/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/h2TlBBz86T2vUtRsREf5.jpg)
IRM Energy: आईआरएम एनर्जी, कैडिलाफार्मा की ग्रुप कंपनी है, जो सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन का कारोबार करती है. (pixabay)
IRM Energy IPO Open Today: प्राइमरी मार्केट में आज फिर एक्शन शुरू हो गया है. सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार से जुड़ी कंपनी IRM Energy का IPO आज यानी 18 अक्टूबर को खुल गया है. IRM Energy के आईपीओ का साइज 545 करोड़ रुपए है. यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा, जिसमें नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं होगा. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 480-505 रुपए प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ में 20 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकती है. कंपनी का कहना है कि वह 307.26 करोड़ रुपये का इस्तेमाल तमिलनाडु के नमक्कल और तिरुचिरापल्ली में गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के विकास पर खर्च करेगी. साथ ही 135 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया जाएगा और बाकी फंड का इस्तेमाल जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
आनंद राठी: लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करें
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने IRM Energy के आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. कंपनी की मजबूत पैरेंटेज और अनुभवी नेतृत्व, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी अपनाने पर जोर मिलकर कंपनी की ग्रोथ क्षमता को बढ़ाते हैं. इसके अलावा, गैस पाइपलाइनों से कनेक्टिविटी और लगातार वित्तीय प्रदर्शन के साथ GAs का स्ट्रैटेजिक अधिग्रहण कंपनी के विस्तार के लिए एक स्टेबल फाउंडेशन प्रदान करता है. "प्रतिस्पर्धी ईंधन की तुलना में, कंपनी अपने सभी ग्राहक वर्गों को अधिक विश्वसनीय और पर्यावरण के अनुकूल वैकल्पिक ईंधन प्रदान करती है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी वाजिब वैल्युएशन पर आईपीओ ले आई है, इसमें निवेश किया जा सकता है.
रिलायंस सिक्योरिटीज: लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करें
ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्योरिटीज का कहना है कि सरकार का ध्यान गैस बेस्ड इकोनॉमी में परिवर्तन, भारत में प्रमुख मांग और सप्लाई सेंटर्स को जोड़ने वाले प्राकृतिक गैस ग्रिड के विकास और ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को वित्त वर्ष 2023 के 6.3 फीसदी से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2030 तक 15 फीसदी करने पर होगा. इससे कंपनी को बेनेफिट होगा.
कितना चल रहा है GMP
IRM Energy के आईपीओ का आज पहला दिन है और ग्रे मार्केट में शेयर को लेकर क्रेज है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 75 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि आईपीओ प्राइस 505 रुपये है. इस लिहाज से ग्रे मार्केट प्रीमियम 15 फीसदी है. शेयरों का अलॉटमेंट 27 अक्टूबर को हो सकता है, जबकि 30 अक्टूबर को निवेशकों के खाते में शेयर आ सकते हैं. शेयर की लिस्टिंग 31 अक्टूबर को हो सकती है.
IRM Energy: लॉट साइज
IRM Energy के आईपीओ के लिए एक लॉट साइज 29 शेयरो का है. कम से कम एक लॉट के लिए 14,645 रुपये निवेश करना जरूरी होगा. जबकि अधिकतम 13 लॉट के लिए 190,385 रुपये निवेश किया जा सकता है.
कंपनी के बारे में
IRM Energy, कैडिलाफार्मा की ग्रुप कंपनी है, जो सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन का कारोबार करती है. कंपनी की स्थापना 1 दिसंबर 2015 को हुई. IRM Energy का मुख्यतौर पर CNG और PNG सप्लाई का बिजनेस है, जिसकी मौजूदगी गुजरात के बनासकांठा, फतेहगढ़ साहिब और दीव और गिर सोमनाथ में है. 31 मार्च 2023 तक कंपनी का मुनाफा 63 करोड़ रुपए का रहा, जो सालभर पहले की समान तिमाही में 128 करोड़ रुपए था. PAT मार्जिन में भी सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है. यह 23.4 फीसदी से घटकर 6.1 फीसदी रहा. इस दौरान EBITDA 112.2 करोड़ रुपए का रहा. कंपनी का मुख्य मुकाबला गुजरात गैस, इंद्रप्रस्थ गैस, महानगर गैस और अडानी टोटल गैस से है.
किसके लिए कितना रिजर्व
IRM Energy के आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व होगा. 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. जबकि 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. कर्मचारियों को प्रति शेयर 48 रुपये की छूट मिलेगी.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)