scorecardresearch

JFSL: जियो फाइनेंशियल के शेयरों में क्यों आई 15% तेजी? रिलायंस इंडस्ट्रीज भी आल टाइम हाई पर

RIL Stock Price: आज ट्रेडिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने भी अपना ऑलटाइम हाई बनाया. आज के कारोबार में शेयर 1 फीसदी मजबूत होकर 2989 रुपये पर पहुंच गया.

RIL Stock Price: आज ट्रेडिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने भी अपना ऑलटाइम हाई बनाया. आज के कारोबार में शेयर 1 फीसदी मजबूत होकर 2989 रुपये पर पहुंच गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Jio Financial Services Share Price

RIL M-Cap: आरआईएल का मार्केट कैप 20,22,534 करोड़ पहुंच गया. मार्केट कैप में यह देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है. (Reuters)

Jio Financial Services: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) फाइनेंशियल सर्विसेज आर्म जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services- JFSL) के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है. आज कारोबार में JFSL का शेयर करीब 15 फीसदी बढ़कर 347 रुपये के नए हाई पर पहुंच गया. इस साल की बात करें तो कंपनी के शेयर में 40 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ के पार चला गया है. वहीं इसकी पैरेंट कंपनी RIL का शेयर भी आज अपने आल टाइम हाई 2989 रुपये पर है. 

21 अगस्‍त 2023 को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का शेयर लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग डे पर भी शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा था और यह 251.75 रुपये पर बंद हुआ. जबकि इस स्टॉक की प्री-लिस्टिंग कीमत 261.85 रुपये फिक्स हुई थी. शेयर की 261.85 रुपये की कीमत पर इसका वैल्युएशन 1.65 लाख करोड़ माना गया था. आज यह 2 लाख करोड़ के पार है. अभी की बात करें तो बाजार में लिस्ट ऐसी 39 कंपनियां हैं, जिनका मार्केट कैप 2 लाख करोड़ के पार है.  

RIL भी रिकॉर्ड हाई पर

Advertisment

आज ट्रेडिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने भी अपना ऑलटाइम हाई बनाया. आज के कारोबार में शेयर 1 फीसदी मजबूत होकर 2989 रुपये पर पहुंच गया. जबकि गुरूवार को यह 2963 रुपये पर बंद हुआ था. इसी के साथ RIL का मार्केट कैपिटलाइजेशन 20,22,534 करोड़ पहुंच गया. मार्केट कैप के मामले में यह देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है. जिसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी और एसबीआई जैसे फर्म हैं. 

JFSL: म्यूचुअल फंड बिजनेस की प्लानिंग  

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के फाइनेंशियल आर्म JFSL ने पेटीएम वॉलेट के अधिग्रहण के लिए बातचीत का सुझाव देने वाली अफवाहों को खारिज कर दिया था. एक एक्सचेंज फाइलिंग में, कंपनी ने कहा कि ऐसी रिपोर्टें अटकलें थीं और स्पष्ट किया कि कोई बातचीत नहीं चल रही थी. जनवरी में, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक फाइनेंशियल मैनेजमेंट ने भारत में म्यूचुअल फंड व्यवसाय शुरू करने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के साथ दस्तावेज दाखिल किए थे.

Q3FY24 में, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 294 करोड़ रुपये रहा था. जबकि आपरेशन से आने वाला रेवेन्यू 414 करोड़ रहा. हालांकि दोनों में तिमाही आधार पर गिरावट रही थी. 

Reliance Industries Jio Financial Services