scorecardresearch

ITC Q3 Result: दिसंबर तिमाही में ITC ने दिखाया दम, नेट प्रॉफिट 23.09 फीसदी बढ़ा

ITC Q3 Result: देश की सबसे बड़ी फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियों में से एक ITC Limited के दाम में दिसंबर तिमाही में 23.09 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

ITC Q3 Result: देश की सबसे बड़ी फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियों में से एक ITC Limited के दाम में दिसंबर तिमाही में 23.09 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ITC Q3 Result: दिसंबर तिमाही में ITC ने दिखाया दम, नेट प्रॉफिट 23.09 फीसदी बढ़ा

ITC Q3 Profit: कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम में भी 3.56 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. आईटीसी की ऑपरेटिंग इनकम बढ़कर 19,020.65 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 18,365.80 करोड़ रुपये रही थी.

ITC Q3 Result: देश की सबसे बड़ी फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियों में से एक ITC Limited के दाम में दिसंबर तिमाही में 23.09 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वित्तीय वर्ष 2023 (Financial Year 2023) में कंपनी का इंटिग्रेटेड नेट प्रॉफिट 5,070.09 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी.

ऑपरेटिंग इनकम में भी बढ़ोतरी 

आईटीसी ने इस वित्त वर्ष में कुल 5,070.09 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, लेकिन पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 4,118.80 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम में भी 3.56 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. आईटीसी की ऑपरेटिंग इनकम बढ़कर 19,020.65 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 18,365.80 करोड़ रुपये रही थी.

Advertisment

Titan: नतीजों के बाद बना बाजार का बादशाह, अभी 3050 रु भी पार करेगा झुनझुनवाला का शेयर, क्‍या खरीदेंगे आप

कुल खर्च में आई कमी  

ITC द्वारा शेयर बाजार लिस्टिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी के कुल खर्च में भी कमी आई है. पिछली तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 3.29 फीसदी घटकर 12,772.27 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 13,207.28 करोड़ रुपये था.

Adani Enterprises 35% टूटा, कई में लगा लोअर सर्किट, NSE ने बढ़ाई निगरानी, Dow Jones ने उठाया बड़ा कदम

शेयरों में दिख रही बढ़त 

1 फरवरी को सदन में केंद्रीय बजट 2023 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिगरेट पर 16 फीसदी टैक्स बढ़ाने का ऐलान किया था. चूंकि आईटीसी देश की सबसे बड़ी सिगरेट बनाने वाली कंपनी है, इसलिए माना जा रहा था कि इसका असर इसके शेयरों पर पड़ सकता है, लेकिन हुआ ठीक इसके उलट. बजट के बाद कंपनी के शेयरों में उछाल आया है. कंपनी के शेयर में 2 फरवरी को भी तेजी देखी गई थी. आज भी बीएसई पर आईटीसी लिमिटेड का शेयर 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 380.50 रुपये पर बंद हुआ.

Stock Market Nse Nifty Itc Ltd Itc