scorecardresearch

JFSL: मुकेश अंबानी की कंपनी को नहीं रास आ रही लिस्टिंग! लगातार तीसरे दिन 5% लोअर सर्किट, क्‍या है शेयर का भविष्‍य

Jio Financial Services: मीडिया रिपोर्ट से संकेत मिल रहा है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लाइफ और जनरल इंश्‍योरेंस मैन्‍युफैक्‍चरिंग में प्रवेश करने की योजना है.

Jio Financial Services: मीडिया रिपोर्ट से संकेत मिल रहा है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लाइफ और जनरल इंश्‍योरेंस मैन्‍युफैक्‍चरिंग में प्रवेश करने की योजना है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
JFSL News

Jio Financial Services Stock: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर में लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट लगा है. (file)

Jio Financial Services Stock Outlook: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) फाइनेंशियल सर्विसेज आर्म जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services- JFSL) का शेयर आज लिस्टिंग के बाद लगातार तीसरे दिन टूट गया है. शेयर में लगातार 3 दिन से लोअर सर्किट लग रहा है. आज 23 अगस्‍त को शेयर 5 फीसदी टूटकर 227 रुपये के भाव पर आ गया. इसके पहले 21 अगस्‍त को लिस्टिंग डे पर भी शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा था और यह 251.75 रुपये पर बंद हुआ. जबकि 22 अगस्‍त को 5 फीसदी टूटकर 239 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर में गिरावट के साथ ही जियो फाइनेंशियल का मार्केट कैप 1,44,378.38 करोड़ पर आ गया है. हालांकि यह वैल्युएशन के लिहाज से बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी NBFC है.

TVS Supply Chain Solutions: लो सब्‍सक्रिप्‍शन के बाद भी शेयर 5% प्रीमियम पर लिस्‍ट, क्‍या मुनाफा वसूली करने में है समझदारी

इंश्‍योरेंस बिजनेस से मिलेगा बूस्‍ट?

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस CLSA की एक रिपोर्ट के मुताबिक मीडिया रिपोर्ट से संकेत मिल रहा है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) की लाइफ और जनरल इंश्‍योरेंस मैन्‍युफैक्‍चरिंग में प्रवेश करने की योजना है. कंपनी ने हर बिजनेस के लिए 10 बिलियन रुपये की पूंजी अलग रखी है. इंश्‍योरेंस मैन्‍युफैक्‍चरिंग(भारत में +55 खिलाड़ी) एक स्‍पेशलाइज्‍ड और रेगुलेटेड बिजनसे है और हर प्रोडक्‍ट का अपना विशिष्ट लाइफसाइकिल/अलग-अलग मॉडल है. यह देखना दिलचस्प होगा कि जियो फाइनेंशियल इंडस्‍ट्री में प्राइसिंग पर क्या प्रभाव डाल सकता है. ब्रोकरेज का मानना ​​है कि अधिक से अधिक लाइफ कवर करना जियो के लिए एक प्रमुख फोकस एरिया हो सकता है. इंश्‍योरेंस डिस्‍ट्रीब्‍यूशन एक अवसर पेश कर सकता है क्योंकि यह सिर्फ कुछ बड़े खिलाड़ियों (जैसे बैंक, एनबीएफसी, पीबी फिनटेक आदि) के प्रेजेंस के साथ एक फ्रैगमेंट सेग्‍मेंट बना हुआ है. जियो के पास पहले से ही एक है 17 से अधिक इंश्‍योरेंस पार्टनर्स के साथ ब्रोकिंग बिजनेस है और इस वजह से ब्रोकरेज का मानना है कि यह तेजी से बढ़ सकता है.

Titan: टाटा ग्रुप के इस स्‍टॉक पर एक साथ कई ब्रोकरेज क्‍यों हुए लट्टू, 3580 रुपये तक का दे रहे हैं टारगेट

निवेशकों को क्‍या करना चाहिए

Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) की स्‍टॉक लिस्टिंग कमजोर तरीके से हुई और उसके बाद शेयर में गिरावट आई है. इसके पीछे एक बड़ा कारण यह है कि इसका डिस्‍कवर प्राइस उम्‍मीद से अधिक था. इसके अलावा, बिजनेस में बहुत ज्‍यादा क्‍लेरिटी की कमी के कारण शॉर्ट टर्म में शेयर को लेकर आउटलुक अनिश्चित है. बिजनेस डायरेक्‍शन और प्रॉफिटेबिलिटी को लेकर भी क्‍लेरिटी अभी आनी है. हालांकि कंपनी के पास आरआईएल का मजबूत बैकअप है और बड़ा नेटवर्क है, जिसके चलते लॉन्‍ग टर्म आउटलुक मजबूत है. इसलिए लंबी अवधि के निवेशकों के लिए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों को बनाए रखना बेहतर विकल्‍प है, जबकि शॉर्ट टर्म निवेशक फिलहाल इस शेयर से अभी दूर रह सकते हैं. आगामी रिलायंस एजीएम के दौरान जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की भविष्य की योजनाओं के बारे में ज्‍यादा क्‍लेरिटी आएगी.

261.85 रुपये थी प्री-लिस्टिंग कीमत

बता दें कि 20 जुलाई को इस स्टॉक की प्री-लिस्टिंग कीमत 261.85 रुपये फिक्स हुई थी. शेयर की 261.85 रुपये की कीमत पर इसका वैल्युएशन 1.65 लाख करोड़ माना गया था. वहीं आज जब शेयर टूटकर 251.75 रुपये पर आ गया तो इसका मार्केट कैप भी घटकर करीब 1.52 लाख करोड़ हो गया है. इस लिहाज से यह देश की तीसरी बड़ी NBFC है. इससे पहले 4.15 लाख करोड़ मार्केट कैप के साथ बजाज फाइनेंस और 2.32 लाख करोड़ के साथ बजाज फिनसर्व हैं. 20 जुलाई को डीमर्जर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर होल्डर्स को हर एक शेयर के बदले जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के एक शेयर मिले थे. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 जुलाई तय की गई थी.

इन कंपनियों से होगी टक्कर

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का प्लान कंज्यूमर और मर्चेंट लैंडिंग बिजनेस शुरू करने का है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ज्यादातर फिनटेक से अलग होगी, क्योंकि इसके पास बड़ी मात्रा में डाटा तक पहुंच है. रिलायंस के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस में रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड, रिलायंस पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड, जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, रिलांयस रिटेल फाइनेंस लिमिटेट, जियो इंफॉर्मेशन एग्रीगेटर सर्विसेज लिमिटेड, और रिलायंस रिटेल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड का इन्वेस्टमेंट है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Reliance Industries Ltd Reliance Jio Ril