scorecardresearch

ITC: लंबे समय से 230-240 रु की रेंज में फंसा है दिग्गज FMCG स्टॉक, 245 रु का लेवल टूटा तो आएगी तेजी, ऐसे बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटेजी

ITC के नतीजे कई पैरामीटर्स पर उम्मीद से बेहतर रहे हैं. उसके बाद भी शेयर रेंजबाउंड है. वैसे ITC का शेयर लंबे समय से रेंजबाउंड दिख रहा है, लेकिन आगे इसमें ब्रेकआउट की उम्मीद है.

ITC के नतीजे कई पैरामीटर्स पर उम्मीद से बेहतर रहे हैं. उसके बाद भी शेयर रेंजबाउंड है. वैसे ITC का शेयर लंबे समय से रेंजबाउंड दिख रहा है, लेकिन आगे इसमें ब्रेकआउट की उम्मीद है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
ITC: लंबे समय से 230-240 रु की रेंज में फंसा है दिग्गज FMCG स्टॉक, 245 रु का लेवल टूटा तो आएगी तेजी, ऐसे बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटेजी

तिमाही नतीजे बेहतर रहने के बाद भी ITC के शेयरों में कुछ खास एक्शन नहीं देखने को मिल रहा है. (image: pixabay)

ITC Stock Strategy: तिमाही नतीजे बेहतर रहने के बाद भी ITC के शेयरों में कुछ खास एक्शन नहीं देखने को मिल रहा है. स्टॉक अपने गुरूवार के बंद भाव 234 रुपये के आस पास ही ट्रेड करता दिख रहा है. हालांकि एक्सपर्ट मान रहे हैं कि कंपनी के नतीजे कई पैरामीटर्स पर उम्मीद से बेहतर रहे हैं. उसके बाद भी शेयर रेंजबाउंड है. वैसे ITC का शेयर लंबे समय से रेंजबाउंड दिख रहा है, लेकिन आगे इसमें ब्रेकआउट की उम्मीद है. कंपनी के सिगरेट बिजनेस और FMCG बिजनेस में ग्रोथ रही है. सरकार ने बजट में सिगरेट पर इस बार कोई टैक्स नहीं लगाया है. वहीं इनफ्लेशन के चलते सिगरेट की कीमतें बढ़ सकती हैं. इन सबका फायदा मिलेगा. अगले कुछ दिन शेयर के लिए 245 रुपये का लेवल अहम होगा. अगर यह ब्रेक हुआ तो शेयर 300 रुपये तक का लेवल दिखा सकता है.

240-245 का लेवल एक क्रिटिकल सप्लाई जोन

Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि ITC के लिए टेक्निकली 240-245 का लेवल एक क्रिटिकल सप्लाई जोन है, जबकि 228 के लेवल का 100-DMA एक इमेडिएट सपोर्ट है. इसके नीचे 221 के लेवल पर अहम सपोर्ट जोन दिख रहा है. शेयर के लिए 210-200 का लेवल लंबे समय से मजबूत बेस बना हुआ है. अगर शेयर इसके नीचे जाता है तो इसमें कमजोरी बढ़ सकती है. वहीं अपसाइड में अगर यह 245 रुपये का लेवल ब्रेक करने में सफल रहता है तो यह 265/300 रुपये का लेवल आगे दिखा सकता है.

Advertisment

उनका कहना है कि कंपनी के नतीजे बेहतर रहे हैं. अगर अर्निंग की बात करें तो यह कई पैरामीटर्स पर उम्मीद से बेहतर रहा है. लेकिन उसके बाद भी शेयर में कोई खास हलचल नहीं देखने को मिली है. वैसे भी यह लंबे समय से रेंजबाउंड रहा है. बजट की बात करें तो सरकार ने सिगरेट प्राइस पर किसी तरह का टैक्स नहीं बढ़ाया है. यह कंपनी के लिए बड़ा पॉजिटिव ट्रिगर है.

क्यों शेयर में दिख सकती है ग्रोथ

ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज का भी मानना है कि ITC के लिए दिसंबर तिमाही बेहतर रही है. हर सेग्मेंट में प्रदर्शन बेहतर रहा है. ब्रोकरेज ने शेयर में ADD की सलाह दी है और टारगेट करंट प्राइस 234 रुपये की तुलना में 260 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि एक्सपेक्टेशन आफ वेल्यू का फायदा स्टॉक को मिल सकता है. वहीं जिस तरह से महंगाई बए़ी है, सिगरेट की कीमतों में इजाफा होने की उम्मीद है. सरकार ने सिगरेट पर कोई टैक्स नहीं बढ़ाया है तो इसका फायदा भी मिलेगा. कंपनी के FMCG बिजनेस में भी ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं होटल बिजनेस का आउटलुक भी बेहतर है. कंपनी सिगरेट बिजनेस में मार्केट शेयर बढ़ा सकती है.

नतीजे एक नजर में

ITC का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 12.7 फीसदी बढ़कर 4156.20 करोड़ रुपए रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3687.88 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. सिगरेट से लेकर होटल तक के कारोबार करने वाली ITC को इस दौरान 18,365 करोड़ रुपए की आय हुई है. कंपनी ने मौजूदा फिस्कल ईयर में कंपनी ने 5.25 रुपए प्रति शेयर का देने का एलान किया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Itc Ltd Itc Stock Market Fmcg Cigarette Stock Market Investment