scorecardresearch

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला के निवेश की खबर से इस रीयल एस्टेट कंपनी में तेजी, शेयरों ने छू लिया अपर सर्किट

Jhunjhunwala News: अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला द्वारा एक कंपनी के फंड जुटाने के कार्यक्रम में हिस्सा लेने की जानकारी सामने आने के बाद उसके शेयरों में 5 फीसदी की उछाल देखने को मिली.

Jhunjhunwala News: अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला द्वारा एक कंपनी के फंड जुटाने के कार्यक्रम में हिस्सा लेने की जानकारी सामने आने के बाद उसके शेयरों में 5 फीसदी की उछाल देखने को मिली.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Jhunjhunwala News big bull Rakesh Jhunjhunwala to participate in this company fundraising multibagger stock zooms 5 percent

झुनझुनवाला की डीबी रियल्टी में 2.06 फीसदी हिस्सेदारी है. (Image- Reuters)

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) द्वारा एक कंपनी के फंड जुटाने के कार्यक्रम में हिस्सा लेने की जानकारी सामने आने के बाद उसके शेयरों में 5 फीसदी की उछाल देखने को मिली. रीयल एस्टेट कंपनी डीबी रियल्टी (DB Realty) के फंड रेज में गैर-प्रमोटर इंवेस्टर्स के रूप में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला भी शामिल हैं.
रीयल एस्टेट कंपनी ने बुधवार 9 फरवरी को रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि 5 करोड़ वारंट के इश्यूएंस के जरिए पैसे जुटाने के लिए बोर्ड ने मंजूरी दी है. इसके चलते आज डीबी रियल्टी के भाव 52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव को पार कर अपर सर्किट लिमिट को छू दिया. बुधवार को यह एनएसई पर 115.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है.

Technology for MSMEs: InstaBIZ ऐप के लिए ICICI Bank में खाता होना जरूरी नहीं, इस तरीके से मिलेगी सुविधा, बढ़ जाएगी कारोबारी सहूलियत

इक्विटी शेयरों में बदले जा सकेंगे वारंट

Advertisment

कंपनी 5 करोड़ वारंट नॉन-प्रमोटर्स को इश्यू करेगी जबकि पिछले हफ्ते कंपनी ने ऐलान किया था कि प्रमोटर ग्रुप व पिनेकल इंवेस्टमेंट्स को 7.7 करोड़ वारंट जारी किए जाएंगे. इस प्रकार इन वारंट के जरिए मुंबई की इस रीयल एस्टेट कंपनी में 1575 करोड़ रुपये का निवेश आएगा. कंपनी नए निवेशकों में हर एक को एक-एक करोड़ वारंट जारी आवंटित करेगी यानी कि राकेश झुनझुनवाला की वेंचर कैपिटल कंपनी RARE Investments, रेखा झुनझुनवाला, अभय चंदक और आदित्य चंदक को एक-एक करोड़ वारंट मिलेंगे. केआईएफएस डीलर्स व लोटस फैमिली को 25-25 लाख वारंट मिलेंगे. ये वारंट इक्विटी शेयरों में बदले जा सकेंगे.

Jhunjhunwala Portfolio: नतीजों के बाद गिरकर संभला Escorts, क्या करें निवेश? बिग बुल ने Q3 में बढ़ाई थी हिस्सेदारी

गोदरेज प्रॉपर्टी की डील वापस होने के बाद आया कार्यक्रम

ट्रांजैक्शन के बाद प्रमोटर्स की कंपनी में 54.08 फीसदी, पिनेकल इंवेस्टमेंट्स की 17.97 फीसदी, नए निवेशकों की 9.98 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग करीब 18 फीसदी की रहेगी. अभी झुनझुनवाला की डीबी रियल्टी में 2.06 फीसदी हिस्सेदारी है. फंड जुटाने का यह कार्यक्रम गोदरेज प्रॉपर्टीज का सौदा वापस लेने के बाद सामने आया है. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने डीबी रियल्टी में 10 फीसदी हिस्सेदारी के बदले में 400 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा था. हालांकि गोदरेज प्रॉपर्टीज ने डील को यह कहकर वापस ले लिया कि शेयरधारकों व माइनरिटी इंवेस्टर्स ने इसे लेकर चिंता जताई थी.

(Article: Aakriti Bhalla)

Stock Market Stock Markets Db Realty Rakesh Jhunjhunwala