scorecardresearch

Hot Stocks: कुछ दिनों में ही मिल सकता है 22% तक रिटर्न, निवेश के लिए एक्सपर्ट ने चुने ये 3 स्टॉक

HDFC ट्विंस और हैवीवेट IT शेयरों में बिकवाली के चलते निफ्टी में गिरावट देखने को मिली है. बीते 2 दिनों की बड़ी गिरावट के बाद निफ्टी अपने 200-डीएमए से नीचे फिसल गया है.

HDFC ट्विंस और हैवीवेट IT शेयरों में बिकवाली के चलते निफ्टी में गिरावट देखने को मिली है. बीते 2 दिनों की बड़ी गिरावट के बाद निफ्टी अपने 200-डीएमए से नीचे फिसल गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Hot Stocks: कुछ दिनों में ही मिल सकता है 22% तक रिटर्न, निवेश के लिए एक्सपर्ट ने चुने ये 3 स्टॉक

बेहतर फंडामेंटल के चलते कुछ शेयर बेहद शॉर्ट टर्म में हाई रिटर्न देने को तैयार है. (image: pixabay)

Short Term Stocks Idea: पिछले कुछ दिनों से बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है. पिछले हफ्ते कमजोर क्लोजिंग के बाद इस हफ्ते बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स में जहां 2000 अंकों के करीब गिरावट रही, वहीं निफ्टी भी अपने 200-डीएमए से नीचे फिसल गया है. बाजार में कई ऐसे फैक्टर हैं, जिससे आगे भी वोलेटिलिटी बने रहने की उम्मीद है. एक्सपर्ट भी शॉर्ट टर्म करेक्शन से इनकार नहीं कर रहे हैं. हालांकि इस बीच बेहतर फंडामेंटल के चलते कुछ शेयर बेहद शॉर्ट टर्म में हाई रिटर्न देने को तैयार है. Swastika Investmart के रिसर्च हेड संतोष मीना ने ऐसे कुछ शेयरों की जानकारी दी है. इनमें Jash Engineering, Southern Petrochemicals और Jamna Auto जैसे शेयर शामिल हैं.

16900-16800 का लेवल डिमांड जोन

संतोष मीना का कहना है कि HDFC ट्विंस और हैवीवेट IT शेयरों में बिकवाली के चलते निफ्टी में गिरावट देखने को मिली है. 2 दिनों की बड़ी गिरावट के बाद निफ्टी अपने 200-डीएमए से नीचे फिसल गया है जो चिंता का कारण है. हालांकि निफ्टी के लिए 16900-16800 का लेवल एक महत्वपूर्ण डिमांड जोन है. क्योंकि 16900 का लेवल प्रीवियस रैली का 50% रिट्रेसमेंट है. जबकि 16800 का लेवल निफ्टी के लिए हॉरिजोंटल सपोर्ट लेवल है. डेरिवेटिव डेटा भी एक ओवरसोल्ड मार्केट का संकेत दे रहा है. अगर निफ्टी 16900-16800 के लेवल को होल्ड करने में कामयाब होता है तो हम बाउंसबैक की उम्मीद कर सकते हैं, जहां 17150-17300 इमेउिएट सप्लाई जोन होगा. जबकि 17500 एक प्रमुख रेजिस्टेंस है.

बैंक निफ्टी भी 200-डीएमए से नीचे

Advertisment

उनका कहना है कि बैंक निफ्टी भी 200-डीएमए से नीचे फिसल गया है, हालांकि 36000 एक साइकोलॉजिकल सपोर्ट लेवल है. इससे नीचे आने पर इंडेक्स 35000 के लेवल तक कमजोर हो सकता है. जबकि ऊपर की ओर 36700-37000 इमेडिएट सप्लाई जोन है, जबकि 37500 का लेवल अगला रेजिस्टेंस है. उनका कहना है कि एफआईआई की बिकवाली, एनर्जी की बढ़ती कीमतें, जियोपॉलिटिकल टेंशन और यूएस बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी बाजार के लिए प्रमुख चिंताएं हैं.

Jash Engineering Ltd

रेटिंग: BUY
CMP: 700 रु
SL: 620 रु
TGT: 850 रु (+22%)

यह काउंटर मजबूत बुलिश मोमेंटम में है. जहां यह 9 महीने के कंसोलिडेशन के ब्रेकआउट के बाद इस मोमेंटम को फिर से शुरू कर रहा है. यह ब्रेकआउट एक बड़ी तेजी वाली कैंडलस्टिक और हाई वॉल्यूम के साथ आया है, जो एक फेश एक्सपेंशन फेज की शुरुआत का संकेत है. ऊपर की ओर शेयर के लिए 850 रुपये इमेडिएट टारगेट है, जबकि आने वाले महीनों में यह 4 अंकों में बढ़ सकता है. डाउनसाइड की बात करें तो 620 का ब्रेकआउट लेवल इमेउिएट सपोर्ट लेवल के रूप में काम करेगा.

Southern Petrochemicals

रेटिंग: BUY
CMP: 80.25 रु
SL: 73.5 रु
TGT: 94 रु (+17%)

यह काउंटर हायर हाई और हायर लो के फॉर्मेशन के साथ एक क्लासिकल अपट्रेंड में है, जहां यह अपने अपट्रेंड को फिर से शुरू करने के लिए एक मामूली पुलबैक के बाद अपने 20-डीएमए से बाउंसबैक कर रहा है. वीकली टाइमफ्रेम पर एक बुलिश कप और हैंडल फॉर्मेशन का ब्रेकआउट हुआ है. ज्यादातर मोमेंटम इंडीकेटर्स करंट स्ट्रेंथ का सपोर्ट करने के लिए सकारात्मक रूप से तैयार हैं.

Jamna Auto

रेटिंग: BUY
CMP: 107.3 रु
SL: 101 रु
TGT: 121 रु (+13%)

यह काउंटर निफ्टी ऑटो इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, जहां इसने अपने 200-डीएमए पर एक मजबूत बेस बनाया है. अब यह अपने सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है. 52-सप्ताह के हाई की ओर बढ़ने के लिए इसमें डेली चार्ट पर बुलिश इनवर्स हेड एंड सोल्जर फॉर्मेशन का ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Equity Stock Market Investment Investment Goals Investment Portfolio