/financial-express-hindi/media/media_files/DOT7T3qUE0Xcvo0jl8Pu.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 20 मार्च 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today: आज यानी 19 मार्च 2024 को कुछ शेयर (Stock in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Jio Financial, TCS, Tata Steel, DCB Bank, Vodafone Idea, Zomato, REC, Aurobindo Pharma, Aditya Birla Sun Life AMC, UltraTech Cement, Apollo Hospitals Enterprise जैसे शेयर शामिल हैं.
Jio Financial
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी जियो लीजिंग सर्विसेज लिमिटेड (जेएलएसएल) में 40 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस कंपनी का गठन चल संपत्ति गतिविधियों को पट्टे पर देने के लिए किया गया है. जियो फाइनेंशियल ने कहा कि कंपनी ने अपने व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए जेएलएसएल के 10 रुपये के चार करोड़ शेयरों को समान मूल्य पर 40 करोड़ रुपये की नकद राशि से खरीदा. कहा गया कि उपरोक्त लेनदेन के लिए किसी सरकारी या नियामकीय अनुमोदन की जरूरत नहीं थी.
TCS
अमेरिका में एक अग्रणी मिडवेस्ट क्षेत्रीय बैंक सेंट्रल बैंक, अपने कोर टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को अपडेट करने, इनोवेशन को बढ़ावा देने और ग्राहक संबंधों को मजबूत करने के लिए यूनिवर्सल फाइनेंशियल सॉल्यूशन, टीसीएस के बीएएनसीएस का उपयोग करेगा.
Tata Steel
टाटा स्टील डिबेंचर के जरिए 2,700 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी ने कहा कि बोर्ड की एक समिति ने डिबेंचर के जरिए 2,700 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने कहा कि निदेशकों की समिति (टाटा स्टील लिमिटेड के निदेशक मंडल द्वारा गठित) ने अपनी बैठक में एनसीडी के मुद्दे पर विचार किया और मंजूरी दे दी. एनसीडी के आवंटन की तारीख 27 मार्च है और इसकी मैच्योरिटी डेट 26 मार्च, 2027 है.
DCB Bank
भारतीय रिजर्व बैंक ने ‘अग्रिम पर ब्याज दर’ से संबंधित कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए डीसीबी बैंक और तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक पर जुर्माना लगाया है. रिजर्व बैंक ने बयान में कहा कि डीसीबी बैंक पर 63.6 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया गया है. एक अलग बयान में केंद्रीय बैंक ने बताया कि तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक पर ‘अग्रिम पर ब्याज दर’ और 'बड़े क्रेडिट पर सूचना के केंद्रीय भंडार' (सीआरआईएलसी) रिपोर्टिंग में संशोधन' पर जारी कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए 1.31 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
Vodafone Idea
मोबाइल टावर कंपनी एटीसी ने दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया की तरफ से जारी 1,440 करोड़ रुपये के डेट बॉन्ड को इक्विटी हिस्सेदारी में बदलने का विकल्प चुना है. वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसने एटीसी टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर को 1,600 करोड़ रुपये के वैकल्पिक परिवर्तनीय डिबेंचर (ओसीडी) 21 अक्टूबर, 2022 को जारी किए थे. ये बॉन्ड बकाया भुगतान के बदले 10 रुपये प्रति इक्विटी के रूपांतरण मूल्य पर इक्विटी शेयरों में बदले जा सकते हैं.
Zomato
खान-पान के उत्पादों की सप्लाई करने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने पूर्ण रूप से शुद्ध शाकाहारी माध्यम (प्योर वेज मोड) से खाने की आपूर्ति सेवा शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी ने यह सेवा पूर्ण रूप से शुद्ध शाकाहार अपनाने वाले ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखकर शुरू की है. उन्होंने नई सेवा को शुरू करने के लिए शाकाहारी ग्राहकों की प्रतिक्रिया का हवाला दिया.
REC
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आरईसी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 4.5 रुपये के तीसरे इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. इससे पहले कंपनी 2 इंटरिम डिविडेंड की घोषणा कर चुकी है. चालू वित्त वर्ष के लिए घोषित कुल इंटरिम डिविडेंड 6.5 रुपये प्रति शेयर है.