/financial-express-hindi/media/post_banners/Octxu7HwPtGeLkXOYWtb.jpeg)
T3 Patanjali Store
/financial-express-hindi/media/post_attachments/cnkz8Ouu5b6aFgTYWHi4.jpeg)
देश में मौजूद सभी हवाई अड्डों पर जल्द ही पतंजलि (Patanjali) स्टोर्स उपलब्ध होंगे. एयरपोर्ट्स पर पतंजलि स्टोर का यह रिटेल नेटवर्क JHS Svendgaard रिटेल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है. पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने Financial Express Online को बताया कि इस दिशा में नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर बुधवार को 1000 वर्ग फुट में फैले पतंजलि स्टोर का उद्घाटन किया जाएगा.
JHS Svendgaard रिटेल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने पतंजलि आयुर्वेद के साथ एक पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत पूरे भारत में मौजूद हवाई अड्डों पर पतंजलि स्टोर खोले जाएंगे. JHS Svendgaard रिटेल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, JHS Svendgaard लैबोरेटरीज लिमिटेड की सब्सिडियरी है. इस वेंचर के तहत नई दिल्ली, चंडीगढ़ और रायपुर हवाई अड्डों पर तो 4 पतंजलि स्टोर खुल भी चुके हैं. कोलकाता, बेंगलुरु और मुंबई हवाई अड्डों पर तीन नए स्टोर खोलने की भी योजना है.
टर्मिनल 3 पर खुलने वाला स्टोर होगा सबसे बड़ा
जारी किए गए एक बयान के मुताबिक, नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर खुलने वाला स्टोर पतंजलि का पांचवां और अब तक का सबसे बड़ा एयरपोर्ट रिटेल स्टोर होगा. इसे योग गुरू बाबा रामदेव लॉन्च करेंगे. नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी इस मौके पर मुख्य अतिथि होंगे.
LIC हाउसिंग फाइनेंस का नहीं हो रहा विलय, अफवाहों पर भारतीय जीवन बीमा निगम ने किया स्पष्ट
आयुर्वेद को पूरी दुनिया में बढ़ावा देने की कोशिश
JHS Svendgaard लैबोरेटरीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल नंदा ने कहा कि इस पार्टनरशिप के जरिए हम सभी भारतीय एयरपोर्ट्स पर पतंजलि स्टोर्स के नेटवर्क को विकसित कर रहे हैं. यह भारतीय गेटवेज को लक्षित कर और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सभी यात्रियों तक पतंजलि ब्रांड की पहुंच विकसित कर भारतीय आयुर्वेद को पूरी दुनिया में बढ़ावा देने की हमारी कोशिश है. नंदा ने आगे कहा कि दंत कांति जैसे ओरल केयर प्रॉडक्ट्स से पंतजलि ने देश में काफी अच्छी ग्रोथ दर्ज हासिल की है. हम उनके विजन का हिस्सा बनने पर उत्साहित हैं और इस ब्रांड को वैश्विक मौजूदगी हासिल कराने के लिए प्रमोट कर रहे हैं.