scorecardresearch

ITC के शेयरों में 8 फीसदी का उछाल, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- आखिर! वो दिन आ ही गया

गुरुवार को ITC के शेयर 8 फीसदी से भी ज्यादा उछल कर 232 रुपये पर पहुंच गए. गुरुवार पौने दस बजे इसके शेयर 7.98 फीसदी बढ़ कर 232 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

गुरुवार को ITC के शेयर 8 फीसदी से भी ज्यादा उछल कर 232 रुपये पर पहुंच गए. गुरुवार पौने दस बजे इसके शेयर 7.98 फीसदी बढ़ कर 232 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
ITC के शेयरों में 8 फीसदी का उछाल, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- आखिर! वो दिन आ ही गया

आईटीसी के शेयरों में एक ही दिन में 8 फीसदी का उछाल

सोशल मीडिया में ITC के शेयरों में लगातार गिरावट को लेकर पिछले कुछ दिनों से खूब मीम चले रहे थे. अब एक बार फिर इसका दौर तेज हो गया है. लेकिन इस बार मीम ITC के शेयरों में अचानक उछाल को लेकर हैं. गुरुवार को ITC के शेयर 7 फीसदी से भी ज्यादा उछल कर 232 रुपये पर पहुंच गए. गुरुवार पौने दस बजे इसके शेयर 7.98 फीसदी बढ़ कर 232 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

Advertisment

सोशल मीडिया पर छाया रहा ITC के शेयरों में उछाल

निवेशकों ने सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर ITC के शेयरों में इस उछाल का खूब जश्न मनाया . विश्लेषकों के मुताबिक यह कहना मुश्किल है कि आईटीसी (ITC) के शेयरों में अचानक यह तेज उछाल क्यों आया. लेकिन कुछ खबरों में कहा गया है कि कंपनी में अगले महीने री-स्ट्रक्चरिंग का ऐलान हो सकता है. शायद इस वजह से इसके शेयरों में उछाल दिख सकता है.

ट्रेडिंग कम्यूनिटी में लंबे समय तक कंपनियों की अलग-अलग यूनिट्स को डी-मर्ज करने की मांग होती रही है. खास कर वो यूनिट, जो ज्यादा कैश खर्च कर रही हैं. कंपनी शेयर बायबैक या प्रबंधन को लेकर कुछ नए फैसलों का ऐलान कर सकती है. शेयरों में बढ़ोतरी इस वजह से भी हो सकती है. एक सप्ताह पहले ही फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन ने अपनी एक खबर में कहा था कि आईटीसी के शेयर बढ़ सकते हैं.

इस FMCG कंपनी के शेयरों में कमाई का जबरदस्त मौका, जानें नामी ब्रोकरेज फर्म ने कितने का रखा टारगेट

आईटीसी पर बुलिश हैं ज्यादातर एनालिस्ट

फंड मैनेजर से लेकर रिटेल निवेशकों के बीच आईटीसी के शेयरों पर बहस तेज है. कुछ का मानना है कि कंपनी के एफएमसीजी बिजनेस के मार्जिन में गिरावट और होटल यूनिट के घाटे से इसके शेयरों में गिरावट आ रही है. जबकि कुछ का कहना है कि आईटीसी सोया हुआ शेर है. आगे इसके शेयरों में भारी बढ़त दिख सकती है. ज्यादातर विश्लेषक आईटीसी को लेकर बुलिश हैं.

पिछले दिनों कुछ विश्लेषकों ने इस शेयर में बढ़त का अनुमान जताया था. गुरुवार को यह अनुमान सही साबित हुआ. इसके शेयर शुरुआती कारोबार में ही 8 फीसदी चढ़ गए. 14 लार्ज ट्रेड में कंपनी 56.8 लाख शेयरों का कारोबार हुआ. इनमें 17 लाख शेयरों का ट्रेड एक ही सिंगल कारोबार में हुआ. ये डील 218.2 रुपये से लेकर 232.4 रुपये प्रति शेयर के बीच हुए. कुल मिलाकर 128.5 करोड़ के मूल्य के शेयरों का कारोबार हुआ.

Bse Sensex Nse Itc Ltd Itc