/financial-express-hindi/media/post_banners/cHLtq6EhHSWsUMhdFK6L.jpg)
Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 1 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Jio Financial Services, IDBI Bank, ZEE Entertainment, Nestle India, Adani Group Stocks, Ashok Leyland, Aeroflex Industries, Torrent Pharma, Cipla, Container Corporation of India, Genus Power Infrastructures, Punjab National Bank, India Pesticides, Navneet Education, Sula Vineyards, Five Star Business Finance जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Jio Financial Services
रिलायंस ग्रुप की नई लिस्टेड कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) को 1 सितंबर से शेयर बाजार बीएसई के मानक सूचकांक सेंसेक्स समेत सभी सूचकांकों से हटा दिया जाएगा. बीएसई ने कहा कि JFSL को 1 सितंबर को कारोबार शुरू होने के पहले बीएसई के सभी सूचकांकों से अलग कर दिया जाएगा. वित्तीय सेवा फर्म JFSL 21 अगस्त को बीएसई के साथ एनएसई पर भी लिस्ट हुई थी.
IDBI Bank, ZEE Entertainment
राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने निजी क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक की याचिका पर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड को नोटिस जारी कर उसे 2 सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. आईडीबीआई बैंक ने अपनी याचिका में एनसीएलटी के 19 मई के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें जी लिमिटेड के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने की याचिका को खारिज कर दिया गया था.
Nestle India
नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सुरेश नारायण ने कहा कि बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार के उपायों के बावजूद खाने के सामान की महंगाई चिंता का कारण बनी हुई है. उन्होंने कहा कि दीर्घकालीन प्रभाव के लिये जिंसों के दाम में उतार-चढ़ाव पर नजर रखने की जरूरत है. नारायणन ने कहा कि अब मानसून में 30 फीसदी की कमी की बात साफ है. इस कारण बुवाई अच्छी होने के बावजूद खरीफ फसल पर असर पड़ सकता है.
Adani Group Stocks
जांच रिपोर्ट मंच ‘ऑर्गेनाइजड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट’ (ओसीसीआरपी) के अडानी ग्रुप पर गड़बड़ी का आरोप लगाने के बाद समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में गरूवार को गिरावट आई. मंच ने आरोप लगाया है कि अरबपति गौतम अडानी के प्रवर्तक परिवार के भागीदारों द्वारा प्रबंधित मॉरीशस स्थित ‘अस्पष्ट’ निवेश फंड्स के माध्यम से सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाले समूह के शेयरों में करोड़ों डॉलर का निवेश किया गया था. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है. आज भी शेयरों पर नजर रहेगी.
Ashok Leyland
अशोक लेलैंड ने अपने ग्राहकों को वाहन कर्ज की सुविधा प्रदान करने के लिए सीएसबी बैंक लिमिटेड के साथ साझेदारी की है. अशोक लेलैंड ने बयान में कहा कि दोनों कंपनियों ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इससे उन्हें ग्राहकों को कर्ज की सुविधा प्रदान करने में मदद मिलेगी.
Aeroflex Industries
एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर गुरूवार को अपने आईपीओ प्राइस 108 रुपये के मुकाबले करीब 83 फीसदी की बढ़त के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुए. वहीं करीब 51 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए. आज भी कंपनी के शेयर पर नजर रहेगी.