग्रीन हाइड्रोजन, पंपयुक्त हाइड्रो स्टोरेज पावर प्लांट, बैटरी स्‍टोरेज वैल्‍यू चेन और ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर जैसी उभरती ग्रीन टेक्‍नोलॉजीज में डाइवर्सिफिकेशन और विस्तार इसकी लोन बुक की लांग टर्म में हाई ग्रोथ स्‍टेबिलिटी की गुंजाइश प्रदान करता है.

कंपनी के साथ पॉजिटिव

ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्‍योरिटीज का कहना है कि इरेडा लिमिटेड (IREDA) मिनिस्‍ट्री ऑफ न्‍यू एंड रीन्‍यूबल एनर्जी (MNRE) के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार (GoI) का पूर्ण स्वामित्व वाला एंटरप्राइजेज है. कंपनी एक वित्तीय संस्थान है जिसके पास न्‍यू एंड रीन्‍यूबल एनर्जी परियोजनाओं और ऊर्जा दक्षता और संरक्षण परियोजनाओं को बढ़ावा देने, विकसित करने और वित्तीय सहायता प्रदान करने के बिजनेस में 36 साल से अधिक का अनुभव है. कंपनी आरई परियोजनाओं और उपकरण निर्माण और ट्रांसमिशन जैसी अन्य वैल्‍यू चेन गतिविधियों के लिए परियोजना अवधारणा से लेकर पोस्‍ट कमिशनिंग तक फाइनेंशियल प्रोडक्‍ट्स और संबंधित सेवाओं की एक बड़ी रेंज प्रदान करती है. IREDA को कंपनी अधिनियम, 1956 की धारा 4ए के तहत एक पब्लिक फाइनेंशियल इंस्‍टीट्यूशन (PFI) के रूप में नोटिफाई किया गया था और यह इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फाइनेंस कंपनी के साथ भारतीय रिजर्व बैंक के साथ एक व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण नॉन-डिपॉजिट टेकिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के रूप में रजिस्‍टर्ड है.

Stocks to Buy: सिर्फ 30 दिनों में 23% रिटर्न, 5 लाख के निवेश पर हो सकता है 115000 रुपये का फायदा

IPO के बारे में

प्राइस बैंड के ऊपरी लिमिट के हिसाब से IREDA के आईपीओ में 1290 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 860 करोड़ रुपए का OFS होगा. OFS के जरिए 26.88 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. ऑफर फॉर सेल के तहत सरकार कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. जल्द आईपीओ के प्राइस बैंड की घोषणा की जाएगी. ऊपरी प्राइस बैंड के आधार पर कंपनी की वैल्यू 8600 करोड़ रुपए आंकी गई है. फिलहाल, केंद्र सरकार की इसमें 100 फीसदी हिस्सेदारी है. इस इश्यू के लिए लीड मैनेजर्स की जिम्मेदारी IDBI Capital, BoB Caps और SBI Caps को दी गई है.

किसके लिए कितना रिजर्व

IREDA के आईपीओ में संस्थागत निवेशकों के लिए 50 फीसदी, गैर संस्थागत निवेशकों के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए कुल 35 फीसदी शेयर्स रिजर्व रखे जाएंगे. इसके लिए कुछ हिस्सा कर्मचारियों के लिए रिजर्व रहेगा. आईपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले रकम से कंपनी कैपिटल बेस बढ़ाने के लिए भविष्य में पूंजी जरुरतों को पूरा करने पर खर्च करेगी.

क्या काम करती है IREDA?

IREDA देश की सबसे बड़ी ग्रीन फाइनेंस नॉन-बैंकिंग कंपनी है. 2023 सितंबर इस कंपनी का CRAR 20.92% रहा है. IREDA करीब 36 साल पुरानी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन है, जो रिन्युएबल एनर्जी और एनर्जी एफिशिएंसी प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करती है. ये कंपनी इस तरह के प्रोजेक्ट्स के प्लान तैयार करने से लेकर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग और ट्रांसमिशन जैसे कामों के लिए फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज मुहैया कराती है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Stock Market Investment Ipo