/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/03/HOvYNIlctKHUd5RlY3bj.jpg)
ITC Stock Price : आईटीसी के शेयर में 2 फीसदी गिरावट है और यह 477 रुपये से टूटकर 463 रुपये पर आ गया है. (Pixabay)
Cigarettes-Tobacco Players Stock Price : आज 3 दिसंबर 2024 के कारोबार में डाइवर्सिफाइड बिजनेस ग्रुप आईटीसी, वीएसटी इंडस्ट्रीज और गॉडफ्रे फिलिप्स जैसे टोबैको प्लेयर्स के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि सिगरेट व तंबाकू और कोल्ड ड्रिंक जैसी हानिकारक वस्तुओं पर जीएसटी यानी टैक्स की दरों को 28 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी किया जा सकता है. जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित मंत्री-समूह ने इसकी सिफारिश की है. प्रपोजल का मतलब है कि तंबाकू और संबंधित उत्पादों के लिए एक नया 35 फीसदी जीएसटी रेट स्लैब बनाया जा सकता है, जैसा कि जीओएम ने सिफारिश की है.
किस शेयर में कितनी गिरावट
ITC : आईटीसी प्रमुख टोबैको प्लेयर है. कंपनी के शेयर में 2 फीसदी गिरावट है और यह 477 रुपये से टूटकर 463 रुपये पर आ गया है.
Godfrey Phillips : गॉडफ्रे फिलिप्स का शेयर आज करीब 3 फीसदी टूटकर 5578.75 रुपये पर आ गया, जबकि सोमवार को यह 5757 रुपये पर बंद हुआ था.
VST Industries : वीएसटी इंडस्ट्रीज का शेयर आज करीब 1 फीसदी टूटकर 318 रुपये पर आ गया, जबकि सोमवार को यह 323 रुपये पर बंद हुआ था.
Indian Wood Products : इंडियन वुड प्रोडक्ट्स का शेयर आज 5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 54 रुपये पर आग या, जबकि सोमवार को यह 59 रुपये पर बंद हुआ था.
माना जा रहा है कि सिगरेट पर अधिक टैक्स से कंपनियों के लिए सिगरेट वॉल्यूम में भारी गिरावट आएगी. इससे उपभोक्ता अपनी जेबें कसेंगे, जिससे बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है.
21 दिसंबर को निर्णय लेगी परिषद
एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मंत्री-समूह (जीओएम) की बैठक में लिए गए फैसलों पर जीएसटी परिषद 21 दिसंबर 2024 को अंतिम फैसला करेगी. मंत्री-समूह जीएसटी परिषद को कुल मिलाकर 148 वस्तुओं पर टैक्स दरों में बदलाव का प्रस्ताव देगा. अधिकारी ने कहा कि मंत्री-समूह ने तंबाकू और उससे बने उत्पादों के अलावा एयरेटेड पेय पदार्थों (कोल्ड ड्रिंक) पर 35 फीसदी की विशेष दर लगाने पर सहमति जताई है. अधिकारी ने कहा कि 5, 12, 18 और 28 फीसदी की चार-स्तरीय टैक्स स्लैब जारी रहेगी और जीओएम द्वारा 35 फीसदी की नई दर प्रस्तावित की गई है.
बनेगी 35 फीसदी की स्लैब
वर्तमान में, जीएसटी एक चार-स्तरीय कर संरचना है जिसमें 5, 12, 18 और 28 फीसदी के टैक्स स्लैब हैं. प्रपोजल का मतलब है कि तंबाकू और संबंधित उत्पादों के लिए एक नया 35 फीसदी जीएसटी रेट स्लैब बनाया जा सकता है, जैसा कि जीओएम ने सिफारिश की है. इस बीच जीएसटी मुआवजा उपकर पर गठित जीओएम ने अपनी रिपोर्ट जमा करने के लिए जीएसटी परिषद से लगभग 6 महीने का और समय दिये जाने की मांग करने का फैसला किया है. समूह को 31 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट जीएसटी परिषद को सौंपनी थी.