scorecardresearch

Jio Financial Services Listing: जियो फाइनेंशियल का शेयर 265 रुपये पर लिस्ट, दूसरी सबसे बड़ी NBFC के रूप में डेब्‍यू

Mukesh Ambani: पहले 10 दिन जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर टी-ग्रुप में ट्रेड करेगा. यानी 10 दिन स्टॉक में इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं होगी. इसमें दोनों तरफ 5 फीसदी की सर्किट लिमिट होगी.

Mukesh Ambani: पहले 10 दिन जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर टी-ग्रुप में ट्रेड करेगा. यानी 10 दिन स्टॉक में इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं होगी. इसमें दोनों तरफ 5 फीसदी की सर्किट लिमिट होगी.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Jio Financial Services News

Jio Financial Services: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की आज 21 अगस्त को लिस्टिंग हो रही है. (reuters)

Jio Financial Services Stock Price: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से हाल में अलग हुई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services) की आज 21 अगस्त को लिस्टिंग हो गई है. आज कंपनइी का शेयर बीएसई पर 265 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. हालांकि इंट्राडे में शेयर कमोर होकर 252 रुपये के भाव पर आ गया. 20 जुलाई को इस स्टॉक की प्री-लिस्टिंग कीमत 261.85 रुपये फिक्स हुई थी. बता दें कि 19 जुलाई को रिकॉर्ड डेट के आधार पर रिलायंस के शेयरहोल्डर्स को प्रत्येक शेयर पर जेएफएसएल का एक शेयर मिला था.

IPO 2023: इस साल लिस्टिंग के लिहाज से ये स्टॉक रहे बेस्ट, पहले ही दिन 100% तक मिला रिटर्न

दूसरी सबसे बड़ी NBFC के रूप में डेब्‍यू

Advertisment

रिलायंस इंडस्ट्रीज को कोई कंपनी 2 दशक बाद शेयर मार्केट में डेब्यू कर रही है. 1.65 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) ने 21 अगस्त को बजाज फाइनेंस के बाद दूसरी सबसे बड़ी लिस्‍टेड NBFC के रूप में शेयर बाजार में डेब्‍यू किया है. 18 अगस्त के क्‍लोजिंग प्राइस के अनुसार, बजाज फाइनेंस ने 4.15 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप का दावा किया, जबकि JFS के लिए विशेष प्री-ओपन के दौरान खोजे गए 261.85 रुपये प्राइस के बेस पर कंपनी का मार्केट कैप 1.6 लाख करोड़ रुपये है. वहीं आज लिस्टिंग भी इसी भाव के आस पास हुई है. अगर शेयर में आगे तेजी आती है तो मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ जाएगा.

जेएफएसएल की मार्केट वैल्यू बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट, एसबीआई कार्ड्स, श्रीराम फाइनेंस, मुत्थूट फाइनेंस और पेटीएम से भी ज्यादा होगी. ताजा शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कंपनी में प्रमोटर्स की 45.08 फीसदी हिस्सेदारी है. इसमें म्यूचुअल फंड्स की 6.27 फीसादी और विदेशी संस्थाओं की 26.44 फीसदी हिस्सेदारी है.

Pyramid Technoplast के IPO में ब्रोकरेज ने दी Avoid रेटिंग, लेकिन GMP पॉजिटिव, कंपनी के साथ क्‍या है Good और Bad

पहले 10 दिन इट्राडे ट्रेडिंग नहीं

पहले 10 दिन कंपनी का शेयर टी-ग्रुप में ट्रेड करेगा. इसका मतलब है कि स्टॉक में इंट्राडे ट्रेडिंग संभव नहीं होगी. साथ ही इसमें दोनों तरफ 5 फीसदी की सर्किट लिमिट होगी. यानी इससे शेयर में ज्यादा तेजी या गिरावट नहीं आएगी. बीएसई के एक नोटिस के मुताबिक यह शेयर अगले 10 कारोबारी दिनों के लिए ट्रेड फॉर ट्रेड सेगमेंट में रहेगा. कंपनी के पास पहले से मजबूत कस्टमर बेस है, इसलिए आगे चलकर उसके कस्टमर फाइनेंस और इंश्योरेंस सर्विसेज में फायदा होगा.

20 जुलाई को हुआ था डीमर्जर

20 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस ‘स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड’ का डीमर्जर हो गया था. डीमर्जर के बाद रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का नाम बदलकर ‘जियो फाइनेंशियल सर्विसेज’ (JFSL) हो गया. डीमर्जर के बाद 20 जुलाई को एक स्पेशल प्री-ओपन सेशन के दौरान जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक प्राइस 261.85 रुपये तय हुआ था. डीमर्जर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर होल्डर्स को हर एक शेयर के बदले जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के एक शेयर मिले थे. हालांकि इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 जुलाई तय की गई थी.

फाइनेंशियल सर्विसेज में ये कंपनियां

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का प्लान कंज्यूमर और मर्चेंट लैंडिंग बिजनेस शुरू करने का है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ज्यादातर फिनटेक से अलग होगी, क्योंकि इसके पास बड़ी मात्रा में डाटा तक पहुंच है. रिलायंस के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस में रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड, रिलायंस पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड, जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, रिलांयस रिटेल फाइनेंस लिमिटेट, जियो इंफॉर्मेशन एग्रीगेटर सर्विसेज लिमिटेड, और रिलायंस रिटेल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड का इन्वेस्टमेंट है.

Reliance Industries Ril Mukesh Ambani Nbfc