/financial-express-hindi/media/post_banners/3V1yRvfuEWZzo7j5OJMq.jpg)
ग्लोबल लेवल पर ऐसे कई फैक्टर हैं, जिससे शॉर्ट टर्म में बाजार के वोलेटाइल रहने की आशंका है. (File)
Short Term Stocks Idea: शेयर बाजार में अनिश्चितता का दौर जारी है. ग्लोबल लेवल पर ऐसे कई फैक्टर हैं, जिससे शॉर्ट टर्म में बाजार के वोलेटाइल बने रहने की आशंका है. हालांकि इस बीच टेक्निकल चार्ट पर कुछ शेयरों में ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें से कुछ शेयर अपने लंबे कंसोलिडेशन फेज से निकलकर बाहर आए हैं. अब टेक्निकल चार्ट पर इनमें बुलिश टेंड देखने को मिल रहा है. अगर आप शॉर्ट टर्म में ऐसे कुछ शेयरों की तलाश में हैं जो बेहतर रिटर्न दे सकें तो इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है, जिनमें J Kumar Infra, Shipping Corporation Of India, Praj Ind, Seshasayee Paper and Boards शामिल हैं.
J Kumar Infraprojects
CMP: 199 रु
Buy Range: 194-190 रु
Stop loss: 183 रु
Upside: 9%-15%
वीकली चार्ट पर शेयर ने क्लोजिंग बेसिस पर 6-7 महीने का कंसोलिडेशन रेंज (190-150) का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. यह बॉइंग मोमेंटम 20, 50 और 100 डे SMA से देखने को मिला है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. और नियर टर्म में तेजी बनती दिख रही है. शेयर अगले कुछ दिनों में 210-220 रुपये तक पहुंच सकता है.
Seshasayee Paper and Boards
CMP: 204 रु
Buy Range: 200-195 रु
Stop loss: 184 रु
Upside: 10%–15%
डेली चार्ट पर क्लोजिंग बेसिस पर शेयर 8-9 महीने के मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन से बाहर आया है. शेयर में बुल्स की मजबूती से वापसी होती दिख रही है. यह बॉइंग मोमेंटम इसके 200 डे SMA (172) से देखने को मिला है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर नियर टर्म में 218-228 रुपये का भाव दिखा सकता है.
Praj Industries
CMP: 429 रु
Buy Range: 429-421 रु
Stop loss: 396 रु
Upside: 9%–14%
डेली चार्ट पर शेयर ने 440 के लेवल पर राउंडिंग बॉटम पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार ट्रेड कर रहा है. जिससे इसमें बुलिश ट्रेंड देखने को मिल रहा है. शेयर में ब्रेकआउट बढ़े वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. अगले कुछ हफ्तों में शेयर 465-485 का लेवल दिखा सकता है.
Shipping Corporation Of India
CMP: 134 रु
Buy Range: 133-129 रु
Stop loss: 122 रु
Upside: 12%–17%
डेली चाट्र पर शेयर ने अपना मल्टीपल रेजिस्टेंस लेवल (132) का क्लोजिंग बेसिस पर ब्रेकआउट किया है. शेयर में ब्रेकआउट बढ़े वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर ने अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA को रीकैप्चर किया है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. अगले कुछ हफ्तों में शेयर 147-153 का लेवल दिखा सकता है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us