scorecardresearch

ITC Q1 Results: आईटीसी ने जारी किए जून तिमाही के नतीजे, मुनाफा 33.46% बढ़कर 4,462 करोड़ रुपये हुआ

ITC Q1 Results: कंपनी की ऑपरेशन्स रेवेन्यू अप्रैल-जून 2022 की तिमाही में 39.25 प्रतिशत बढ़कर 19,831.27 करोड़ रुपये हो गई.

ITC Q1 Results: कंपनी की ऑपरेशन्स रेवेन्यू अप्रैल-जून 2022 की तिमाही में 39.25 प्रतिशत बढ़कर 19,831.27 करोड़ रुपये हो गई.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ITC Q1 Results

देश की दिग्गज FMCG कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC) ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.

ITC Q1 results: देश की दिग्गज FMCG कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC) ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जून 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 33.46 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और यह 4,462.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. आईटीसी ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी.

Belated ITR filing for AY 2022-23: नहीं भर पाए ITR? डेडलाइन बीतने के बाद अब रिटर्न फाइल करने का क्या है तरीका?

ऑपरेशन्स रेवेन्यू 39.25 प्रतिशत बढ़ी

Advertisment

कंपनी ने बताया कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 3,343.44 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की ऑपरेशन्स रेवेन्यू अप्रैल-जून 2022 की तिमाही में 39.25 प्रतिशत बढ़कर 19,831.27 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 14,240.76 करोड़ रुपये थी. आईटीसी ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में उसका कुल खर्च 14,201.51 करोड़ रुपये रहा.

Sanjay Raut sent to ED custody : संजय राउत 4 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में, उद्धव ठाकरे ने गिरफ्तारी को बताया बदले की कार्रवाई

शेयर में 1.57 फीसदी का उछाल

आईटीसी लिमिटेड के शेयर सोमवार को बीएसई पर 307.55 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद से 1.52 प्रतिशत ऊपर है. इसके शेयर की कीमत में आज 4.75 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

(इनपुट-पीटीआई)

Itc Ltd Itc