scorecardresearch

Alert! IT शेयरों में भगदड़ जारी, 2022 में इंडेक्‍स 23% टूटा, एक्‍सपर्ट ने Wipro पर जताया भरोसा, TCS सहित इनमें गिरावट का डर

IT Stocks Drag: इस साल की बात करें तो बीएसई आईटी इंडेक्‍स में 23 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट आ चुकी है. इंडेक्‍स में शामिल शेयर इस साल 70 फीसदी तक टूट चुके हैं.

IT Stocks Drag: इस साल की बात करें तो बीएसई आईटी इंडेक्‍स में 23 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट आ चुकी है. इंडेक्‍स में शामिल शेयर इस साल 70 फीसदी तक टूट चुके हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Alert! IT शेयरों में भगदड़ जारी, 2022 में इंडेक्‍स 23% टूटा, एक्‍सपर्ट ने Wipro पर जताया भरोसा, TCS सहित इनमें गिरावट का डर

IT Sector Stocks: आईटी सेक्‍टर में अगर आपका निवेश है तो थोड़ा अलर्ट हो जाएं.

IT Sector Stocks Drag: आईटी सेक्‍टर (IT Sector) में अगर आपका निवेश है तो थोड़ा अलर्ट हो जाएं. आईटी सेक्‍टर में बिकवाली जारी है. आज के कारोबार में भी सभी प्रमुख आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इस साल की बात करें तो बीएसई आईटी इंडेक्‍स में 23 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट आ चुकी है. इंडेक्‍स में शामिल शेयर इस साल 70 फीसदी तक टूट चुके हैं. एक्‍सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि सेक्‍टर के लिए अभी समय अच्‍छा नहीं चल रहा है. खासतौर से यूरोप में मंदी की आशंका के चलते डिमांड कमजोर पड़ रही है. यूएस मार्केट में भी माहौल फेवरेबल नहीं है. टेक कंपनियों के मैनेजमेंट भी ग्रोथ को लेकर चिंता जता रहे हैं. ब्रोकरेज ने TCS में Hold, Wipro में Buy और TECHM में Sell रेटिंग दी है.

आज भी दिग्‍गज शेयरों में बिकवाली

आज के शुरूआती कारोबार में सभी प्रमुख आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. आज इंट्राडे में LTT और LTIM में 2 फीसदी से ज्‍यादा, Infosys में 2 फीसदी, TCS में 1.5 फीसदी, MPHASIS में 1.32 फीसदी, Wipro में 1.31 फीसदी, COFORGE में 1.21 फीसदी, PERSISTENT में 1.15 फीसदी, TECHM में 1 फीसदी और HCL Technologies में 0.70 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है. हालांकि बाद में इंडेक्‍स में कुछ रिकवरी आई, लेकिन यह दोपहर 12 बजे आधे फीसदी से ज्‍यादा टूटा दिख रहा है.

Advertisment

Sula Vineyards IPO: वाइन कंपनी के शेयर में कमाई का मौका, खुल गया 960 करोड़ का आईपीओ, सब्‍सक्राइब करें या दूर रहें?

मैक्रो संकेत कमजोर

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि पिछले कुछ समय से ग्‍लोबल मैक्रो इंडीकेटर्स कमजोर है. यूएस और यूके में यील्ड कर्व उल्टा हो गया है, महंगाई दर अभी भी हाई लेवल पर है. ऐसे में मैनेजमेंट का भी भरोसा गिरा है. ब्रोकरेज का कहना है कि डिजिटल/क्लाउड सर्विसेज की डिमांड ठंडी पड़ रही है. हाइपरस्केलर्स और SaaS प्‍लेयर्स के आउटलुक में सावधानी बरती गई है. ब्रिटेन में निराशा ज्‍यादा दिख रही है और लगभग सभी बड़ी डील टेबल से बाहर हैं. ईयू-सेंटर्ड मंदी के संभावित सीनेरियो में आईटी सर्विसेज डिमांड लंबी अवधि के लिए सुस्त पड़ सेकती है. आईटी कंपनियों के रेवेन्‍यू अनुमान में भी कटौती होने लगी है.

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल ने हालिया रिपोर्ट में कहा है कि वित्‍त वर्ष की दिसंबर तिमाही में वर्किंग डेज यानी काम के दिनों की संख्‍या कम होने, ज्‍यादा छुट्टियों और मैक्रो अनिश्चितताओं के चलते निर्णय लेने में देरी से रेवेन्‍यू प्रभावित होगा. कंपनियों का मानना है कि व्यापक अनिश्चितताओं के बीच ग्राहकों द्वारा निर्णय लेने में देरी हुई है, जिससे लार्ज डील और स्‍पेंडिंग पर असर हुआ है. अनिश्चितताओं के कारण इस साल टेक्‍नोलॉजी बजट साइकिल लंबा हो सकता है. यह Q4 रेवेन्‍यू ग्रोथ ट्रैजेक्‍टरी पर भार डाल सकता है.

Wipro बन सकता है सेक्‍टर का विनर

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि हमारे अनुमान के मुताबिक Wipro अभी सबसे सही पोजिशन पर दिख रहा है. वैल्‍युएशन कंफर्ट है और ग्रोथ अनुमान दूसरों से बेहतर है. कंपनी पर सेक्‍टर की तुलना में दबाव कम रहने की उम्‍मीद है. न्‍यू लीडरशिप में ग्रोथ बेहतर रह सकती है. यह लंबी अवधि में निवेश का सही विकल्‍प हो सकता है.

दूसरी ओर ब्रोकरेज ने TECHM में बिकवाली की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर में रीरेटिंग की उम्‍मीद बहुत कम है. जबकि Infosys, HCL और TCS में होल्‍ड रेटिंग दी है.

शेयर को लेकर ऐसे बनाएं स्‍ट्रैटेजी

TCS

रेटिंग: HOLD
करंट प्राइस: 3,351 रुपये
टारगेट प्राइस: 3,190 रुपये

Infosys

रेटिंग: HOLD
करंट प्राइस: 3,351 रुपये
टारगेट प्राइस: 3,190 रुपये

Wipro

रेटिंग: BUY
करंट प्राइस: 404 रुपये
टारगेट प्राइस: 480 रुपये

HCL Tech

रेटिंग: HOLD
करंट प्राइस: 1101 रुपये
टारगेट प्राइस: 1180 रुपये

Tech Mahindra

रेटिंग: SELL
करंट प्राइस: 1074 रुपये
टारगेट प्राइस: 970 रुपये

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Wipro Hcl Technologies Infosys Tech Mahindra Tcs