scorecardresearch

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला का इन कंपनियों में बना रहा भरोसा, पिछली तिमाही में नहीं बेचे एक भी शेयर

Jhunjhunwala Portfolio: यहां ऐसी कंपनियों के बारे में जानकारी दी जा रही है जिसमें मार्च 2022 तिमाही में झुनझुनवाला ने न तो हिस्सेदारी कम की और न ही बढ़ाई.

Jhunjhunwala Portfolio: यहां ऐसी कंपनियों के बारे में जानकारी दी जा रही है जिसमें मार्च 2022 तिमाही में झुनझुनवाला ने न तो हिस्सेदारी कम की और न ही बढ़ाई.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
Jhunjhunwala Portfolio india own warren buffett big bull rakesh jhunjhunwala hold these stocks

झुनझुनवाला खुद के और अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के नाम से शेयरों में पैसे लगाते हैं. (Image- Reuters)

Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को भारत का वॉरेन बफेट माना जाता है. झुनझुनवाला खुद के और अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के नाम से शेयरों में पैसे लगाते हैं. ट्रेंडलाइन पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स के पोर्टफोलियों में 34 स्टॉक्स हैं जिसकी कुल वैल्यू करीब 32 हजार करोड़ रुपये है. उनके पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें रहती हैं कि उन्होंने किस कंपनी के शेयर खरीदे हैं तो किस कंपनी के बेच दिए हैं. यहां ऐसी कंपनियों के बारे में जानकारी दी जा रही है जिनकी मार्च 2022 तिमाही का शेयरहोल्डिंग पैटर्न उपलब्ध है और मार्च 2022 तिमाही में झुनझुनवाला ने न तो हिस्सेदारी कम की और न ही बढ़ाई.

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला ने इस सरकारी कंपनी के शेयरों की भारी बिकवाली, 1% से नीचे आई शेयरहोल्डिंग, अपने पोर्टफोलियो में कर लें चेक

इन कंपनियों में हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं

Advertisment
कंपनी होल्डिंगहोल्डिंग वैल्यूशेयर प्राइस
अनंत राज 3.4%61 करोड़ रुपये60.95 रुपये
एग्रोटेक फूड्स 8.2%170.3 करोड़ रुपये846.00 रुपये
ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज 4.6%11.8 करोड़ रुपये66.80 रुपये
डीबी रियल्टी 2.1%48.2 करोड़ रुपये96.50 रुपये
एडेलवेइस फाइनेंशियल सर्विसेज 1.6%98.1 करोड़ रुपये64.80 रुपये
फेडरल बैंक 3.7%725 करोड़ रुपये95.80 रुपये
फोर्टिस हेल्थकेयर4.2%876.7 करोड़ रुपये277.20 रुपये
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज7.6%125.3 करोड़ रुपये69.45 रुपये
मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन 1.2%49.2 करोड़ रुपये110.00 रुपये
नेशनल एलुमिनियम कंपनी 1.4%287.9 करोड़ रुपये115.35 रुपये
एनसीसी 12.8%549.5 करोड़ रुपये70.45 रुपये
ओरिएंट सीमेंट 1.2%37.7 करोड़ रुपये150.80 रुपये
प्रोजोन इंटू प्रॉपर्टीज 2.1%8.7 करोड़ रुपये27.60 रुपये
रैलिस इंडिया 9.8%483.7 करोड़ रुपये252.95 रुपये
टाटा कम्यूनिकेशंस 1.1%379.6 करोड़ रुपये1,237.00 रुपये
टाटा मोटर्स 1.2%1722.5 करोड़ रुपये438.80 रुपये
वीए टेक वाबाग8.0%152.3 करोड़ रुपये304.55 रुपये
बिलकेयर8.5%15.3 करोड़ रुपये76.85 रुपये
डिशमैन कार्बोजेन एम्किस 3.2%91.1 करोड़ रुपये182.00 रुपये
नजारा टेक 10.1%507.6 करोड़ रुपये1,546.95 रुपये
जुबिलैंट इंग्रेविया4.7%388.3 करोड़ रुपये516.10 रुपये
स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी 17.5%6945 करोड़ रुपये689.30 रुपये
मेट्रो ब्रांड्स 14.4%2222.7 करोड़ रुपये566.65 रुपये
(इनपुट: ट्रेंडलाइन) (शेयर भाव एनएसई पर शुक्रवार 22 अप्रैल के हैं)
Warren Buffett Rakesh Jhunjhunwala