/financial-express-hindi/media/media_files/TLRfpOgMAza2sfsPgoY2.jpg)
IPO News : जिनकुशल इंडस्ट्रीज और जैपफ्रेश ने अपने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है. Photograph: (Image: FE File)
IPO Alert : जिनकुशल इंडस्ट्रीज और जैपफ्रेश ने अपने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है. जिनकुशल इंडस्ट्रीज का आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा और 29 सितंबर को बंद होगा. जबकि जैपफ्रेश का आईपीओ 26 सितंबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 30 सितंबर को बंद होगा.
जिनकुशल इंडस्ट्रीज आईपीओ के बारे में
जिनकुशल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Jinkushal Industries IPO) आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 116 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी ने कहा कि उसने आईपीओ के लिए 115 से 121 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इसके अपर प्राइस बैंड पर कंपनी मूल्यांकन लगभग 464 करोड़ रुपये बैठता है. आईपीओ के तहत 86.36 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रवर्तक 9.6 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे.
प्राइस बैंड के मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी 116 करोड़ रुपये जुटाएगी. जेकेआईपीएल की योजना नए इश्यू से मिलने वाले फंड का उपयोग वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं के फाइनेंसिंग और सामान्य कंपनी कामकाम के लिए करेगी. छत्तीसगढ़ स्थित यह कंपनी वैश्विक बाजारों में नई/अनुकूलित और प्रयुक्त या नवीनीकृत निर्माण मशीनों के निर्यात व्यापार में लगी हुई है. यह हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर, मोटर ग्रेडर, बैकहो लोडर, सॉइल कॉम्पेक्टर, व्हील लोडर, बुलडोजर, क्रेन और डामर पेवर्स सहित निर्माण मशीनों के निर्यात व्यापार में विशेषज्ञता रखती .
जैपफ्रेश आईपीओ के बारे में
ऑमनीचैनल मीट रिटेलर जैपफ्रेश का संचालन करने वाली कंपनी डीएसएम फ्रेश फूड लिमिटेड (DSM Fresh Food IPO) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 145 रुपये से 153 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसका आईपीओ 26 सितंबर को खुलकर 30 सितंबर को बंद होगा. वहीं एंकर (प्रमुख) निवेशक 25 सितंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे.
कंपनी का यह आईपीओ 59.06 लाख इक्विटी शेयरों का है, जिसका मूल्य अपर प्राइस बैंड पर अधिकतम 59.65 करोड़ रुपये तक होगा. आईपीओ से मिलने वाले फंड में से 25 करोड़ रुपये का उपयोग वर्किंग कैपिटल के लिए किया जाएगा. इस फंड का इस्तेमाल मार्केटिंग खर्च, कैपेक्स, अधिग्रहण एवं अन्य रणनीतिक पहलों के लिए भी किया जाएगा. साल 2015 में स्थापित डीएसएम फ्रेश फूड फ्रेश मीट और पकाने एवं खाने के लिए तैयार नॉन वेज प्रोडक्ट की प्रमुख रिटेल सेलर है.