scorecardresearch

Star Health: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का ये शेयर दे सकता है 44% रिटर्न, भारी डिस्‍काउंट पर खरीदने का मौका

Star Health and Allied Insurance Company के शेयर में इस साल अबतक 20 फीसदी गिरावट आ चुकी है. वहीं यह अपने हाई 940 रुपये से करीब 36 फीसदी डिस्‍काउंट पर है.

Star Health and Allied Insurance Company के शेयर में इस साल अबतक 20 फीसदी गिरावट आ चुकी है. वहीं यह अपने हाई 940 रुपये से करीब 36 फीसदी डिस्‍काउंट पर है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Star Health: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का ये शेयर दे सकता है 44% रिटर्न, भारी डिस्‍काउंट पर खरीदने का मौका

राकेश झुनझुनवाला के पास Star Health and Allied Insurance Company में 17.4 फीसदी हिस्‍सेदारी है. (file Photo)

Star Health and Allied Insurance Company Share Price: शेयर बाजार एक बार फिर अपने रिकॉर्ड हाई के करीब बढ़ रहा है. पिछले कुछ महीनों में बाजार में जो रिकवरी आई है, उसमें कई शेयरों में अच्‍छी खासी रैली देखने को मिली. इस दौरान कई क्‍वालिटी शेयरों का वैल्‍युएशन भी महंगा हो गया है. आप अगर निवेश के लिए किसी बेहतर वैल्‍युएशन वाले शेयर की तलाश में हैं तो अच्‍छा मौका है. राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के शेयर स्‍टार हेल्‍थ (Star Health and Allied Insurance Company) पर नजर रख सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस ने इसमें बड़े टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस से भी अच्‍छे खासे डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है.

Star Health पर क्‍यों बुलिश

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल ने Star Health में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 860 रुपये रखा है. करंट प्राइस 600 रुपये के लिहाज से इसमें 44 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. मैनेजमेंट ने FY23 के लिए क्‍लेम रेश्‍यो गाइडेंस 63-65 फीसदी रखा है. जबकि कंबाइंड रेश्‍यो (CoR) गाइडेंस 93-95 फीसदी रखा है. कंपनी का H1FY23 परफॉर्मेंस कुछ कमजोर रहा, लेकिन प्राइसिंग एक्‍शन, क्‍लेम घटने से आगे ग्रोथ की उम्‍मीद है. मैनेजमेंट को FY24 में प्रीमियम ग्रोथ 20-22 फीसदी रहने का अनुमान है. कंपनी का फोकस रिटेल और SME पर बढ़ रहा है. ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने भी शेयर में 850 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.

रिकॉर्ड हाई से 36 फीसदी छूट पर शेयर

Advertisment

शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो चेक करें तो Star Health and Allied Insurance Company की 17.4 फीसदी हिस्‍सेदारी उनके पास है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 100,753,935 शेयर हैं, जिनकी मौजूदा वैल्‍यू 6,321.8 करोड़ रुपये है. बता दें कि उनका पोर्टफोलियो अब वाइफ रेखा झुनझुनवाला संभाल रही हैं. उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 17,870,977 शेयर हैं, यानी करीब 3.1 फीसदी हिस्‍सेदारी.

शेयर में इस साल अबतक 20 फीसदी गिरावट आ चुकी है. वहीं यह अपने हाई 940 रुपये से करीब 36 फीसदी डिस्‍काउंट पर है. आईपीओ प्राइस 900 रुपये से भी यह 30 फीसदी कमजोर हुआ है. कंपनी का आईपीओ 10 दिसंबर 2021 को आया था.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Stock Market Star Health Rakesh Jhunjhunwala Ipo