/financial-express-hindi/media/post_banners/Y4JSNfFWYPLdyDwNxJsQ.jpg)
Jet Airways operator certificate renewed : DGCA ने बंद पड़ी एयरलाइन जेट एयरवेज के ऑपरेटर सर्टिफिकेट का नवीनीकरण कर दिया है. (File Photo : Reuters)
Jet Airways operator certificate renewed by DGCA: कभी देश की नंबर वन प्राइवेट एयरलाइन रही जेट एयरवेज एक बार फिर से उड़ान भर सकती है. ये संकेत एयरलाइन के दिवालिया होने के बाद उसके रिवाइवल के लिए सफल बोली लगाने वाले जालान-कैलरॉक कंसोर्टियम (Jalan-Kalrock Consortium) की तरफ से सोमवार को दी गई ताजा जानकारी से मिल रहे हैं. JKC ने बताया है कि डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने जेट एयरवेज के ऑपरेटर सर्टिफिकेट का नवीनीकरण (renewal) कर दिया है. कंसोर्टियम ने यह भी बताया है कि उसने जेट एयरवेज को फिर से शुरू करने और एक सफल एयरलाइन बनाने के लिए नई रणनीति भी तैयार कर ली है.
एविएशन रेगुलेटर को भी जेट एयरवेज के रिवाइवल पर भरोसा : JKC
सोमवार को जारी इस बयान में कहा गया है, “जेट एयरवेज के सफल रिजोल्यूशन एप्लीकेंट जालान-कैलरॉक कंसोर्टियम ने 28 जुलाई 2023 को डीजीसीए से एयरपोर्ट ऑपरेटर सर्टिफिकेट (ADC) सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है. इससे भारत की सबसे पसंदीदा एयरलाइन रह चुकी जेट एयरवेज को फिर से शुरू करने के लिए JKC की प्रतिबद्धता और मजबूत हुई है. साथ ही इससे यह भी पता चलता है कि भारत के एविएशन रेगुलेटर को भी जेट एयरवेज के रिवाइवल पर भरोसा है.”
कंसोर्टियम ने पिछले सप्ताह ही जतिंदरपाल सिंह ढिल्लों को जेट एयरवेज का एकाउंटेबल मैनेजर (accountable manager) नियुक्त करने का एलान किया है. इससे पहले जुलाई की शुरुआत में एयरलाइन में दो नए पूर्णकालिक निदेशक (whole-time directors) और एक गैर-कार्यकारी निदेशक (non-executive director) भी नियुक्त किए जा चुके हैं. इन सभी नियुक्तियों को जेट एयरवेज के रिवाइवल की कोशिशों से जोड़कर देखा जा रहा है.
Also read : Harley Davidson X440 की 3 अगस्त से नहीं कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग, क्या है वजह?
1993 में शुरू हुई थी जेट एयरवेज
1993 में लॉन्च की गई जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में दिवालिया घोषित किए जाने के लिए एप्लीकेशन दिया था. दिवालिया घोषित किए जाने की प्रक्रिया के अंत में बंद पड़ी जेट एयरवेज के रिवाइवल के लिए JKC का प्रस्ताव विनिंग बिडर (winning bidder) के तौर पर मंजूर हुआ. जेट एयरवेज को ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिलने की घोषणा के बाद सोमवार को जेट एयरवेज के शेयर की कीमतों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली. दिन के शुरुआती कारोबार में ही कंपनी के शेयरों की कीमत 5 फीसदी की उछाल के साथ 50.80 रुपये तक चली गई.