scorecardresearch

Stocks to Watch : आज ITC, Sun Pharma, Paytm, Adani Ports, Trent समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Hindustan Petroleum, Amber Enterprises India, Natco Pharma, short term stocks idea, axis securities short term picks

Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 23 मई 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Image : Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज यानी 23 मई 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में ITC, Sun Pharma, Paytm, Adani Ports, Trent, Deepak Fertilizers, JSW Steel, BEL, NTPC, Honasa Consumer, Metro Brands, Grasim Industries, Container Corporation, Gujarat State Petronet, Ashok Leyland, Glenmark Pharma, Ashoka Buildcon, Balkrishna Industries, BEML, Indigo Paints, JK Cement, Narayana Hrudayalaya, HealthCare Global Enterprises जैसे शेयर शामिल हैं.

JSW Steel सहित इनके नतीजे आज

आज 23 मई 2025 को जिन कंपनियों के नतीजे आएंगे, उनमें JSW Steel, Ashok Leyland, Glenmark Pharma, Ashoka Buildcon, Balkrishna Industries, BEML, Cello World,  Finolex Industries, Narayana Hrudayalaya, और West Coast Paper Mills शामिल हैं. 

Advertisment

NTPC के नतीजे 24 मई को 

कल 24 मई को NTPC, Allcargo Logistics, Chambal Breweries & Distilleries, HealthCare Global Enterprises, IFGL Refractories, Indigo Paints, Jagran Prakashan, JK Cement, Kolte-Patil Developers, and Rainbow Children's Medicare के नतीजे जारी होंगे. 

Trent, BEL

टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली ट्रेंट और सार्वजनिक क्षेत्र की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में नेस्ले इंडिया और इंडसइंड बैंक की जगह लेंगी. बीएसई ने एक बयान में कहा कि ये बदलाव 23 जून को कारोबार की शुरुआत से लागू होंगे. इस फेरबदल से मानक सूचकांक की संरचना में बदलाव हुआ है, जिसमें पुनर्गठन के तहत ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को शामिल किया गया है.

ITC 

कंपनी का चालू व्यवसायों से मुनाफा 0.8% बढ़कर 4,874.7 करोड़ रुपये हुआ, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 4,837.5 करोड़ रुपये था. कुल मुनाफा (बंद व्यवसायों सहित) 19,561.6 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 5,020.2 करोड़ रुपये था. एक्‍सेप्‍शनल गेन्‍स 15,179.4 करोड़ रुपये रहा. रेवेन्‍यू 9.6% बढ़कर 17,248.2 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA 2.5% बढ़कर 5,986.4 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी बोर्ड ने 7.85 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है.

Sun Pharmaceutical

कंपनी का मुनाफा 19% घटकर 2,153.9 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,658.7 करोड़ रुपये था. रेवेन्‍यू 8.1% बढ़कर 12,958.8 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 11,982.9 करोड़ रुपये था. एक्‍सेप्‍शनल लॉस 361.7 करोड़ रुपये रहा. टैक्स खर्च 634.4% बढ़कर 1,093.7 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने 5.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. 

Paytm

पेटीएम ने पने पश्चिम एशिया कारोबार के लिए रमन कुमार को तत्काल प्रभाव से सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की. कंपनी ने एक बयान में कहा कि कुमार यूएई और पश्चिम एशिया में पेटीएम के विस्तार और विकास का नेतृत्व करेंगे, स्थानीय बाजार के अनुरूप डिजिटल भुगतान समाधान बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. 

Adani Ports

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) के निदेशक मंडल ने पूंजीगत व्यय व मौजूदा कर्ज के पुनर्वित्तपोषण के लिए निजी नियोजन के आधार पर डिबेंचर जारी कर 6,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अडानी ग्रुप की इकाई एपीएसईजेड, भारत में बंदरगाह विकसित और उसका संचालन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. 

Deepak Fertilizers

दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन लि. (डीएफपीसीएल) का मुनाफा वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 20.74 फीसदी बढ़कर 277.66 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 229.96 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कुल आय 26 फीसदी बढ़कर 2,716.99 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,158.56 करोड़ रुपये थी.

stocks to watch stocks in news Stocks in Focus Today Stocks In Focus