/financial-express-hindi/media/post_banners/ng63IY5C3UaPkps24BWS.jpg)
अप्रैल-जून 2022 में विप्रो का कंसालिडेटेड शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 21 फीसदी गिर गया.
Wipro Q1 Results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो के लिए चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही बेहतर नहीं रही. अप्रैल-जून 2022 में विप्रो का कंसालिडेटेड शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 21 फीसदी गिर गया. शेयर बाजारों को आज 20 जुलाई को दी गई जानकारी के मुताबिक पिछली तिमाही में कंपनी को 2,563.6 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड शुद्ध लाभ हासिल हुआ जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 3,242.6 करोड़ रुपये था. हालांकि इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 18 फीसदी की उछाल रही.
Wipro Q1 Results की खास बातें
- अप्रैल-जून 2022 में कंपनी का कंसालिडेटेड शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 21 फीसदी गिरकर 2,563.6 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान अवधि में यह 3,242.6 करोड़ रुपये था. तिमाही आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट रही. मार्च 2022 तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड शुद्ध लाभ 3,087.3 करोड़ रुपये था.
- चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट कम हुआ लेकिन सालाना आधार पर रेवेन्यू करीब 18 फीसदी बढ़कर 21,528.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 18,252.4 करोड़ रुपये था जबकि मार्च 2022 तिमाही में यह 20,860 करोड़ रुपये पर था.
- बड़े ट्रांसफॉर्मेशनल डील्स के दम पर टोटल कांट्रैक्ट वैल्यू टर्म के हिसाब से विप्रो की ऑर्डर बुकिंग सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़ गई और कंपनी की मौजूदा पाइपलाइन रिकॉर्ड लेवल यानी ऑल टाइम हाई पर है.
Amazon vs Future Retail: दिवालिया घोषित होगी बिग बाजार चलाने वाली कंपनी, NCLT ने शुरू की प्रक्रिया
नतीजे से पहले उछले शेयर
आज विप्रो के नतीजे आने से पहले इसके शेयरों में खरीदारी की रूझान दिखा. खरीदारी के चलते इसके शेयर एनएसई पर आज करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 411.70 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं.