scorecardresearch

ITC: सिगरेट बनाने वाली कंपनी में मिल सकता है 25% रिटर्न, नतीजों के बाद ब्रोकरेज क्यों है पॉजिटिव

Buy or Sell ITC: कंपनी के सिगरेट बिजनेस वॉल्‍यूम में अच्‍छी रिकवरी देखने को मिली है और आगे अर्निंग विजिबिलिटी मजबूत है.

Buy or Sell ITC: कंपनी के सिगरेट बिजनेस वॉल्‍यूम में अच्‍छी रिकवरी देखने को मिली है और आगे अर्निंग विजिबिलिटी मजबूत है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
ITC Share Price

ITC Stocks: ब्रोकरेज हाउस एफएमसीजी कंपनी आईटीसी के बिजनेस में आगे ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं. (pixabay)

ITC Stock Price: एफएमसीजी कंपनी ITC के शेयरों में आज यानी 16 अगस्त को बढ़त देखने को मिल रही है. शेयर करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 457 रुपये पर पहुंच गया है. शेयर सोमवार को 449 रुपये पर बंद हुआ था. एफएमसीजी कंपनी ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. कंपनी का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 17.6 फीसदी बढ़कर 4902.74 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि रेवेन्यू 7.2 फीसदी घटकर 16,995.49 करोड़ रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 18,320.16 करोड़ था. तिमाही नतीजे भले ही मिले जुले रहे हैं, ब्रोकरेज हाउस स्टॉक को लेकर पॉजिटिव हैं. ज्यादातर ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.

SBFC Finance ने स्टॉक मार्केट में की मजबूत एंट्री, लिस्टिंग पर दिया 50% रिटर्न, क्या शेयर बेचकर बुक कर लें प्रॉफिट

ब्रोकरेज हाउस JM Financial

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस JM Financial ने भी शेयर में खरदारी की सलाह दी है और 555 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि आईटीसी की जून तिमाही की कमाई में उस तरह का उत्साह नहीं नजर आया है, जो पिछली कुछ तिमाहियों के नतीजों में दिख रहा था. हालांकि, एफएमसीजी सेगमेंट ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है. एफएमसीजी सेक्‍टर में कंपनी की ग्रोथ मजबूत रही और मार्जिन में अच्‍छी रिकवरी से EBIT भी मजबूत रहा है. इस नतीजे के बाद स्टॉक को निकट अवधि में राहत मिल सकती है, हालांकि तेज कैपिटल अलोकेशन रणनीति को देखते हुए संभावित री-रेटिंग की संभावना है.

ब्रोकरेज हाउस नुवामा

ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने भी शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 560 रुपये का टारगेट तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि ITC के Q1FY24 का रेवेन्‍यू अनुमान से कमजोर रहा है. हालांकि EBITDA अनुमान के मुताबिक है. सिगरेट वॉल्‍यूम 8% YoY बढ़ा है, इस मामले में मार्केट शेयर भी बढ़ा है. FMCG अदर सेग्‍मेंट में 16.1% YoY ग्रोथ रही है. स्‍टैपल्‍स, बिस्‍कुल, नूडल्‍स, डेयरी, अगरबत्‍ती और प्रीमियम सोप सेग्‍मेंट में ग्रोथ रही है. ब्रोकरेज का कहना है कि हम ITC के FY24E रेवेन्‍यू को लेकर पॉजिटिव हैं.

LIC: कंपनी की लगातार बढ़ रही है कमाई, क्या शेयर भी निवेशकों के घाटे की कर पाएगा भरपाई, ये है लेटेस्ट टारगेट

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ITC के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 535 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के सिगरेट बिजनेस वॉल्‍यूम में अच्‍छी रिकवरी देखने को मिली है और आगे अर्निंग विजिबिलिटी मजबूत है. हाई इनफ्लेशन और मॉनसून में अनियमितता और रूरल सेल्‍स में कमजोरी के बीच सिगरेट बिजनेस में रिकवरी से उम्‍मीदें बढ़ी हैं. ब्रोकरेज हाउस के अनुसार ITC ने वित्त वर्ष 2013 में 23.5% ईपीएस ग्रोथ का अच्छा प्रदर्शन किया और हमें अगले 2 साल में भी 14% की ईपीएस सीएजीआर की उम्मीद है. वित्त वर्ष 2025 में और वित्त वर्ष 2024 को समाप्त होने वाले 2 साल के सीएजीआर के संदर्भ में ITC का अर्निंग आउटलुक अन्य लार्ज-कैप स्टेपल खिलाड़ियों की तुलना में बेहतर है.

कैसे रहे कंपनी के नतीजे

कंपनी का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 17.6 फीसदी बढ़कर 4902.74 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि रेवेन्यू 7.2 फीसदी घटकर 16,995.49 करोड़ रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 18,320.16 करोड़ था. ITC का सिगरेट बिजनेस रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 13% बढ़कर 7465.27 करोड़ रहा है. सिगरेट वॉल्यूम में सालाना आधार पर 8% ग्रोथ देखने को मिली है. आपरेटिंग प्रॉफिट 11% सालाना बेसिस पर बढ़कर 4656 करोड़ हो गया.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Cigarette Itc Ltd Itc