scorecardresearch

Jio और Airtel के तेजी से बढ़े ग्राहक, लेकिन 16 लाख सब्सक्राइबर्स ने वोडाफोन आइडिया को कहा अलविदा

TRAI द्वारा गुरुवार को जारी डेटा के मुताबिक अप्रैल 2022 के दौरान Vodafone Idea को लगभग 15.7 लाख ग्राहकों ने अलविदा कह दिया.

TRAI द्वारा गुरुवार को जारी डेटा के मुताबिक अप्रैल 2022 के दौरान Vodafone Idea को लगभग 15.7 लाख ग्राहकों ने अलविदा कह दिया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Jio adds 16.8 lakh mobile subscribers in April

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अप्रैल महीने में 16.8 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं.

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अप्रैल महीने में 16.8 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं. इसके साथ ही जियो ने टेलिकॉम बाजार में अपनी पकड़ को और मजबूत कर लिया है. इसके अलावा, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की बात करें तो इसके ग्राहकों की संख्या में 8.1 लाख का इजाफा हुआ है. टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

TRAI द्वारा गुरुवार को जारी मंथली सब्सक्राइबर डेटा के मुताबिक अप्रैल 2022 के दौरान वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को लगभग 15.7 लाख ग्राहकों ने अलविदा कह दिया.

Advertisment

Apple MacBook Pro 2022 की प्री-बुकिंग 17 जून से शुरू, M2 चिप के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, कीमत समेत पूरी डिटेल

जियो के हुए कुल 40.5 करोड़ ग्राहक

आंकड़ों के अनुसार Jio ने 16.8 लाख नए यूज़र्स जोड़े हैं, जिससे उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 40.5 करोड़ हो गई है. भारती एयरटेल भी अप्रैल में शुद्ध लाभ में रही. कंपनी ने इस महीने 8.1 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़े. इन आंकड़ों के साथ अब एयरटेल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या भी बढ़कर 36.11 करोड़ हो गई है. वोडाफोन आइडिया की बात करें तो कंपनी ने अप्रैल महीने के दौरान 15.68 लाख ग्राहक गंवाए और जिससे इसके ग्राहकों की संख्या घटकर 25.9 करोड़ रह गई.

WhatsApp का नया फीचर, आप जिसे चाहेंगे वही चेक कर पाएगा प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन डिटेल

ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्या भी बढ़ी

ट्राई के आंकड़ों से पता चला है कि कुल मिलाकर अप्रैल 2022 के अंत में भारत के कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या मामूली बढ़ोतरी के साथ 114.3 करोड़ हो गई. अप्रैल के अंत में शहरी क्षेत्रों में वायरलेस सब्सक्रिप्शन घटकर 62.4 करोड़ हो गया, जबकि ग्रामीण बाजारों में सब्सक्रिप्शन 51.8 करोड़ तक पहुंच गया. ट्राई ने कहा, "शहरी वायरलेस सब्सक्रिप्शन की मंथली ग्रोथ रेट -0.07 फीसदी और ग्रामीण वायरलेस सब्सक्रिप्शन की मंथली ग्रोथ रेट 0.20 फीसदी थी." वहीं, मासिक आधार पर अप्रैल के अंत में कुल ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्या थोड़ी बढ़कर 78.87 करोड़ हो गई. टॉप 5 सर्विस प्रोवाइडर्स की बाजार हिस्सेदारी 98.4 प्रतिशत है. इन सर्विस प्रोवाइडर्स में रिलायंस जियो (41.1 करोड़), भारती एयरटेल (21.5 करोड़), वोडाफोन आइडिया (12.2 करोड़) शामिल हैं.

(इनपुट-पीटीआई)

Airtel Reliance Jio Bharti Airtel Vodafone