/financial-express-hindi/media/media_files/3uxRWn55eZitsokVjzuf.jpg)
Ixigo GMP : आईपीओ का आज दूसरा दिन है और इसे लेकर ग्रे मार्केट में हलचल देखने को मिल रही है. (Pixabay)
Ixigo IPO Subscription/GMP : ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म इक्सिगो (Ixigo IPO) को ऑपरेट करने वाली कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (Le Travenues Technology) के आईपीओ को आज दूसरे दिन निवेशकों की ओर से ठीक ठाक रिस्पांस मिल रहा है. आज दूसरे दिन दोपहर 3 बजे तक यह आईपीओ करीब 5 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. वहीं ग्रे मार्केट में भी इसे लेकर क्रेज बना हुआ है जो बेहतर लिस्टिंग गेंस का संकेत है. इसमें निवेशक 12 जून तक निवेश कर सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट भी इस आईपीओ में पैसे लगाने की सलाह दे रहे हैं.
740 करोड़ का है आईपीओ (Ixigo IPO Size)
कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 88 से 93 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ का साइज 740.10 करोड़ रुपये है. आईपीओ में करीब 120 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी जारी किए जाएंगे. जबकि 620.10 करोड़ का ओएफएस है. यानी ओएफएस के जरिए 66,677,674 शेयरों की बिक्री प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स द्वारा की जाएगी. कंपनी ने एंकर इंस्वेस्टर्स से लगभग 333 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.
अब तक 4.82 गुना सब्सक्राइब (Ixigo IPO Subscription)
इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 0.46 गुना यानी 46 फीसदी भरा है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 9.63 गुना यानी 963 फीसदी भरा है. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए इसमें 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 10.67 गुना यानी 1067 फीसदी भरा है. ओवरआल यह 4.82 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.
Ixigo IPO GMP
Ixigo आईपीओ का आज दूसरा दिन है और इसे लेकर ग्रे मार्केट में हलचल देखने को मिल रही है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 25 रुपये के प्रीमियम पर है. अईपीओ के अपर प्राइस बेंड 93 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 27 फीसदी है.
क्या है एक्सपर्ट और ब्रोकरेज का व्यू
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने सब्सक्राइब (Subscribe Ixigo IPO) रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Ixigo एक ओटीए प्लेटफॉर्म है, जो भारतीय यात्रियों को रेल, हवाई, बसों और होटलों में अपनी यात्राओं की योजना बनाने, बुक करने और मैनेज करने के लिए एंपावर करने पर फोकस है. वित्त वर्ष 2023 में ऑपरेशन से आने वाले रेवेन्यू के मामले में यह भारत में दूसरा सबसे बड़ा ओटीए है. इसका लक्ष्य यूजर्स को बेहतर अनुभव देते हुए कस्टमर सेंट्रिक ट्रैवल कंपनी बनना है. कंपनी अभी P/E के 154 मल्टीपल पर वैल्यूड है, जबकि मार्केट-कैप/सेल्स पर इसका वैल्यू वित्त वर्ष 2023 की अर्निंग के आधार पर अपने पियर्स की तुलना में इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद 7.2 गुना है. इसलिए Ixigo के पास बिजनेस में विस्तार की भरूपर गुंजाइश है.
ब्रोकरेज हाउस SMIFS ने सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि एलटीटी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2021 और वित्त वर्ष 2023 के बीच ऑपरेशन से आने वाले रेवेन्यू में 92.29 फीसदी का उल्लेखनीय सीएजीआर हासिल किया, जो कि बढ़ती GTV से प्रेरित है. यह वित्त वर्ष 2021 में 21,532.97 मिलियन रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 74,524.30 मिलियन रुपये हो गया. रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 में 5,012.50 मिलियन तक पहुंच गया. ट्रेनों, फ्लाइट, बसों और होटलों में एलटीटी की डाइवर्सिफाइड ऑफरिंग एक्सपेंडिंग इंडियन ऑनलाइन ट्रैवल बाजार को भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं, जिसके वित्त वर्ष 2023 में 1239 बिलियन रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2028 तक 2802 बिलियन रुपये होने का अनुमान है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)