scorecardresearch

Stock Tips: मेटल शेयर JSL आपके पैसे डबल करने की रखता है ताकत, क्या लगाएंगे दांव? ब्रोकरेज ने दिया हाई टारगेट

बाजार में मौजूदा समय में भले ही भारी उतार चढ़ाव बना हुआ है, लेकिन कुछ शेयरों के फंडामेंटल मजबूत हुए हैं. ये आने वाले दिनों में निवेशकों को हाई रिटर्न दे सकते हैं.

बाजार में मौजूदा समय में भले ही भारी उतार चढ़ाव बना हुआ है, लेकिन कुछ शेयरों के फंडामेंटल मजबूत हुए हैं. ये आने वाले दिनों में निवेशकों को हाई रिटर्न दे सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Tips: मेटल शेयर JSL आपके पैसे डबल करने की रखता है ताकत, क्या लगाएंगे दांव? ब्रोकरेज ने दिया हाई टारगेट

कमजोर बाजार में भी कुछ क्वालिटी शेयर हाई रिटर्न देने को तैयार हैं. (image: pixabay)

Jindal Stainless Stock Price: बाजार में मौजूदा समय में भले ही भारी उतार चढ़ाव बना हुआ है, लेकिन कुछ शेयरों के फंडामेंटल मजबूत हुए हैं. ये आने वाले दिनों में निवेशकों को हाई रिटर्न दे सकते हैं. इन्हीं में एक है मेटल सेक्टर का दमदार शेयर Jindal Stainless (JSL) यानी जिंदल स्टेनलेस. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज शेयर को लेकर बुलिश है और टारगेट प्राइस में भारी बढ़ोतरी की है. ब्रोकरेज हाउस का अनुमान है कि यह शेयर अपने मौजूदा भाव से करीब करीब डबल रिटर्न दे सकता है.

इस साल आ चुकी है 46% गिरावट

Jindal Stainless के शेयरों में इस साल भारी गिरावट देखने को मिली है. यह शेयर 1 जनवरी से अबतक करीब 46 फीसदी कमजोर हो चुका है. इस दौरान शेयर का भाव 196 रुपये से करीब 104 रुपये के आस पास आ चुका है. वहीं 1 साल के हाई 224 रुपये से यह यह शेयर 54 फीसदी टूट चुका है. यानी 1 साल के हाई से अब यह आधे भाव पर आ गया है. फिलहाल इस करेक्शन के बाद शेयर का वैल्युएशन आकर्षक हुआ है.

एक्सपोर्ट मेनटेन रखने का टारगेट

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए 200 रुपये का टारगेट देते हुए खरीदारी की सलाह दी है. पहले ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 120 रुपये का टारगेट दिया था. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि एक्सपोर्ट ड्यूटी के 15 फीसदी किए जाने के बाद भी कंपनी का लक्ष्य एक्सपोर्ट को 16,000tpm पर बनाए रखना है. पीक रन रेट 30,000tpm है. JUSL में ब्लास्ट फर्नेस कैपेक्स पर पुनर्विचार किया जा रहा है. वहीं JUSL का JSL में मर्जर पर भी विचार चल रहा है.

बिजनेस मॉडल मजबूत होने की उम्मीद

इन सभी डिसिजंस को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जल्द ही इन पर कोई खुलासा किया जा सकता है, जो शेयर के लिए पॉजिटिव होगा. मौजूदा एक्सपोर्ट रन रेट को देखते हुए और एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने के बाद, मैनेजमेंट को वॉल्यूम में 5-10 फीसदी कमी का अनुमान है. ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले दिनों में जब भी एक्सपोर्ट ड्यूटी घटेगी या हटेगी, कंपनी का बिजनेस मॉडल और मजबूत होगा. आने वाले दिनों में शेयर बेहतर रिटर्न दे सकता है. हालांकि ब्रोकरेज ने भी FY23E/FY24E के लिए वॉल्यूम और प्रॉफिटेबिलिटी का अनुमान घटाया है, लेकिन FY24E के लिए EBITDA के अनुमान को बनाए रखा है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.) 

Metal Stocks Jindal Stainless