/financial-express-hindi/media/post_banners/aVtWJFDpuOQHiCNJnYak.jpg)
Jhunjhunwala Portfolio: भारत के वॉरेन बफे (Warren Buffett) कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल दिग्गज स्टॉक एप्टेक (Aptech) ने इस साल अब तक उन्हें करीब 121 करोड़ रुपये का झटका दिया है. एप्टेक वोकेशनल ट्रेनिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली एक भारतीय कंपनी है. एनएसई पर यह शुक्रवार को 302.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था और इस साल 2022 में यह करीब 29.26 फीसदी यानी 125.30 रुपये कमजोर हुआ है. पिछले एक महीने में यह 16.19 फीसदी कमजोर हुआ है लेकिन एक साल में यह 38 फीसदी मजबूत हुआ है. बिग बुल राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की इस कंपनी में 23.4 फीसदी हिस्सेदारी है.
एक साल में 38 फीसदी मजबूत
एप्टेक के शेयर पिछले इस साल कमजोर हुए हैं लेकिन एक साल की बात करें तो यह एनएसई पर करीब 38.06 फीसदी यानी 83.50 रुपये मजबूत हुआ है. एनएसई पर यह 12 जनवरी 2022 को 52 हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई 448 रुपये पर पहुंचा था जबकि 52 हफ्ते के निचले स्तर की बात करें तो पिछले साल 31 मार्च 2021 को 184 रुपये के भाव तक फिसल गया था. चालू वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में प्रमोटर्स ने इसमें अपनी होल्डिंग कम की और इनकी हिस्सेदारी एप्टेक में 48.37 फीसदी से घटकर 47.78 फीसदी रह गई.
झुनझुनवाला की Aptech में 23.43 फीसदी होल्डिंग
एप्टेक में बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की 12.34 फीसदी हिस्सेदारी है और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 11.09 फीसदी हिस्सेदारी है. इस प्रकार इन दोनों की एप्टेक में 23.43 फीसदी हिस्सेदारी है. इनके पास कंपनी के 96,68,840 करोड़ शेयर हैं. इस साल इसके भाव करीब 29.26 फीसदी कमजोर हुए हैं और शेयरहोल्डिंग के हिसाब से इस गिरावट से दोनों को करीब 121.15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. दोनों की एप्टेक में अभी 290.05 करोड़ रुपये की होल्डिंग है. पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2021 में झुनझुनवाला ने इस कंपनी में 0.30 फीसदी होल्डिंग कम की थी.
(Input: Trendlyne, NSE)