scorecardresearch

IT Sector: 1 साल से दबाव में हैं TCS, INFY, Wipro जैसे दिग्‍गज आईटी शेयर; पोर्टफोलियो में किसे रखें, किसे निकालें?

IT Stocks to Buy: निफ्टी आईटी इंडेक्स पर टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और विप्रो जैसे शेयर बीते 1 साल में गिरावट दिखा रहे हैं. आगे इनमें क्या स्ट्रैटेजी हो.

IT Stocks to Buy: निफ्टी आईटी इंडेक्स पर टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और विप्रो जैसे शेयर बीते 1 साल में गिरावट दिखा रहे हैं. आगे इनमें क्या स्ट्रैटेजी हो.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IT Sector

IT Stocks: बीते 1 साल में जहां निफ्टी 12 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ, वहीं आईटी इंडेक्स में गिरावट रही.

IT Sector Outlook: आईटी सेक्‍टर में हाल फिलहाल में कुछ रिकवरी आई है, लेकिन बीते 1 साल में निफ्टी पर इंडेक्‍स में कमजोरी आई है. सेक्‍टर पर पिछली कुछ तिमाही से दबाव बना हुआ है. बीते 1 साल में निफ्टी और सेंसेक्‍स ने जहां 12 फीसदी और 12.5 फीसदी रिटर्न दिए हैं, आईटी इंडेक्‍स में 2 फीसदी गिरावट आई है. ब्रोकरेज हाउस और एक्‍सपर्ट का कहना है कि आईटी सेक्‍टर के लिए माहौल फेवरेबल नहीं है. कई मैक्रो चुनौतियां बनी हुई हैं, जिससे अगली 2 तिमाही तक दबाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में आईटी सेक्‍टर में निवेशकों को चुनिंदा क्‍वालिटी शेयर ही चुनने की सलाह है.

1 साल में कितने टूटे या चढ़े IT स्‍टॉक

TCS: -3.63%
INFOSYS: -14.23%
HCL TECH: +9.63%
WIPRO: -14.83%
LTI MINDTREE: +14.69%
TECH MAHINDRA: -3.3%
L&T TECH: +10.48%
PERSISTENT: +37.52%
MPHASIS: -22.11%
COFORGE3 +22.14%

Advertisment

Wipro Share Buyback: 445 रुपये की कीमत पर बेच देना चाहिए विप्रो के शेयर? आगे 350 रुपये तक गिर सकता है भाव

क्यों IT शेयरों में आई गिरावट

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बीते दिनों गिरावट देखने को मिली है. दुनियाभर में बैंकिंग क्राइसिस का असर आईटी सेक्टर पर पड़ रहा है. फंडिंग लेट है, प्रोजेक्ट डीले हो रहे हैं. यूएस और यूरोप रीजन में सुस्ती है. बड़े क्लाइंट्स द्वारा स्पेंडिंग में कटौती है और आगे भी ऐसा रहने का अनुमान है. वहीं टीसीएस और इंफोसिस जैसे दिग्गजों के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. बीते कुछ महीनों में आईटी सेक्टर पर जो दबाव था, वह नतीजों में देखने को मिला. वहीं मैनेजमेंट की गाइडेंस भी निवेशकों का उत्साह बढ़ाने वाला नहीं है. सेक्टर पर अभी 1 से 2 तिमाही दबाव रहने का अनुमान है.

ब्रोकरेज हाउस HDFC सिक्‍योरिटीज

ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के अनुसार विपरीत मैक्रोज के प्रभाव के चलते आईटी सेक्‍टर की ग्रोथ में गिरावट आई है. स्‍पेंडिंग में कटौती, निर्णय लेने में देरी, सुस्‍त डील रैंप-अप, प्राइस हइक/वॉल्‍यूम डिस्‍काउंट के चलते चुनौतियां बढ़ी हैं. जबकि सेक्‍टर में फ्लेक्सिबिलिटी/अवसर मिड टर्म की पुनरावृत्ति है (FY24E में मिड-सिंगल डिजिट में ग्रोथ के बाद FY25E में हाई-सिंगल डिजिट CC ग्रोथ). ब्रोकरेज का कहना है कि (1) मिड-टियर आईटी कंपनियां टियर-1 आईटी कंपनियों के मुकाबले ग्रोथ प्रीमियम बनाए रख सकती हैं. (2) Tech Mahindra, Infosys और Mphasis में बड़े ग्राहकों द्वारा अपने तकनीकी खर्च को कम करने का हाई रिस्‍क है. आगे Infosys और Tech Mahindra पर TCS और HCL Tech आउटपरफॉर्म कर सकते हैं.

Paytm का घाटा कम हुआ, लेंडिंग मजबूत, शेयर में भी बनी है तेजी; क्या निवेशकों को लगाना चाहिए पैसे?

ब्रोकरेज का मानना है कि Infosys और HCL Tech के मिड-प्‍वॉइंट के गाइडेंस का जोखिम कम है, जो ग्‍लोबल पियर्स और एंटरप्राइज स्कोरकार्ड के सापेक्ष प्रीमियम पर बेस्‍ड है. हमारा बेस केस Q1FY24E में सेक्‍टर के लिए एक फ्लैट तिमाही दर तिमाही ग्रोथ ट्रैजेक्‍टरी है और Q2 से Q4FY24E तक लॉन्‍ग टर्म एवरेज पर प्रगति कर रहा है. डाउनसाइड रिस्क मिड टर्म की बजाए निकट अवधि में अधिक है. ब्रोकरेज ने लार्ज-कैप IT सेग्‍मेंट में LTIMindtree, मिडकैप में परसिस्टेंट सिस्टम्स और पेकिंग ऑर्डर में Zensar पर भरोसा जताया है.

एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज: स्‍टॉक स्‍ट्रैटेजी

StockRatingTarget (Rs)
TCSADDRs 3675
InfosysADDRs 1435
HCL TechADDRs 1180
WiproADDRs 410
LTIM BUYRs 5555
Tech MADDRs 1135
Tata ElxiSELLRs 5535
LTTS REDUCERs 3770
PersistentBUYRs 6160
MphasisADDRs 2060
Cyient BUYRs 1500
SonataBUYRs 1000
ZensarBUYRs 445
MastekADDRs 3165
Source: HDFC Securities

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि आईटी सेक्‍टर के लिए मैक्रो कंडीशंस फेवरेबल नहीं हैं, ऐसे में टेक स्‍पेंडिंग खासतौर से बड़े एंटरप्राइजेज पर नियर टर्म में दबाव देखने को मिलेगा. कास्‍ट सेविंग्‍स के उपाय खासतौर से BFSI और रिटेल व कंज्‍यूमर सेक्‍टर में देखने को मिल सकते हैं. हालांकि लॉन्‍ग टर्म की बात करें तो GCC फुटप्रिंट एक्‍सपेंशन और नई नई तकनीक को लागू क‍रने पर फोकस रहेगा, लेकिन मौजूदा माहौल की बात करें तो नियर टर्म में स्‍टेबल या लोअर स्‍पेंडिंग देखने को मिलेगी. हालांकि इन सब चुनौतियों से निकलने में TCS में क्षमता नजर आ रही है.

मोतीलाल ओसवाल: स्‍टॉक स्‍ट्रैटेजी

StockRatingTarget (Rs)Return (%)
TCSBUYRs 386017%
InfosysBUYRs 152017%
WiproNeutralRs 360-11%
HCL TechBUYRs 125010%
TechM NeutralRs 1080-4%
LTIMNeutralRs 4650-7%
Mphasis NeutralRs 1780-12%
PersistentNeutralRs 4870-7%
Source: Motilal Oswal

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Wipro Hcl Technologies Infosys Tech Mahindra Tcs