/financial-express-hindi/media/post_banners/vigsPbmjj7zGlLEYcTOO.jpg)
Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 4 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Jio Financial Services, Coal India, Maruti Suzuki, Tata Motors, Kotak Mahindra Bank, Hero Motocorp, Avanti Feeds, TVS Motors, Ashok Leyland, Vedanta, Biocon, Infosys, Paytm, Zomato जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Jio Financial Services
देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने मुकेश अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस ग्रुप की अलग हुई नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज यूनिट जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर के लिए सर्किट सीमा को मौजूदा के 5 फीसदी से संशोधित कर 20 फीसदी कर दिया है. बीएसई द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, नई सर्किट सीमा सोमवार 4 सितंबर से लागू होगी. इस कदम से यह सुनिश्चित होगा कि एक सत्र में कंपनी के शेयर के भाव में एक निश्चित सीमा से अधिक का उतार-चढ़ाव नहीं आए. इसके अलावा बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यह शेयर अगले सप्ताह ‘ट्रेड-टू-ट्रेड’ खंड से बाहर हो जाएगा.
2023: इस साल स्मॉलकैप का दिखा दम, 70 से अधिक शेयरों ने 100% से ज्यादा दिया रिटर्न, क्या है इसकी वजह
Coal India
कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन अगस्त में 13 फीसदी बढ़कर 5.23 करोड़ टन रहा. पिछले साल अगस्त में उसका उत्पादन 4.62 करोड़ टन रहा था. कंपनी ने एक बयान में कहा कि अगस्त में आपूर्ति 15.3 फीसदी बढ़कर 5.9 करोड़ टन हो गई, जो पिछले साल अगस्त में 5.12 करोड़ टन थी. सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला खनन कंपनी ने बताया कि उसने चालू वित्त वर्ष में अब तक सालाना आधार पर 11.1 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 28.15 करोड़ टन उत्पादन किया.
Maruti Suzuki
देश की लीडिंग वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी ने अगस्त में 1,89,082 वाहनों की थोक बिक्री की जो अब तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री है. इसके पीछे एसयूवी खंड में जोरदार बिक्री की अहम भूमिका रही है. मारुति के ग्रैंड विटारा, ब्रेजा और जिम्नी जैसे एसयूवी मॉडलों का बिक्री आंकड़ा वित्त वर्ष के पहले 5 महीनों में शानदार रहा है. इसके दम पर मारुति अप्रैल-अगस्त अवधि में घरेलू एसयूवी खंड में लीडिंग पोजिशन पर पहुंच गई. कंपनी की थोक बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 1.89 लाख हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 1,65,173 इकाइयों की बिक्री की थी.
Tata Motors
देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर मामूली रूप से घटकर 78,010 इकाई रही. कंपनी ने अगस्त 2022 में 78,843 इकाइयां बेची थीं. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी की घरेलू बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर मामूली गिरावट के साथ 76,261 इकाई रही. अगस्त 2022 में यह 76,479 इकाई थी. कंपनी के घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 3.5 फीसदी घटकर 45,513 इकाई रही.
Kotak Mahindra Bank
कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक एवं प्रवर्तक उदय कोटक ने बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया. बैंक ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है. कोटक ने रिजर्व बैंक द्वारा तय समयसीमा से तीन महीने पहले अपना इस्तीफा दिया. उनके पास बैंक में 26 फीसदी हिस्सेदारी है. कोटक महिंद्रा बैंक ने बताया कि संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपक गुप्ता 31 दिसंबर तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की जिम्मेदारी निभाएंगे.