/financial-express-hindi/media/media_files/YksTa15FfLbXtcWFv4FB.jpg)
IREDA Stocks News: जिन निवेशकों ने आईपीओ में शेयर खरीदे थे और अलॉटमेंट मिला था, उनका पैसा 10 दिन में 3 गुना हो गया. (Pixabay)
IREDA Stock Price: सार्वजनिक क्षेत्र (PSU Stock) की रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) सेक्टर से जुड़ी फाइनेंस कंपनी आईआरईडीए (IREDA) के शेयरों में जोरदार तेजी जारी है. आज इंट्राडे में शेयर 20 फीसदी मजबूत होकर 102 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जबकि सोमवार को यह 85 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का शेयर 29 नवंबर को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. IREDA ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 32 रुपये तय किया था, जबकि आज शेयर इश्यू प्राइस से 218 फीसदी मजबूत होकर 102 रुपये पर पहुंच गया. यानी लिस्टिंग से लेकर अबतक सिर्फ 10 कारोबारी दिनों में आईपीओ (IPO) में पैसे लगाने वालों को 218 फीसदी रिटर्न मिल गया.
10 दिनों में 3 गुना हुआ पैसा
IREDA ने आईपीओ के लिए शेयर का भाव 32 रुपये रखा था, वहीं आज यह 102 रुपये पर पहुंच गया. जिन निवेशकों ने आईपीओ में शेयर खरीदे थे और अलॉटमेंट मिला था, उनका पैसा 10 दिन में 3 गुना हो गया. बता दें कि शेयर की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग भी दमदार रही थी. यह 32 रुपये इश्यू प्राइस की तुलना में 56 फीसदी प्रीमियम के साथ 50 रुपये पर लिस्ट हुआ था. कंपनी के आईपीओ का लॉन्च के बाद से ही क्रेज बना हुआ था. वहीं अब शेयर को लेकर क्रेज है.
LIC के बाद लिस्ट होने वाला पहला PSU स्टॉक
IREDA की बात करें तो यह LIC के बाद लॉन्च होने वाला किसी पीएसयू कंपनी का दूसरा आईपीओ था. इसे निवेशकों ने हाथों हाथ लिया था. इश्यू खुलने के दौरान इसे ओवरआल 38.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 104.57 गुना, एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्सा 24.16 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 7.73 गुना भरा था. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 9.80 गुना भरा.
IREDA: ग्रोथ आउटलुक मजबूत
ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग के अनुसार भारत में सबसे बड़े प्योर-प्ले ग्रीन फाइनेंसिंग एनबीएफसी के रूप में IREDA की स्थिति इसे उन कुछ कंपनियों में से एक बनाती है, जो आरई क्षेत्र में तेजी से होने वाली ग्रोथ को भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं. वित्त वर्ष 2011-23 के दौरान कंपनी का लोन बुक 30% सीएजीआर से बढ़कर 47,076 करोड़ रुपये हो गया है, जो पीएफसी और आरईसी जैसी पारंपरिक पावर फाइनेंसिंग कंपनियों की तुलना में बहुत तेज है. ग्रीन हाइड्रोजन, पंपयुक्त हाइड्रो स्टोरेज पावर प्लांट, बैटरी स्टोरेज वैल्यू चेन और ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर जैसी उभरती ग्रीन टेक्नोलॉजीज में डाइवर्सिफिकेशन और विस्तार इसकी लोन बुक की लांग टर्म में हाई ग्रोथ स्टेबिलिटी की गुंजाइश है.
कंपनी के साथ क्या हैं पॉजिटिव
ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज के अनुसार IREDA मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रीन्यूबल एनर्जी (MNRE) के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार (GoI) का पूर्ण स्वामित्व वाला एंटरप्राइजेज है. कंपनी एक वित्तीय संस्थान है जिसके पास न्यू एंड रीन्यूबल एनर्जी परियोजनाओं और ऊर्जा दक्षता और संरक्षण परियोजनाओं को बढ़ावा देने, विकसित करने और वित्तीय सहायता प्रदान करने के बिजनेस में 36 साल से अधिक का अनुभव है. कंपनी आरई परियोजनाओं और उपकरण निर्माण और ट्रांसमिशन जैसी अन्य वैल्यू चेन गतिविधियों के लिए परियोजना अवधारणा से लेकर पोस्ट कमिशनिंग तक फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और संबंधित सेवाओं की एक बड़ी रेंज प्रदान करती है. IREDA को कंपनी अधिनियम, 1956 की धारा 4ए के तहत एक पब्लिक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (PFI) के रूप में नोटिफाई किया गया था और यह इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी के साथ भारतीय रिजर्व बैंक के साथ एक व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण नॉन-डिपॉजिट टेकिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड है.
क्या काम करती है IREDA?
IREDA देश की सबसे बड़ी ग्रीन फाइनेंस नॉन-बैंकिंग कंपनी है. 2023 सितंबर इस कंपनी का CRAR 20.92% रहा है. IREDA करीब 36 साल पुरानी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन है, जो रिन्युएबल एनर्जी और एनर्जी एफिशिएंसी प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करती है. ये कंपनी इस तरह के प्रोजेक्ट्स के प्लान तैयार करने से लेकर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग और ट्रांसमिशन जैसे कामों के लिए फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज मुहैया कराती है.