/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/Z7qCJe0J35DlKvf8tfT7.jpg)
Jio Financial Services: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर फाइनली आज की ट्रेडिंग में ग्रीन दिख रहा है. (twitter/bse)
Jio Financial Services Stock in Green: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की फाइनेंशियल सर्विसेज आर्म जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services- JFSL) का शेयर फाइनली आज की ट्रेडिंग में ग्रीन दिख रहा है. लगातार 4 ट्रेडिंग सेशन में 5 फीसदी के लोअर सर्किट के बाद आज के कारोबार में शेयर में 5 फीसदी के करीब तेजी है और यह 224 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. शेयर गुरूवार को 213 रुपये पर बंद हुआ था. फिलहाल शेयर में 5 फीसदी की तेजी के बाद जियो फाइनेंशियल का मार्केट कैप 1,39,772.25 करोड़ रुपये पर आ गया है. हालांकि यह वैल्युएशन के लिहाज से बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी NBFC है.
आज कैसी रही शेयर की चाल
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का स्टॉक आज सुबह 5 फीसदी गिरावट के साथ 203 रुपये के भाव पर खुला. लेकिन एक बड़ी ब्लॉक डील की खबर आने के बाद यह ग्रीन हो गया. वहीं इंट्राडे में करीब 5 फीसदी बढ़कर 224 रुपये पर पहुंच गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चार बंच ट्रेड में लगभग 64.6 मिलियन शेयरों का ट्रांजेक्शन हुआ है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, 24 अगस्त को लगभग 17.4 मिलियन शेयरों में भी एक्सचेंजों पर लेन देन हुआ. हालांकि डील के बॉयर्स और सेलर्स की जानकारी नहीं मिली है.
बता दें कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का स्टॉक 21 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट किया गया था. शेयर की लिस्टिंग कुछ प्रीमियम पर हुई, लेकिन कुछ देर बाद ही इसमें गिरावट आ गई. 20 जुलाई को इस स्टॉक की प्री-लिस्टिंग कीमत 261.85 रुपये फिक्स हुई थी. शेयर की 261.85 रुपये की कीमत पर इसका वैल्युएशन 1.65 लाख करोड़ माना गया था. 20 जुलाई को डीमर्जर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर होल्डर्स को हर एक शेयर के बदले जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के एक शेयर मिले थे. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 जुलाई तय की गई थी.
Stock Tips: सस्ते शेयर करेंगे बड़ा कमाल, 100 रुपये से कम कीमत वाले ये स्टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न
इंश्योरेंस बिजनेस से मिलेगा बूस्ट?
ब्रोकरेज हाउस CLSA की एक रिपोर्ट के मुताबिक मीडिया रिपोर्ट से संकेत मिल रहा है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) की लाइफ और जनरल इंश्योरेंस मैन्युफैक्चरिंग में प्रवेश करने की योजना है. कंपनी ने हर बिजनेस के लिए 10 बिलियन रुपये की पूंजी अलग रखी है. इंश्योरेंस मैन्युफैक्चरिंग(भारत में +55 खिलाड़ी) एक स्पेशलाइज्ड और रेगुलेटेड बिजनसे है और हर प्रोडक्ट का अपना विशिष्ट लाइफसाइकिल/अलग-अलग मॉडल है. यह देखना दिलचस्प होगा कि जियो फाइनेंशियल इंडस्ट्री में प्राइसिंग पर क्या प्रभाव डाल सकता है. ब्रोकरेज का मानना है कि अधिक से अधिक लाइफ कवर करना जियो के लिए एक प्रमुख फोकस एरिया हो सकता है. इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन एक अवसर पेश कर सकता है क्योंकि यह सिर्फ कुछ बड़े खिलाड़ियों (जैसे बैंक, एनबीएफसी, पीबी फिनटेक आदि) के प्रेजेंस के साथ एक फ्रैगमेंट सेग्मेंट बना हुआ है. जियो के पास पहले से ही एक है 17 से अधिक इंश्योरेंस पार्टनर्स के साथ ब्रोकिंग बिजनेस है और इस वजह से ब्रोकरेज का मानना है कि यह तेजी से बढ़ सकता है.